WWE के नए शो स्टॉम्पिंग ग्राउंड्स को शुरु होने में थोड़ा ही समय रह गया है। इस शो को लेकर जिस तरह की उत्सुकता है, उसे इस बात से समझा जा सकता है कि शो से जुड़ी ज़्यादातर टिकट्स खरीदे ही नहीं गई हैं। कंपनी ने हर तरह का प्रयास किया ताकि फैंस इस शो को लेकर उत्सुक रहें लेकिन कोई ख़ास सफलता हाथ नहीं लगी है। फिर चाहे वो मैच रोमन रेंस बनाम ड्रू मैकइंटायर हो या फिर बैकी लिंच बनाम लेसी इवांस।
शो में कुल 9 मैच हैं जिसमें 205 लाइव का क्रूज़रवेट चैंपियनशिप मैच भी शामिल है। ये मैच पहली बार मेन शो का हिस्सा बना है और अगर यहाँ प्रदर्शन अच्छा रहा तो फैंस इस शो को हर हफ्ते देखने की कोशिश करेंगे। ये पहला मौका है जब कंपनी एक नया प्रयास कर रही है और अगर ये किसी भी तरह से कामयाब रहा तो हमें आनेवाले समय में और ऐसे पल देखने को मिलेंगे।
ये भी पढ़ें: 5 भारतीय जिन्हें All Elite Wrestling द्वारा भविष्य में साइन किया जाना चाहिए
इस बात को ध्यान में रखते हुए आइए नज़र डालते हैं कि इस शो के मैच के बारे में:
#1 WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच: सैथ रॉलिंस बनाम बैरन कॉर्बिन (बैरन कॉर्बिन करेंगे स्पेशल गेस्ट रेफरी का चुनाव)
ये मैच काफी रोमांचक इसलिए हो गया है क्योंकि इससे जुड़े रेफरी की घोषणा नहीं हुई है। वो ही इस मैच का सबसे अहम पहलू होगा। अब वो एजे स्टाइल्स होंगे या फिर कोई और, ये हमें शो में पता चलेगा। जिस तरह से दोनों के बीच सुपर शोडाउन और उसके बाद कहानी चल रही है उससे इस मैच के परिणाम को लेकर रोमांच बढ़ गया है।
WWE News in Hindi, रॉ और स्मैकडाउन के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं