Raw में सेड्रिक एलेक्जेंडर के खिलाफ क्रूजरवेट चैंपियनशिप को डिफेंड करेंगे एंजो अमोरे WWE ने ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी कि एंजो अमोरो मंडे नाइट रॉ के एपिसोेड में क्रूजरवेट चैंपियनशिप को सेड्रिक एलेक्जेंडर के खिलाफ डिफेंड करेंगे। BREAKING NEWS: @real1 will defend his #Cruiserweight Championship against @CedricAlexander tomorrow night on @WWE#RAW! https://t.co/Ld1yNfzpuD — WWE (@WWE) January 7, 2018 पूर्व WWE सुपरस्टार क्रिस्टी हीम ने एक साथ 4 बच्चों को जन्म दिया पूर्व WWE सुपरस्टार क्रिस्टी हीम ने एक साथ 4 बच्चों को जन्म दिया है। पैदा हुए बच्चों में 3 लड़के और 1 लड़की है। क्रिस्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि सर्जरी अच्छी रही और सभी बच्चे सुरक्षित हैं। जेवियर वुड्स को हराने के बाद जिंदर महल करेंगे खास सेलिब्रेशन: सिंह ब्रदर्स सिंह ब्रदर्स को पूरा विश्वास है कि जिंदर महल जेवियर वुड्स को हराने में कामयाब हो जाएंगे और ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट की जिसमें वो दिखा रहे हैं कि वुड्स को हराने के बाद वो किस तरह से अपनी जीत को सेलिब्रेट करने वाले हैं। सिंह ब्रदर्स भारत के मशहूर पंजाबी सिंगर दिलेर मेहंदी का एक फेमल गाना तुनक तुनक तुन ता रा रा पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। Raw की 25वीं सालगिरह में नजर आ सकते हैं तीन बड़े दिग्गज The Sun और Give Me Sport की रिपोर्ट के मुताबिक WWE मंडे नाइट रॉ की 25वीं सालगिरह के लिए तीन बड़े दिग्गजों से आने के लिए बात कर रही है। द रॉक, स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन और हल्क होगन शायद द अंडरटेकर, शॉन माइकल्स, केविन नैश, जैरी लॉलर और जिम रॉस को जॉइन कर सकते हैं, जिनके नाम की घोषणा इस खास शो के लिए हो चुकी है। WWE रॉ 25वीं सालगिरह 22 जनवरी 2018 को सेलिब्रेट करेगी और यह एपिसोड न्यू यॉर्क के ब्रुकलिन के बार्केलज सेंटर से लाइव आएगा। इसी वैन्यू में रॉ का पहला एपिसोड हुआ था। Royal Rumble में क्रिस जैरिको की वापसी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया पूर्व WWE चैंपियन क्रिस जैरिको की WWE में वापसी को लेकर काफी चर्चाएं चल रही हैं। फिलहाल 28 जनवरी को उन्हें अपने बैंड फौजी के लिए जाना हैं। इसके लिए उन्हें बुक किया गया हैं। अब इसे देखकर ऐसा लग रहा है कि क्रिस जैरिको रॉयल रंबल में शायद ही वापसी कर पाएंगे। द रॉक ने मौजूदा समय में स्ट्रगल कर रहे WWE के पूर्व चैंपियन की तारीफ कर फैंस को चौंकाया कभी कभार ट्विटर पर पुराने और नए WWE सुपरस्टार्स के बीच जब बातचीत होती है तो काफी अच्छा लगता हैं। हम ऐसा सोचते नहीं है लेकिन ये हो जाता हैं। ऐसा ही कुछ द रॉक और फिन बैलर के साथ हुआ। द रॉक ने फिन बैलर के ट्वीट का शानदार जवाब दिया। और इस समय वो जिस तरीके का काम कर रहे है उसके लिए उनकी तारीफ की। WWE सीओओ ट्रिपल एच को मिली नई ट्रेनिंग पार्टनर WWE के COO ट्रिपल एच ने सोशल मीडिया पर जिम में ट्रेनिंग की एक वीडियो पोस्ट की। वीडियो की खास बात ये थी कि ट्रिपल एच के साथ उनकी बेटी भी जिम में एक्सरसाइज़ करती हुईं दिख रही हैं। ट्रिपल एच और उनकी बेटी जिम में स्क्वॉट्स लगा रहे हैं, जिम ट्रेनर दोनों ही सुझाव भी दे रहे हैं। दोनों ने 10-10 स्क्वॉट्स किए हैं। ट्रिपल एच ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, "जिंदगी की ट्रेनिंग शुरु करने के लिए कोई समय जल्दी नहीं होता।"LikeAGirl #Evolution WrestleMania में होगा अंडरटेकर और जॉन सीना के बीच WWE इतिहास का सबसे बड़ा ब्लॉकबस्टर मैच? रैसलिंग ऑब्जर्वर न्यूजलैटर के ब्रायन एल्वारेज ने अब इन दोनों के मैच को लेकर बड़ी बात सामने रखी हैं। उन्होंने ये भी बताया है कि ये मैच किस तरीके से होगा। उन्होंने अंदाजा लगाया है कि रॉ में आकर अंडरटेकर रिटायरमेंट का एलान करेेंगे। और इस बीच रिंग में जॉन सीना आएंगे और अंडरटेकर को एक बार अंतिम मैच के लिए चैलेंज करेंगे। जिसके बाद रैसलमेनिया में इन दोनों का मैच होगा। WWE मिक्स्ड मैच चैलेंज टूर्नामेंट से एंजो अमोरे को निकालने की वजह सामने आई हाल ही में एंजो अमोरे को WWE मिक्स्ड मैच चैलेंज के लिए बुक किया गया था। लेकिन हाल ही में हुई बिमारी के कारण अब वो इस इवेंट का हिस्सा नहीं बनेंगे। कर्ट एंगल ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी थी की एंजो अमोरे बिमार है। तो इसका मतलब वो इस शो का हिस्सा नहीं बनेंगे। लेकिन ये अच्छी बात है कि कल होने वाली रॉ में एंजो का मुकाबला क्रूजरवेट चैंपियनशिप के लिए सेंड्रिक एलेक्जेंडर के साथ होगा।