आईसीसी टेस्ट रैंकिंग: विराट कोहली पहले स्थान पर पहुंचे, डेविड वॉर्नर को हुआ जबरदस्त फायदा
बल्लेबाजी रैंकिंग में स्टीव स्मिथ एक स्थान के नुकसान से दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं और इस वजह से विराट कोहली फिर से नंबर एक बल्लेबाज बन गए हैं। एडिलेड टेस्ट में 335 रनों की शानदार पारी खेलने वाले डेविड वॉर्नर 12 स्थान के जबरदस्त फायदे से पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। गेंदबाजी रैंकिंग में पैट कमिंस पहले स्थान पर कायम हैं। कीमार रोच टॉप 10 से बाहर 11वें स्थान पर खिसक गए हैं और इस वजह से मोहम्मद शमी दसवें स्थान पर पहुंच गए।
आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग
1 भारत - 120
2 न्यूजीलैंड - 112
3 दक्षिण अफ्रीका - 102
4 इंग्लैंड - 102
5 ऑस्ट्रेलिया - 102
6 श्रीलंका - 95
7 वेस्टइंडीज - 81
8 पाकिस्तान - 80
9 बांग्लादेश - 60
10 अफगानिस्तान - 49
IND vs WI: भारत के खिलाफ हमारी टीम अंडरडॉग है: किरोन पोलार्ड
पोलार्ड के अनुसार टीम अंडर डॉग जरुर है लेकिन उन्हें मैदान पर सही तरीके से रणनीति लागू करने की आवश्यकता होगी। इसके अलावा उन्होंने प्रतिभा पर भरोसा करते हुए छोटी चीजों के बारे में ध्यान देना जरूरी बताया।
जीतन पटेल को इंग्लैंड टीम का स्पिन गेंदबाजी सलाहकार बनाया गया
इंग्लैंड टीम के दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका दौरे के लिए जीतन पटेल को स्पिन गेंदबाजी सलाहकार नियुक्त किया गया है। बुधवार को इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने इस बात की पुष्टि की। श्रीलंका की पिचें स्पिनरों के लिए मददगार होती है, ऐसे में जीतन पटेल का सहयोग इंग्लिश टीम के लिए काफी अहम साबित हो सकता है।
मॉन्टी देसाई को वेस्टइंडीज टीम का नया बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया गया
भारतीय टीम के खिलाफ सीमित ओवर सीरीज से पहले वेस्टइंडीज की टीम को नया बैटिंग कोच मिला है। मॉन्टी देसाई को नया बल्लेबाजी कोच बनाया गया है और उन्हें दो वर्ष के अनुबंध पर विंडीज टीम के साथ जोड़ा गया है। देसाई को कोचिंग का काफी लम्बा अनुभव है और आईपीएल की टीम राजस्थान रॉयल्स और गुजरात लायंस के साथ भी वह जुड़ चुके हैं।
न्यूजीलैंड की टीम को मिला खेल भावना अवॉर्ड
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में न्यूजीलैंड ने शानदार खेल भावना का परिचय दिया और इस बात के लिए उन्हें खेल भावना अवॉर्ड मिला है। बीबीसी ब्रॉडकास्टर मार्टिन जेनकिन्स के नाम पर यह अवॉर्ड सबसे बेहतर खेल भावना, मैदान पर अच्छे बर्ताव और विपक्ष के लिए सम्मान के लिए दिया जाता है।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं