WWE न्यूज़: दिनभर की बड़ी खबरें- 9 अप्रैल, 2019

Enter caption

Ad

WWE न्यूज़: द अंडरटेकर की WWE में हुई वापसी

रैसलमेनिया 35 खत्म हुआ, उसमें द अंडरटेकर और उनका नाम किसी भी तरह नहीं दिखा। इस वजह से फैंस को काफी निराशा हुई। लेकिन डैडमैन ने रैसलमेनिया के बाद की रॉ में शानदार वापसी की और इलायस पर अटैक कर उन्हें 'टूम्बस्टोन पाइलड्राइवर' का शिकार बनाया।


WWE छोड़कर जा रहे डीन एम्ब्रोज को 'शील्ड' भाई रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस ने शानदार विदाई दी

जैसा की साफ हो चुका था कि अप्रैल में डीन एम्ब्रोज कंपनी को छोड़ देंगे और वैसा ही हुआ। डीन एम्ब्रोज को इस हफ्ते अपना आखिरी WWE मैच बॉबी लैश्ले के खिलाफ लड़ना था लेकिन लैश्ले ने उनकी पत्नी के लिए बुरी बातें बोली और मुकाबला हो नहीं पाया। हालांकि रॉ के खत्म होने के बाद रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस ने डीन एम्ब्रोज की शानदार विदाई दी, ये इसलिए था क्योंकि अब कभी WWE में शील्ड नहीं दिखेगी।


'डीन एम्ब्रोज़ तुम्हारे WWE छोड़कर जाने के बाद, तुम्हारी पत्नी रैने यंग का ख्याल मैं रख लूंगा'

रैसलमेनिया 35 के बाद WWE रॉ के लिए डीन एम्ब्रोज़ का आखिरी मैच पूर्व इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बॉबी लैश्ले के साथ एडवर्टाइज़ किया गया। रैसलमेनिया 35 में 'द डीमन किंग' फिन बैलर के हाथों इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप गंवाने के बाद बॉबी लैश्ले गुस्से में नजर आए।


WWE न्यूज़: WrestleMania 35 ने बनाया नया रिकॉर्ड

रैसलमेनिया 35 खत्म हो चुका है और शो को काफी पंसद किया गया क्योंकि इसमें 7 नए चैंपियंस देखने को मिले। सैथ रॉलिंस ने ब्रॉक लैसनर को हराकर यूनिवर्सल टाइटल पर कब्जा किया, कोफी किंग्सटन ने डैनियल ब्रायन को ढेर कर पहली बार WWE चैंपियनशिप को जीता जबकि बैकी लिंच ने रोंडा राउजी और शार्लेट को हराकर रॉ और स्मैकडाउन की विमेंस चैंपियनशिप अपने नाम की। इसी के साथ रैसलमेनिया 35 ने कुछ रिकॉर्ड भी बनाए।


WWE सुपरस्टार शेकअप की घोषणा, अगले हफ्ते होगी Raw, SmackDown के रैसलर्स की अदला-बदली

साल 2016 के बाद से सुपरस्टार शेकअप WWE रैसलमेनिया के बाद का अहम हिस्सा बन गया है। इस बार भी रैसलमेनिया के बाद के लिए कंपनी द्वारा सुपरस्टार शेकअप का एलान कर दिया गया है। अगले हफ्ते रॉ और स्मैकडाउन में सुपरस्टार शेकअप होगा।


WWE न्यूज़: आर्मी में काम कर चुकीं रैसलर ने WWE की डबल चैंपियन पर किया हमला

रैसलमेनिया 35 में बैकी लिंच ने रॉ और स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप जीत ली। रैसलमेनिया 35 के मेन इवेंट में जीत हासिल करने के बाद बैकी ने रॉ में प्रोमो किया। इस दौरान उन्होंने फैंस से अपने संघर्ष को लेकर बात की और बताया कि किस तरह से उन्होंने हर मुश्किल का सामना करते हुए खुद को यहाँ तक पहुंचाया।


WWE न्यूज़: WWE में 'सबसे बड़े हाथों' वाले रैसलर ने Raw में किया ज़बरदस्त डेब्यू

लार्स सुलिवन ने आखिरकार इस हफ्ते रॉ में डेब्यू कर लिया और आते ही उन्होंने WWE हॉल ऑफ़ फेमर और रैसलमेनिया में अपना आखिरी मैच लड़ चुके कर्ट एंगल पर वार कर दिया। इससे पहले शो में कर्ट एंगल ने रैसलमेनिया में अपने विरोधी बैरन कॉर्बिन को बधाई दी, और उसके बाद उनपर एंगल लॉक अप्लाई कर दिया जिसकी वजह से बैरन रिंग से बाहर चले गए।


WWE न्यूज: रोंडा राउजी के फैंस के लिए बहुत बुरी खबर, गंभीर रूप से हुई चोटिल

रैसलमेनिया 35 की मेन इवेंट में जो हुआ, उसे रैसलिंग जगत से मिलीजुली प्रतिक्रियाएं मिली हैं। कंपनी की तीन सबसे बड़ी विमेन सुपरस्टार्स के बीच चैंपियनशिप मैच लड़ा गया। जहां स्मैकडाउन और रॉ विमेंस चैंपियनशिप बैल्ट बैकी लिंच के हाथ लगी हैं।


WWE न्यूज: अगले साल Wrestlemania 36 में होने वाले बड़े मैच की जानकारी सामने आई

रैसलमेनिया 35 के मेन इवेंट में बैकी लिंच ने रोंडा राउजी को पिन कर विनर टेक्स ऑल मैच अपने नाम किया था। इस जीत के साथ ही वो रॉ विमेंस और स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन भी बन गयी हैं। लेकिन कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक मैच का अंत कुछ उस तरह नहीं हुआ, जिस तरह होना था।


WWE न्यूज: नए कैरेक्टर के साथ जल्द वापसी करेंगे ब्रे वायट?

हम सभी ये जानते है कि सुपरस्टार ब्रे वायट कुछ ही दिनों बाद WWE टेलीविजन पर वापसी करने वाले है। लेकिन एक खुशखबरी फैंस के लिए ये है कि इस बार ब्रे वायट नए किरदार में यहां पर वापसी करेंगे। और ये किरदार काफी खास होगा। इसके लिए उन्होंने पूरी तरह तैयारी कर ली है।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications