WWE में दिनभर की बड़ी खबरें: 11 अगस्त 2017

जोन जोन्स ने ब्रॉक लैसनर के साथ मैच से सम्बंधित फोटो पोस्ट की

Ad

UFC लाइव हैवीवेट चैंपियन जोन जोंस ने ब्रॉक लैसनर के साथ संभावित ड्रीम मैच की ओर एक बार फिर इशारा करते हुए अपने फेसबुक पेज पर बीस्ट और खुद की अनाधिकारिक प्रोमोशनल पोस्टर को पोस्ट किया है।


क्या इस साल SummerSlam में अपने हार के सिलसिले को तोड़ पाएंगे जॉन सीना?

फैंस को यह बात चौंका जरूर सकती है, लेकिन अगर समरस्लैम के पिछले 10 साल के आकंड़ो पर नजर डालें, तो WWE के सबसे बड़े फेस जॉन सीना एक भी सिंगल मैच अपने नाम नहीं कर पाए हैं ओर इकलौता मैच जो वो जीते थे. वो टीम WWE vs टीम नेक्सस का था। हालांकि उस मैच को हटा दिया जाए, तो भी सीना को लगातार 6 सालों से समरस्लैम में हार का सामना करना पड़ रहा है।


WWE द्वारा पूर्व चैंपियन रे मिस्टीरियो को फिर से साइन ना करने का सच सामने आया

Sports Illustrated ने बताया था कि WWE अब रे मिस्टीरियो को फिर साइन नहीं करने वाली है क्योंकि रे मिस्टीरियो को कॉनन के साथ देखा गया था। रैसलिंग ऑर्ब्जवर न्यूजलेटर के मुताबिक बताया गया है कि रे मिस्टीरियो ने WWE को कहा था कि वो ज्यादा वक्त कंपनी ने काम नहीं करेंगे, जिसके कारण कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं हुआ।


"पूरी दुनिया के सबसे बेस्ट रैसलर रोमन रेंस"

पीटर रोसेनबर्ग द्वारा होस्ट किए गए चीप होस्ट के हाल में आए एपिसोड के दौरान 'द मॉन्सटर अमंग मैन' ब्रॉन स्ट्रोमैन गेस्ट थे और उन्होंने बातचीत के दौरान अपने ऑनस्क्रीन दुश्मन रोमन रेंस की खूब तारीफ की। ब्रॉन स्ट्रोमैन और रोमन रेंस की दुश्मनी इस साल शुरू हुई, जिसके बाद इन दोनों ही एक दूसरे का बेस्ट निकाला। इस साल यह दोनों 4 बार फास्टलेन, पेबैक, ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर और इस हफ्ते हुई रॉ में भिड़े हैं।


Ad

पूर्व टैग टीम चैंपियन हीथ स्लेटर ने खोला रैसलिंग स्कूल

WWE सुपरस्टार हीथ स्लेटर ने एटलांटा में अपना खुद का रैसलिंग स्कूल खोला है। इस रैसलिंग स्कूल का नाम "फेस 2 फेस रैसलिंग" रखा है और स्लेटर ने इसकी घोषणा अपने ट्वीटर पेज पर की है।


WWE में अंडरटेकर फिर से कर सकते हैं वापसी ?

Wrestling Observer Radio के हाल ही के एडिशन में डेव मेल्टजर ने बोला है कि अंडरटेकर की वापसी की अटकलें तेज हो रही है लेकिन उनकी रिंग में रिटर्न लगभग नामुमकिन है। अंडरटेकर को रैसलमेनिया 33 में रोमन रेंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद उन्होंने रिंग में अपने गीयर रख दिए थे। वहीं कहा जा रहा है कि कुछ सर्जरी के कारण भी डैडमैन को बाहर होना पड़ा है।


WWE सुपरस्टार पेज की वापसी पर बड़ा अपडेट

PWInisder की रिपोर्ट के मुताबिक WWE पेज की वापसी पर इस हफ्ते में जानकरी दे सकता है। वहीं अपनी वापसी को लेकर भी पेज ने भी एक इंटरव्यू के दौरान पुष्टि की थी। पेज को साल 2016 से WWE प्रोग्रामिंग से देखा नहीं गया है। हालांकि उस वक्त पेज की मां से बताया था कि पेज की गर्दन में चोट आई है। जैसे ही मेडिकली पेज को अनुमति मिल जाएगा वो फिर से WWE का हिस्सा बन जाएंगी।


ट्रिपल एच और कई सुपरस्टार्स ने DX के 20 साल पूरे होने पर मनाया जश्न

WWE के फैंस को Dx याद ही होगी, जब शॉन माइकल्स और ट्रिपल एच एंट्री करते थे तो एटीट्यूड एरा में धमाका हो जाता था। वहीं अब इस चर्चित टीम ने WWE में अपने 20 साल पूरे कर लिए है जिसका अब वो जश्न मना रहे हैं। WWE ने DX के इस जश्न को "फ्लैशबैक फ्राइ-डे" का नाम दिया है।


WWE ने SummerSlam, Raw और SmackDown Live के लिए बुक किए इंडिपेंडेंट रैसलर्स

न्यू जर्सी की इंडिपेंडेंट रैसलिंग फेडरेशन ने कहा है कि WWE ने उनके कुछ रैसलर्स को अपने शो के लिए बुक किया है। उन्होंने टोनी ग्रेव्स, जस्टिन एडम्स और द एटकिन्स के नामों की घोषणा की है। इंडिपेंडेंट रैसलिंग फेडरेशन के रॉस्टर में कई दिलचस्प रैसलर्स हैं। इसके सबसे लोकप्रिय रैसलर्स हैं एटकिन्स ब्रदर्स जो इसके पहले NCAA डिवीज़न में थे और इस प्रमोशन के मौजूदा चैंपियन हैं। इसके अलावा जस्टिन एडम्स मौजूदा IWF अमेरिकन चैंपियन हैं तो वहीं टोनी ग्रेव्स पूर्व टैग टीम चैंपियन रह चुके हैं।


"मुझे चैंपियन बनाने का फैसला जिंदर महल से काफी पहले ही ले लिया गया था"

हाल ही में GFW की वीकली टेलीकॉन्फ्रेंस हुई, जिसमें सोंजय दत्त, लो की और ट्रेवर ली से फोन पर बातचीत हुई, जहां हर जगह से पत्रकारों ने उनसे प्रोफेशनल रैसलिंग और एक्स डिविजन के बारे में चर्चा की। Wrestlezone के निक हौसमैन ने सोंजय दत्त से यह सवाल पूछा कि क्या WWE द्वारा जिंदर महल को WWE चैंपियन बनाने के बाद ही आपको इंडिया में रैसलिंग करते हुए अपने ही देश में चैंपियन बनाने का फैसला लिया गया।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications