चोट के कारण एक महीने के लिए एक्शन से दूर रह सकते हैं समोआ जो PWInsider की रिपोर्ट के अनुसार इस हफ्ते हुए जोनेसबर्ग में हुए लाइव इवेंट में सीना के साथ मैच के दौरान जो अपना घुटना चोटिल करा बैठे और उन्हें अब एक्शन से 4 हफ्तों के लिए दूर रहना होगा। पिछले हफ्ते रॉ में रॉ में रोमन रेंस और जॉन सीना के ऊपर अटैक करने वाले समोआ जो इस समय चोटिल है, जिसके कारण कंपनी को अगले पीपीवी नो मर्सी के लिए रोमन रेंस और जॉन सीना के मैच का एलान करना पड़ा। डॉल्फ जिगलर ने अपने ऊपर लगे आरोपों का जवाब दिया डॉल्फ जिगलर ने सोशल मीडिया पर एक फैन के आरोपों का जवाब दिया, जिसमें उनके ऊपर यह आरोप लगा था कि उन्होंने कई सुपरस्टार्स के मेन रोस्टर डेब्यू को खराब किया। फैन ने कहा कि जिगलर ने टायलर ब्रीज, शिंस्के नाकामुरा और बैरन कॉर्बिन जैसे टैलेंटिड स्टार्स के डेब्यू मैच को बोरिंग बनाकर उनके डेब्यू को पूरी तरह से खराब किया। to be fair, I was phoning it in WAY before that. you exposed me. Hope they don't want the money back. Bc I blew it on jet skis https://t.co/A2zfrQM3xC — Dolph Ziggler (@HEELZiggler) August 26, 2017 डॉल्फ जिगलर के भाई को हुई 15 साल की जेल Cleveland.com की रिपोर्ट के अनुसार WWE सुपरस्टार डॉल्फ जिगलर के भाई डोनाल्ड नेमैथ को गैरइरादतन हत्या के आरोप में 15 साल की जेल की सजा हुई है। उनके साथी जैक किंग को भी इस गुनाह में शामिल होने के कारण 17 साल की जेल हुई है। रोशुआ मैसकोल नाम के ड्रग डीलर के घर चोरी करने गए डोनाल्ड का पूरा प्लान उलटा हो गया और गलती से इसमें ड्रग डीलर की मौत हो गई। फैंस नीचे कोर्ट की प्रोसीडिंग देख सकते हैं। ऑफ एयर होने के बाद Raw में क्या हुआ ? रॉ के ऑफ एयर होने के बाद फिन बैलर और ब्रे वायट के बीच स्ट्रीट फाइट मैच देखने को मिला। इस मैच में फिन बैलर ने ब्रे वायट को हराने में मदद की। ब्रे वायट और फिन बैलर की दुश्मनी काफी पुरानी है और उम्मीद की जा सकती है कि दोनों स्टार्स के बीच नो मर्सी पीपीवी में मैच देखने को मिलेगा। रोमन रेंस और जॉन सीना ने एक दूसरे की जमकर बेइज्जती की WWE रॉ में एलान हो गया है कि नो मर्सी पीपीवी के एक सिंगल्स मैच में जॉन सीना का सामना द बिग डॉग रोमन रेंस के साथ होगा। WWE इतिहास में पहली बार होगा, जब कंपनी के 2 सबसे बड़े सुपरस्टार्स एक दूसरे का सामना सिंगल्स मैच में करेंगे, हालांकि दोनों ने टैग टीम मैच में एक दूसरे को टक्कर दी है, लेकिन कभी भी सिंगल्स मैच में नजर नहीं आए। WWE No Mercy पे-पर-व्यू के लिए जॉन सीना और रोमन रेंस के बीच मैच की घोषणा फैंस कुछ समय पहले तक जिस ड्रीम मैच को लेकर सिर्फ कल्पना ही कर सकते थे, WWE ने उस मैच की आधिकारिक घोषणा कर दी है। WWE के मौजूदा समय में 2 सबसे बड़े सुपरस्टार्स जॉन सीना और रोमन रेंस का सामना सिंगल्स मैच में नो मर्सी पीपीवी में होगा। WWE ने रॉ शुरु होने से कुछ घंटे पहले अपने यूट्यूब पेज पर एक वीडियो पोस्ट की। वीडियो में WWE के एंकर ने बताया कि आज होने वाली रॉ में रोमन रेंस और जॉन सीना के बीच नो मर्सी पीपीवी के लिए कॉन्टैक्ट साइनिंग होगी। पूर्व टैग टीम चैंपियन हुआ चोटिल, कुछ समय के लिए हो सकते हैं बाहर @BigStevieCool95 नाम से एक फैन का ट्विटर अकाउंट है जिसने टैक्सारकाना के लाइव इवेंट में शिरकत की थी। उस वक्त जेवियर वूड्स कुछ ठीक नहीं लग रहे थे।जबकि द न्यू का मैच ब्रीजांगो और स्मैकडाउन के टैग टीम चैंपियन द उसोज के खिलाफ था जिसमें जेवियर वूड्स नहीं दिखे। WWE के दिग्गज सुपरस्टार ने नए लुक के साथ रॉ में एंट्री की WWE में सुपरस्टार्स अपने लुक को बदलते रहते हैं, ऐसे मे फैंस उन्हें उनकी नई लुक के साथ पसंद करते हैं। इस बार रॉ के एपिसोड में पूर्व चैंपियन ने नए लुक के साथ एंट्री की । हालांकि इस चैंपियन का लुक समरस्लैम पीपीवी में वैसा ही था लेकिन रेड ब्रांड में बदल गया। Tensions between @RealKurtAngle & @mikethemiz lead to a #BattleRoyal NOW on #RAW...with the winner challenging for the #ICTitle NEXT WEEK! pic.twitter.com/EvWZNWADHr — WWE Universe (@WWEUniverse) August 29, 2017 Raw में पॉल हेमन से माइक छीनकर ब्रॉक लैसनर ने ब्रॉन स्ट्रोमैन को अपशब्द कहे ब्रॉक लैसनर इस वक्त WWE के यूनिवर्सल चैंपियन हैं, लैसनर ने अपने टाइटल को समरस्लैम में हुए फेटल 4वे मैच में डिफेंड किया था। ब्रॉक के सामने ब्रॉन स्ट्रोमैन, रोमन रेंस और समोआ जो की चुनौती थी। समरस्लैम में फैंस ने लैसनर और स्ट्रोमैन का फिउड देखने को मिला। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने लैसनर को दो बार टेबल पर पावरस्लैम दिया था जिसके बाद लैसनर की हालत खराब हो गई थी। फिलहाल इस हफ्ते की रॉ में लैसनर ने स्ट्रोमैन को करारा जवाब दिया। THREE WORDS for @BraunStrowman just came out of @BrockLesnar's mouth... #RAW@HeymanHustlepic.twitter.com/BjnAwD48IF — WWE (@WWE) August 29, 2017 WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए मिला नंबर वन कंटेंडर WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन द मिज को भले ही समरस्लैम पीपीवी में अपने खिताब को डिफेंड करने का मौका नहीं मिला था लेकिन अब रॉ के जनरल मैनेजर कर्ट एंगल ने द मिज के लिए नया प्लान तैयार कर दिया है। दरअसल इस हफ्ते की रॉ में द मिज अपनी टीम के साथ प्रोमो कर रहे थे कि कर्ट एंगल ने एलान किया कि इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर बैटल रॉयल मैच होगा और जीतने वाले सुपरस्टार से उनका सामना होगा। RAPID FIRE ELIMINATIONS lead to @JEFFHARDYBRAND standing tall in this #BattleRoyal! He'll face @mikethemiz for the #ICTitle NEXT WEEK! #RAWpic.twitter.com/EKd17hDn5C — WWE (@WWE) August 29, 2017 No Mercy में ब्रॉक लैसनर VS ब्रॉन स्ट्रोमैन: कौन बनेगा यूनिवर्सल चैंपियन? जब से ब्रॉक लैसनर और ब्रॉन स्ट्रोमैन के मैच का एलान नो मर्सी के लिए हुआ है तब से फैंस के दिमाग में अब एक ही सवाल खड़ा हो रहा है की आखिर जीत किसकी होगी? WWE Raw को मिली नई विमेंस चैंपियन WWE समरस्लैम में रॉ की विमेंस चैंपियनशिप बदल गई थी। खिताबी मुकाबले में साशा बैंक्स ने एलेक्सा ब्लिस को मात देकर चौथीं बार खिताब को जीत लिया था जबकि पहली बार पीपीवी में जीता था। इससे पहले रॉ में साशा बैंक्स ने इस टाइटल को अपने कब्जे में लिया था। इस हफ्ते की रॉ में पीपीवी में हुए मैच का रिमैच एलेक्सा ब्लिस ने मांगा जो बैंक्स बनाम ब्लिस हुआ। A BLISSFUL celebration goes south in a hurry as @NiaJaxWWE DROPS the new #RAW #WomensChampion @AlexaBliss_WWE! pic.twitter.com/xGBX3BWyf6 — WWE (@WWE) August 29, 2017