WWE में दिनभर की बड़ी खबरें : 19 जुलाई, 2017

जिंदर महल ने WWE के अंदर अपने किरदार पर कंट्रोल का दावा किया

जिंदर महल ने इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया कि WWE के अंदर उनके किरदार का सारा क्रिएटिव कंट्रोल उनके पास ही है और इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि विंस मैकमैहन सिर्फ समय- समय पर अपनी सलाह देते रहते हैं। महल के मुताबिक विंस को उनकी माइक स्किल्स और उनके मैचों पर पूरा विश्वास है।


बतिस्ता ने अपनी नई फिल्म 'ब्लेड रनर 2049' की पहली झलक दिखाई

बतिस्ता अपने आने वाली फिल्म "ब्लेड रनर 2049' के टीज़र के आने से एक बार फिर वो स्पॉटलाइट में आ गए हैं। बतिस्ता ने इन्स्टाग्राम पर एक छोटा सा क्लिप पोस्ट। उनकी इस फिल्म का इंतजार फैंस को काफी समय से था, क्योंकि इस फिल्म के पहले पार्ट को फैंस ने काफी पसंद किया था।


क्या रे मिस्टीरियो GFW इम्पैक्ट रैसलिंग का हिस्सा बनने वाले हैं ?

कैरन जैरेट के लिए चल रही ग्लोबल फॉर्स रैसलिंग में रे मिस्टीरियो को लाने की अफवाहों को वो दबाने के मुड़ में नहीं दिख रही हैं। लग रहा कि वो रे मिस्टीरिसो को GFW का हिस्सा बना कर ही रहेंगी। कुछ समय पहले कैरन जैरेट पूर्व WWE चैंपियन रे मिस्टीरियो के साथ दिखाई दी थी। कैरन जैरेट असल जिंदगी में जैफ जैरेट की पत्नी है और ग्लोबल फॉर्स रैसलिंग में एक्जीक्यूटिव कंसल्टेंट काम करती हैं।


मेरे साथ लड़े गए मैच के कारण जॉन सीना को WWE द्वारा साइन किया गया: समोआ जो

WWE सुपरस्टार समोआ जो हाल ही में 102.5 The Bone के Drew Garabo Live पर नजर आए। इंटरव्यू के दौरान समोआ जो ने काफी सारे मुद्दों को लेकर अपनी बात रखी। उन्होंने एक दिलचस्प घटना के बारे में बताया जिसकी वजह से WWE ने जॉन सीना को हायर किया। शो के दौरान समोआ जो ने बताया कि कैसे उनके साथ लड़े गए एक मैच के कारण जॉन सीना को WWE ने साइन किया और तब के WWE टैलेंट हैड जिम रॉस ने उनको लेकर क्या कहा।


कर्ट एंगल और जेसन जॉर्डन की स्टोरीलाइन अभी के लिए जारी रहेगी

Pro Wrestling Sheet की रिपोर्ट के अनुसार रॉ को ध्यान में रखते हुए जेसन जॉर्डन औऱ कर्ट एंगल की कहानी अगले कुछ महीनों तक जारी रहेगी। हालांकि जेसन जॉर्डन के टैग टीम पार्टनर चैड गैबल अभी के लिए अपना ब्रांड नहीं बदलने वाले । जुलाई 2015 में चैड गैबल और जेसन जॉर्डन ने एक साथ टीम बने और 2016 जनवरी में आकर इनकी टीम को NXT टेपिंग के दौरान अमेरिकन अल्फ़ा का नाम मिला ।


BattleGround पीपीवी में देखने को मिल सकता है एक मिस्ट्री मैच

इस रविवार स्मैकडाउन लाइव का एक्सक्लूसिव पीपीवी बैटलग्राउंड आएगा और अफवाहों के अनुसार रविवार को होने वाले शो में 8 मैच देखने को मिल सकते हैं और उसमें से एक मैच होगा ब्रीजांगो का, लेकिन उनका मैच किसके साथ होगा इस बात का अंदाजा किसी को भी नही है। इस मैच की मदद से कंपनी फैशन पुलिस स्टारीलाइन को अंत भी कर सकती है, क्योंति इस समय यह दोनों ही इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि उनके ऑफिस को नुकसान कौन पहुंचा रहा है।


ब्रे वायट को सैथ रॉलिंस पर मिली लगातार जीत का सही कारण सामने आया

WrestleZone की रिपोर्ट्स के मुताबिक हाल ही में ब्रे वायट को मिली सैथ रॉलिंस पर जीत से उन्हें एक अच्छा हील का किरदार मिल गया है, जिससे वो आने वाले वक्त में रोमन रेंस के खिलाफ मैच लड़ सके। रोमन रेंस के लिए प्लान पहले ये बनाया गया था कि रैसलमेनिया तक वो टाइटल को नहीं जीतेंगे, जबकि WWE ऑफिशियल्स की रिपोर्ट्स के अनुसार अब वो तैयार है रॉ की टॉप बेल्ट अब एक फुलटाइमर सुपरस्टार के पास रहे, जबकि ब्रॉक लैसनर एक पार्ट टाइम रैसलर है।


ऑफ एयर होने के बाद SmackDown में क्या हुआ ?

बैटलग्राउंड से पहले गो होम स्मैकडाउन एपिसोड अलाबामा में हुआ। स्मैकडाउन के ऑफ एयर होने के बाद पूर्व WWE चैंपियंस जॉन सीना और रैंडी ऑर्टन ने टीम बनाकर जिंदर महल और रुसेव को मात दी। WrestlingInc की रिपोर्ट के मुताबिक, जॉन सीना ने मैच के आखिरी लम्हों में रुसेव को फाइव नकल शफल दिया और उसके बाद जिंदर महल को रैंडी ऑर्टन ने RKO दिया। सीना ने उसके बाद रुसेव को AA देकर डार्क मैच को अपने नाम किया।


Battleground में होने वाले पंजाबी प्रिजन मैच से पहले जिंदर महल ने भारतीय फैंस को दिया खास संदेश

WWE में इस साल की सबसे बड़ी खबर ये ही रहेगी की जिंदर महल टॉप पर आ गए है। जिंदर महल ने पूरी दुनिया को तब चौंका दिया जब वो मई में WWE चैंपियन बन गए। कई लोग अभी तक अंदाजा लगा रहे है कि क्यों जिंदर महल को चैंपियन बना दिया गया। इस बात का सबसे अच्छा जवाब ये ही है कि WWE भारत में अपनी छवि बनाना चाहता है। भारत में WWE अपना मार्केट बढ़ाना चाहता है। इंडिया टूडे को हाल ही में दिए इंटरव्यू में जिंदर महल ने शिरकत की और इस बारे में अपने विचार व्यक्त किए।


WWE सुपरस्टार मार्क हेनरी ने की संन्यास की तैयारी

मार्क हेनरी ने साल 1996 में WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था, उसी साल उन्होंने समर ओलंपिक में हिस्सा लिया। हेनरी को नेशन ऑफ डोमिनेशन का नाम दिया गया। इस दौरान उन्होंने द रॉक, फारुक, डी'लो ब्राउन और कामा मुस्तफा का सामना किया था। हेनरी को कुछ वक्त के लिए ' सेक्शुअल चॉकलेट" गिमिक दिया गया था जिसको माय यंग और चायना ने काफी पसंद किया था। हेनरी ने अपने करियर में काफी सारे टाइटल जीते हैं।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications