WWE में दिनभर की बड़ी खबरें: 3 नवंबर 2017

ट्रिपल एच ने ब्राइटन में हुए लाइव इवेंट में हिस्सा लेने के बाद फैंस को शुक्रिया कहा

Ad

ब्राइटन में सफल होने के बाद ट्विटर पर जाकर वहां के क्राउड को शुक्रिया कहा और साथ में यह भी कहा कि उन्हें वापस आकर काफी अच्छा लग रहा है। हंटर ने अपने ट्वीट के अंत में कहा कि अब लंदन में मिलते हैं।


सैमी जेन ने स्मैकडाउन लाइव में एक प्रशंसक के चेहरे पर अनाउंसर टेबल फेंका

प्रो रेसलिंग शो में हर कोई अपने पसंदीदा सीट की टिकट खरीदता है। कुछ लोग ब्लीचर्स में बैठना पसंद करते हैं ताकि वे पूरी रिंग को अच्छे से देख सकें, तो कुछ लोग रिंगसाइड के दाएं तरफ बैठना पसंद करते हैं और इसके लिए ज्यादा पैसे देना कोई बड़ी बात नहीं है। स्मैकडाउन लाइव में एक प्रशंसक जो रिंगसाइड सीट्स पर बैठा था, उसे पैसों से ज्यादा बड़ी कीमत चुकानी पड़ी जब सैमी जेन ने अनाउंसर टेबल की एक टुकड़ी को उसके चेहरे पर फेंक दिया।


अगले हफ्ते स्मैकडाउन लाइव में एजे स्टाइल्स के खिलाफ मैच रद्द होने के बाद रूसेव ने अपनी राय दी

शेन मैकमैहन

ने ट्विटर पर इस बात का एलान किया था कि अगले हफ्ते स्मैकडाउन लाइव में जिंदर महल अपनी चैंपियनशिप को एजे स्टाइल्स के खिलाफ डिफेंड करेंगे। हालांकि इस हफ्ते हुए शो के बाद इस बात का एलान हुआ था कि स्मैकडाउन लाइव की मेंस टीम में जगह बनाने के लिए रूसेव और एजे स्टाइल्स के बीच मैच होगा।


Survivor Series से पहले ब्रॉन स्ट्रोमैन ने स्मैकडाउन टीम को दी धमकी

इस हफ्ते के मंडे नाइट रॉ एपिसोड के बाद रॉ के जनरल मैनेजर कर्ट एंगल ने घोषणा करते हुए कहा कि ब्रॉन स्ट्रोमैन उनकी टीम के पहले सदस्य होंगे। इसके तुंरन्त बाद स्ट्रोमैन ने टीम स्मैकडाउन के लिए एक संदेश तैयार किया और उसे उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट किया। इस हफ्ते के मंडे नाइट रॉ पर रॉ की कमिश्नर स्टेफ़नी मैकमैहन ने वापसी करते हुए जनरल मैनेजर कर्ट एंगल को सर्वाइवर सीरीज पर होने वाले 5 ऑन 5 एलिमिनेशन मैच में रॉ टीम का कप्तान बनाया।


WWE सुपरस्टार ब्रॉन स्ट्रोमैन जल्द ही टाइटल के लिए मुकाबला कर सकते हैं

ब्रॉन स्ट्रोमैन युद्ध के पथ पर हैं और अब जबकि वो एक बेबीफेस हैं, ऐसा लगता है कि उन्हें तबाही मचाने की और ज्यादा छूट मिल गयी है। डेव मेल्टजर के मुताबिक ऐसा लगता है कि WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन के साथ ब्रॉन स्ट्रोमैन एक नयी लड़ाई की ओर लगातार बढ़ रहे हैं।


अगले हफ्ते जिंदर महल के खिलाफ होने वाले WWE चैंपियनशिप के एलान के बाद एजे स्टाइल्स की पहली प्रतिक्रिया सामने आई

स्मैकडाउन लाइव

के कमिश्नर शेन मैकमैहन ने ट्विटर पर जाकर इस बात का एलान किया कि अगले हफ्ते होने वाले स्मैकडाउन के शो में जिंदर महल WWE चैंपियनशिप को एजे स्टाइल्स के खिलाफ डिफेंड करेंगे। इस हफ्ते हुए शो में जिंदर महल ने एजे स्टाइल्स के ऊपर हमला किया था, जिसके बाद इस मैच को बुक किया गया।


WWE चैंपियन जिंदर महल ने अगले हफ्ते होने वाले चैंपियनशिप मैच पर अपनी प्रतिक्रिया दी

शेन मैकमैहन ने अगले हफ्ते की स्मैकडाउन के लिए एजे स्टाइल्स और जिंदर महल का चैंपियनशिप मैच तय कर दिया है। इस घोषणा के बाद लग रहा है कि जिंदर महल को जैसे एजे स्टाइल्स के खिलाफ सजा दी जा रहा है। जिंदर महल ने अपने इस मैच को लेकर ट्विटर पर पोस्ट किया है। जिंदर ने शेन के इस फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि जब एजे ने उनपर अटैक किया था तब कोई नतीजा क्यों नहीं लिया गया।


SmackDown में अगले हफ्ते होगा WWE चैंपियनशिप मैच

WWE ने सभी फैंस

को चौंकाते हुए एक बड़ा फैसला लिया है। शेन मैकमैहन ने ऑफिशियली एलान किया है कि अगले हफ्ते की स्मैकडाउन में एजे स्टाइल्स बनाम जिंदर महल का मैच WWE चैंपियनशिप के लिए मैनचेस्टर , इंग्लैंड में होगा।


WWE लाइव इवेंट रिजल्ट्स: 2 नवंबर 2017, ब्रिघटन, ब्रॉन स्ट्रोमैन vs केन

WWE लाइव इवेंट

इस बार ब्रिघटन में हुआ, ये शो रेड ब्रांड था। मेन इवेंट में ट्रिपल एच ने रोमन रेंस की कमी को पूरा किया। द गेम ने शील्ड को ज्वाइन किया। शील्ड का मैच सिजेरो-शेमस और ब्रे वायट के खिलाफ हुआ। जबकि ब्रॉन स्ट्रोमैन को केन के खिलाफ रिंग में उतरने का मौका मिला। इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए द मिज का सामना मैट हार्डा के खिलाफ हुआ। सुपरस्टार असुका का मैच मिकी जेम्स के खिलाफ हुआ तो फिन बैलर और समोआ जो को फिउड NXT के बाद एक बार फिर से देखने को मिला।


WWE लाइव इवेंट रिजल्ट्स: डबलिन, आयरलैंड, 2 नवंबर 2017, एजे स्टाइल्स vs जिंदर महल

WWE स्मैकडाउन का लाइव इवेंट डबलिन आयरलैंड में हुआ। इस शो के मेन इवेंट में एजे स्टाइल्स का सामना चैंपियन जिंदर महल के खिलाफ हुआ। बॉबी रुड और डॉल्फ का बिल्ड अप इस इवेंट में भी दिखा। जबकि शिंस्के नाकामुरा और केविन ओवंस का शानदार मुकाबला फैंस के सामने आया।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications