अगले हफ्ते कर्ट एंगल करेंगे यूनिवर्सल चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटेंडर का एलान इस हफ्ते मंडे नाइट रॉ में समोआ जो और रोमन रेंस के बीच ब्रॉक लैसनर की यूनिवर्सल चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटेंडर मैच हुआ, जिसके बीच में दखल दिया और रोमन रेंस और समोआ जो के ऊपर बुरी तरह से अटैक किया और उसके बाद इस मैच को नो कोंटेस्ट के रूप में ख़त्म कर दिया गया। Wrestling Inc की रिपोर्ट के अनुसार कर्ट एंगल इस बात का एलान करेंगे कि समरस्लैम में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर का सामना किस सुपरस्टार से होगा। Summerslam में एक साथ नजर नहीं आएगी शील्ड Wrestling Observer के मुताबिक द शील्ड के रोमन रेंस, डीन एम्ब्रोज और सैथ रॉलिंस समरस्लैम में एक साथ नहीं आए वाले हैं। Wrestling Observer के डेव मेल्टजर ने इस बात की पुष्टि की है। This the moment that everyone's heart broke in two.???#TheShield#DeanAmbrosepic.twitter.com/xHTNo3HUY7 — WWENova (@EchoBeat21) July 13, 2017 जो फैंस रोमन रेंस को बू करते हैं, वो उनसे जलते हैं : साशा बैंक्स हाल में हुए एक इंटरव्यू में WWE सुपरस्टार साशा बैंक्स ने रोमन रेंस को उनका सबसे फेवरेट मेल सुपरस्टार बताया। Iwnerd.com की रिपोर्ट के अनुसार ऑस्ट्रेलिया में पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान कई सवालों के जवाब। साशा कंपनी की तरफ से पिछले कुछ दिनों में कई बार मीडिया से रूबरू हो चुकी हैं। ऑफ एयर होने के बाद Raw में क्या हुआ ? WWE रॉ का एपिसोड अमेरिका के टैनेसी में हुआ। शो के दौरान कई अच्छे मैच और सैगमेंट्स देखने को मिले। शो की शुुरुआत जहां डीन एम्ब्रोज़ और सैथ रॉलिंस के साथ हुई, वहीं अंत रोमन रेंस और समोआ जो के मैच के साथ हुआ, जिसमें ब्रॉन स्ट्रोमैन ने आकर दोनों को मारा। पूर्व सुपरस्टार रायबैक ने बताया कि क्यों सीमए पंक उन्हें पसंद नहीं करते थे पूर्व WWE सुपरस्टार रायबैक ने हाल ही में बताया कि वो आज भी WWE, वहां मिले दोस्तों की कितनी इज्जत करते हैं। रायबैक ने बताया कि वो चाहते थे कि वो फुल टाइम WWE का पार्ट रहे। साथ ही ये भी बताया कि आखिरी क्यों सीएम पंक कुछ समय बाद उन्हें ना पसंद करने लग गए थे। सीएम पंक ने बताया कि उनकी अगली UFC फाइट कब होगी पूर्व WWE और मौजूदा UFC फाइटर सीएम पंक हाल ने ESPN रेडियो पर नजर आए। शो में आकर सीएम पंक ने प्रो रैसलिंग और UFC से जुड़े सवालों के जवाब दिए। WrestlingInc की रिपोर्ट के मुताबिक, सीएम पंक से प्रोफेशनल रैसलिंग को मिस किए जाने पर सवाल किया गया। इसका जवाब देते हुए पंक ने कहा कि वो रैसलिंग को बिल्कुल भी मिस नहीं करते। WWE के पहले यूनिवर्सल चैंपियन फिन बैलर को लगी गंभीर चोट WWE के पहले यूनिवर्सल चैंपियन फिन बैलर को फिलहाल मिड कार्ड सुपरस्टार बनाया हुआ है। एक्सट्रीम रूल्स में हुए चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर मैच के बाद से फिन कभी हार्डी बॉयज के साथ दिखे तो कभी सिंगल मिड कार्ड मैच लड़ते हुए। इस बार के एपिसोड में फिन बैलर का सामना इलायस सैमसन से हुआ। हालांकि मैच को फिन ने डिस्क्वालिफिकेशन से जीता लेकिन इस दौरान उन्हें गंभीर चोट आई जिसको बैलर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया। मेरे रास्ते में जो भी आएगा उसका बहुत बुरा हाल कर दूंगा: ब्रॉन स्ट्रोमैन द मॉन्स्टर अमंग्स्ट मैन के नाम से मशहूर WWE सुपरस्टार ब्रॉन स्ट्रोमैन हमेशा ही अपने निकनेम के मुताबिक काम करते हैं। आज हुई रॉ में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने वापसी की और समोआ जो, रोमन रेंस के बीच चल रहे मेन इवेंट मैच में दखल दिया। I don't care who you are get out of my way or end up like the rest!!! #EveryoneWillFall#ImNotFinished — Braun Strowman (@BraunStrowman) July 18, 2017 WWE के पूर्व चैंपियन सैथ रॉलिंस ने शील्ड को तोड़ने पर मांगी माफी रॉ के ओपनिंग सैगमेंट में इस बार फैंस को वो देखने को मिला जो किसी ने सोचा नहीं होगा। रेड ब्रांड के सुपरस्टार ने 3 साल पहले की गई गलती के लिए माफी मांगी। दरअसल, रॉ जैसे ही शुरु हुई तभी रिंग में पूर्व वर्ल्ड चैंपियन और पूर्व इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन रहे चुके डीन एम्ब्रोज पहुंच गए जिसके बाद, साथ रॉलिंस भी वहां आए और शील्ड को तोड़ने के लिए माफी मांगी।