अपने पुराने दोस्त ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ WWE चैंपियनशिप डिफेंड कर सकते हैं जिंदर महल मौजूदा WWE चैंपियन जिंदर महल ने अपने टाइटल को सफलतापूर्वक बैटलग्राउंड पीपीवी में रैंडी ऑर्टन के खिलाफ पंजाबी प्रिजन में डिफेंड किया। पिछले 10 साल में इस प्रकार का यह पहला मैच था। द महाराजा ने अपने फ्यूचर विरोधी के बारे में बात करनी शुरू कर दी है। उनकी रडार में सबसे ऊपर 3mb के पूर्व सदस्य और मौजूदा समय में NXT के सबसे बड़े स्टार ड्रू मैकइंटायर हैं। शार्लेट फ्लेयर ने Battleground पीपीवी में अपनी हार का कारण बताया समरस्लैम पीपीवी में होने वाले स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप मैच के लिए बैटलग्राउंड पीपीवी में एक जबरदस्त फैटल 5 वे मैच देखने को मिला, जिसको अंत में अपने नाम किया नटालिया ने। नटालिया ने अंत में पूर्व रॉ विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर को मात देकर वो विमेंस चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंटेंडर बनीं। कल होने वाली Raw में दिखेंगे एक साथ शील्ड के पूर्व मेंबर, ब्रॉक लैसनर को मिलेगा उनका प्रतिद्वंदी वैसे तो समरस्लैम के लिए रॉ की तैयारी दो हफ्ते पहले ही शुरू हो गई थी, लेकिन इस हफ्ते समरस्लैम के लिए काफी अहम होने वाला है और कल रॉ के होने वाले एपिसोड से काफी सवालों के जवाब मिलने शुरू हो जाएंगे। इस हफ्ते की रॉ के लिए कंपनी ने पहले ही तीन बड़े एलान कर दिए हैं और यह तीनों ही समरस्लैम के लिए काफी अहम होने वाला है। एक तो शील्ड के दो पूर्व सदस्य सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज साथ आकर द मिज, कर्टिस एक्सल और बो डैलस का सामना 3 ऑन 2 हैंडीकैप मैच में करेंगे। WWE सुपरस्टार पेज ने अपनी बेहद हैरान कर देने वाली फोटो पर बयान दिया WWE सुपरस्टार पेज की कुछ ही वक्त पहले सोशल मीडिया पर एक फोटो आई थी जिसके बाद से वो सवालों के घरे में आ गईं। कई फैंस ने उनकी बेहद चौंकने वाली तस्वीर पर सवाल किया और पेज से जवाब मांगा, लेकिन अब जवाब फैंस को मिल गया है क्योंकि हालतों को देखते हुए पेज ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर दूसरी फोटो पोस्ट कर सभी को चुप करवा दिया। Don't worry guys and gals I got the good bra on today and better lighting. You guys sure have a way with words to make a girl feel good. ??pic.twitter.com/FKlEwDUTEZ — PAIGE (@RealPaigeWWE) July 23, 2017 WWE SummerSlam का प्रोमो हुआ लॉन्च WWE बैटलग्राउंड हो गया है और अब कंपनी का एक्सक्लूसिव पीपीवी समरस्लैम अगस्त में होने वाला है। दोनों ब्रांड इस शानदार पीपीवी को ज्यादा रोमांचक बनाने के लिए स्टोरीलाइन पर काम करना शुरु कर दिया है। इस पीपीवी में रेड और ब्लू ब्रांड के बड़े सुपरस्टार्स का महा मुकाबाल होना है। वहीं अब समरस्लैम का प्रोमो लॉन्च कर दिया गया है। यूएस चैंपियन केविन ओवंस ने डीन एम्ब्रोज की पत्नी रैने यंग की बेइज्जती की असल में हाल ही में स्मैकडाउन लाइव के बाद टॉकिंग स्मैक नाम का शो आता था, जिसकी होस्ट रैने यंग थीं और उसमें मौजूदा रोस्टर के सुपरस्टार्स आकर अपनी राय रखते थे, उसको एकदम ही बंद कर दिया गया था। इसके बाद केविन ओवंस ने इस बात का श्रेय खुद को दिया और कहा कि उन्हीं की वजह से यह शो ख़त्म हुआ है। .@AJStylesOrg isn't @FightOwensFight's only adversary as the #USChampion and @ReneeYoungWWE get in a HEATED conversation on #TalkingSmack! pic.twitter.com/VfCLYEcVph — WWE (@WWE) July 24, 2017 15 फुट ऊपर से रैंडी ऑर्टन ने भारतीय मूल के WWE सुपरस्टार को एनाउंस टेबल पर फेंका बैटलग्राउंड पीपीवी आज लाजवाब रहा। खासतौर पर पंजाबी प्रिजन मैच तो धमाकेदार रहा। इस मैच ने कुछ कुछ रैसलमेनिया 33 में हुए शेन मैकमैहन और एजे स्टाइल्स के मैच की याद दिला दी। बस फर्क इतना था की रैसलमेनिया में शेन मैकमैहन ने 15 फीट ऊपर से एनाउंस टेबल पर एजे स्टाइल्स के ऊपर छलांग लगाई थी। और पंजाबी प्रिजन मैच में रैंडी ऑर्टन ने समीर सिंह को धक्का देकर 15 फीट ऊपर से नीचे एनाउंस टेबल पर गिरा दिया। अब आप अंदाजा लगा सकते है की समीर सिंह का क्या हुआ होगा। कोफी किंग्सटन ने WWE Battleground से जुड़ा एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया किंग्सटन WWE के सभी बैटलग्राउंड पीपीवी में हिस्सा लेने वाले पहले और एकलौते सुपरस्टार बन गए हैं। 2013 में शुरु हुए बैटलग्राउंड पीपीवी में हर साल किंग्सटन ने मैच लड़ा है। बैटलग्राउंड पीपीवी की शुरुआत 2013 से हुई और तब से ये WWE प्रोग्रामिंग का एक खास शो बन गया है, जिसने फैंस को कई यादगार मैच दिए हैं। This is @TrueKofi's 5th straight year with a match at #WWEBattleground. He's the only Superstar to compete at every single @WWE Battleground — WWE Stats & Info (@WWEStats) July 24, 2017 द ग्रेट खली और जिंदर महल ने दिया भारतीय फैंस को खास संदेश WWE स्मैकडाउन का एक्सक्लूसिव पीपीवी बैटलग्राउंड हो चुका है और पंजाबी प्रिजन मैच का विजेता भी फैंस के सामने आ गया है। जिंदर महल ने रैंडी ऑर्टन को मात देकर जीत दर्ज अपने टाइटल को डिफेंड कर लिया है। इस मैच में द ग्रेट खली ने जिंदर की मदद की जिसके बाद इन दोनों सुपरस्टार्स ने भारतीय फैंस को संदेश दिया और खुद को बेहतर बता दिया। "द ग्रेट खली का आना मेरे प्लान के मुताबिक था" पीपीवी में हुए पंजाबी प्रिजन में भले ही जिंदर महल ने जीत दर्ज कर ली हो लेकिन उनके मुताबिक ये सब एक प्लान था। पहले सिंह ब्रदर्स ने उनकी मदद की उसके बाद पूर्व चैंपियन द ग्रेट खली ने WWE में दस्तक दी ये नजारा पहले कभी देखने को नहीं मिला लेकिन फैंस को ये देखकर काफी मजा आया। जिंदर ने टॉकिंग स्मैक में बताया कि यहीं वजह थी कि उन्होंने रैंडी के खिलाफ पंजाबी प्रिजन मैच रखा था।