Hindi Cricket News: दिनभर की बड़ी खबरें- 20 दिसंबर 2019

Photo-Iplt20.com
Photo-Iplt20.com

केएल राहुल को किंग्स इलेवन पंजाब का कप्तान नियुक्त किया गया

केएल राहुल को किंग्स इलेवन पंजाब की टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। आईपीएल के नए सीजन में वे इस टीम की कमान संभालेंगे। पीटीआई के अनुसार टीम के मालिक नेस वाडिया ने इसकी पुष्टि की है। रविचंद्रन अश्विन को ट्रेड करने के बाद पंजाब के कप्तान का पद खाली था और नए नाम का इंतजार सभी को था।

मुंबई इंडियंस की पूरी टीम की लिस्ट और जानकारी

रोहित शर्मा (कप्तान), आदित्य तरे, अनमोलप्रीत सिंह, अनुकूल रॉय, धवल कुलकर्णी, हार्दिक पांड्या, इशान किशन, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, किरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, लसिथ मलिंगा, मिचेल मैक्लेनेघन, क्विंटन डी कॉक, राहुल चाहर, शेरफेन रदरफोर्ड, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट, क्रिस लिन, नाथन कुल्टर नाइल, सौरभ तिवारी, मोहसिन खान, दिग्विजय देशमुख, प्रिंस बलवंत राय सिंह।

चेन्नई सुपरकिंग्स की पूरी टीम की लिस्ट और जानकारी

महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), अम्बाती रायडू, आसिफ के, दीपक चाहर, ड्वेन ब्रावो, फाफ डू प्लेसी, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर, जगदीसन नारायण, कर्ण शर्मा, केदार जाधव, लुंगी एनगिडी, मिचेल सैंटनर, मोनू सिंह, मुरली विजय, रविन्द्र जडेजा, ऋतुराज गायकवाड़, शेन वॉटसन, शार्दुल ठाकुर, सुरेश रैना, सैम करन, जोश हेजलवुड, पीयूष चावला, साई किशोर।

कोलकाता नाइटराइडर्स की पूरी टीम की लिस्ट और जानकारी

दिनेश कार्तिक (कप्तान), आंद्रे रसेल, हैरी गर्नी, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, लोकी फर्ग्युसन, नितीश राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, रिंकू सिंह, संदीप वॉरियर, शिवम मावी, शुभमन गिल, सिद्धेश लाड, सुनील नरेन, इयोन मॉर्गन, पैट कमिंस, राहुल त्रिपाठी, वरुण चक्रवर्ती, मनिमारन सिद्धार्थ, क्रिस ग्रीन, टॉम बैंटन, प्रवीण ताम्बे और निखिल नायक।

दिल्ली कैपिटल्स की पूरी टीम की लिस्ट और जानकारी

श्रेयस अय्यर (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, अमित मिश्रा, आवेश खान, अक्षर पटेल, हर्शल पटेल, इशांत शर्मा, कगिसो रबाडा, कीमो पॉल, पृथ्वी शॉ, रविचंद्रन अश्विन, ऋषभ पन्त, संदीप लामिचाने, शिखर धवन, जेसन रॉय, क्रिस वोक्स, एलेक्स कैरी, शिमरोन हेटमायर, मोहित शर्मा, तुषार देशपांडे, मार्कस स्टोइनिस और ललित यादव।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट

विराट कोहली (कप्तान), आरोन फिंच, एबी डीविलियर्स, पार्थिव पटेल, शिवम दुबे, क्रिस मॉरिस, युजवेंद्र चहल, डेल स्टेन, केन रिचर्डसन, नवदीप सैनी, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, पवन नेगी, मोईन अली, जोश फिलिप, पवन देशपांडे, शाहबाज अहमद, इसुरु उदाना, देवदत्त पडिक्कल और गुरकीरत सिंह।

किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट

क्रिस गेल, के एल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, ग्लेन मैक्सवेल, मंदीप सिंह, सरफराज खान, जेम्स नीशम, कृष्णप्पा गौतम, मुरुगन अश्विन, मोहम्मद शमी, शेल्डन कॉटरेल, क्रिस जॉर्डन, निकोलस पूरन, मुजीब जादरण, अर्शदीप सिंह, दीपक हूडा, रवि विश्नोई, इशान पोरेल, करुण नायर, जगदीशन सुचित, हरप्रीत बरार, हार्डस विल्जोएन, तजिंदर सिंह ढिल्लो, प्रभसिमरन सिंह और दर्शन नालकंडे।

राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट

महिपाल लोमरोर, मनन वोहरा, रियान पराग, स्टीव स्मिथ, रॉबिन उथप्पा, अंकित राजपूत, मयंक मारकंडे, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, वरुण आरोन, जयदेव उनादकट, कार्तिक त्यागी, आकाश सिंह, डेविड मिलर, ओशेन थॉमस, बेन स्टोक्स, एंड्रू टाई, राहुल तेवतिया, शशांक सिंह, यशस्वी जायसवाल, अनिरुद्ध जोशी, अनुज रावत, टॉम करन, संजू सैमसन और जोस बटलर।

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट

केन विलियम्सन (कप्तान), डेविड वॉर्नर, जॉनी बेयरेस्टो, मनीष पांडे, विराट सिंह, प्रियम गर्ग, अब्दुल समद, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, संदीप शर्मा, सिद्धार्थ कौल, बिली स्टैनलेक, टी नटराजन, अभिषेक शर्मा, शाहबाज नदीम, मिचेल मार्श, फैबियन एलेन, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, राशिद खान, संजय यादव, ऋद्धिमान साहा, संदीप बवानका और श्रीवत्स गोस्वामी।

रणजी ट्रॉफी 2019-20, दूसरा राउंड: आखिरी दिन के खेल का राउंड अप

रणजी ट्रॉफी 2019-20 में दूसरा राउंड आज समाप्त हुआ। दूसरे राउंड में आंध्रा ने दिल्ली, पंजाब ने हैदराबाद, विदर्भ ने राजस्थान और बड़ौदा ने मध्य प्रदेश को हराया। बड़ौदा के लिए क्रुणाल पांड्या, सौराष्ट्र के लिए जयदेव उनादकट और पंजाब के लिए मयंक मारकंडे ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।

PAK vs SL, दूसरा टेस्ट: श्रीलंका की पहली पारी 271 रन पर सिमटी, पाकिस्तान ने दूसरी पारी में की सधी हुई शुरुआत

कराची टेस्ट के दूसरे दिन पाकिस्तान ने दूसरी पारी में बिना कोई विकेट गंवाए 57 रन बनाए। वे श्रीलंका से 23 रन पीछे हैं। आबिद अली 32 और शान मसूद 21 रन बनाकर क्रीज पर हैं। श्रीलंका की पहली पारी 271 रन पर समाप्त हो गई। पाकिस्तानी टीम भी पहली पारी में 191 रन बनाकर आउट हो गई थी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications