क्रिकेट में दिनभर की बड़ी खबरें, 14 सितम्बर 2020

एबी डीविलियर्स
एबी डीविलियर्स

आईपीएल 2020: दिल्ली कैपिटल्स इस बार काफी मजबूत टीम है - आकाश चोपड़ा

दिग्गज कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने एक बार फिर दिल्ली कैपिटल्स की टीम को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। आकाश चोपड़ा ने कहा है कि दिल्ली कैपिटल्स टीम की वास्तव में इस बार काफी मजबूत है। हर विभाग में उनके पास बेहतरीन प्लेयर है।

आईपीएल 2020 - एबी डीविलियर्स का बड़ा बयान, कहा इस सीजन हमारी टीम वास्तव में काफी अच्छी है

आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के दिग्गज बल्लेबाज एबी डीविलियर्स ने अपनी टीम को लेकर बड़ा बयान दिया है। एबी डीविलियर्स ने कहा है कि हम हर सीजन कहते हैं कि आरसीबी की टीम अच्छी है लेकिन इस सीजन वास्तव में टीम काफी बेहतरीन है। एबी डीविलियर्स ने कहा कि आरसीबी इस बार एकदम नए अंदाज में दिखेगी।

आईपीएल 2020 - आकाश चोपड़ा ने किंग्स इलेवन पंजाब की आइडियल प्लेइंग इलेवन का चयन किया

मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने आईपीएल 2020 के लिए किंग्स इलेवन पंजाब की आइडियल प्लेइंग इलेवन का चयन किया। उन्होंने कहा कि नंबर 3 पर बैटिंग और तेज गेंदबाजी किंग्स इलेवन पंजाब के लिए चिंता का विषय हो सकती है। वहीं उन्होंने क्रिस गेल को इस टीम में नहीं चुना है।

ENG vs AUS - इंग्लैंड ने दूसरे वनडे में जबरदस्त वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 24 रन से हराया

इंग्लैंड ने मैनचेस्टर में खेले गए दूसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 24 रन से हरा दिया। पहले खेलते हुए इंग्लैंड की टीम सिर्फ 231 रन ही बना पाई थी और लक्ष्य का पीछा करते हुए कंगारू टीम ने एक समय 31वें ओवर तक 2 विकेट के नुकसान पर 143 रन बना लिए थे लेकिन इसके बाद मेजबान टीम ने जबरदस्त वापसी करते हुए मैच अपने नाम कर लिया। इंग्लैंड की वापसी कराने वाले जोफ्रा आर्चर को मैन ऑफ द मैच चुना गया। इसके साथ ही 3 मैचों की सीरीज अब 1-1 से बराबर हो गई है।

एबी डीविलियर्स ने विराट कोहली की कप्तानी पर दिया बयान

एबी डीविलियर्स ने विराट कोहली को मिसाल कायम करने वाला कप्तान कहा है। एबी डीविलियर्स ने यह भी कहा कि विराट कोहली आगे से लीड करते हैं और आपके पास ऐसा कप्तान हो तो अनुसरण करना आसान होता है। एबी डीविलियर्स ने आगे कहा कि मैं बेहतर खेलकर टीम की मदद करना चाहता हूँ और आईपीएल की घोषणा देरी से हुई लेकिन मुझे अच्छा लग रहा है। एबी डीविलियर्स और विराट कोहली एक साथ आरसीबी में खेलते हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की हार पर पैट कमिंस का बयान

ऑस्ट्रेलिया की टीम को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में हार का सामना करना पड़ा है। इस पराजय को लेकर ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज पैट कमिंस ने बयान दिया है पैट कमिंस कहा कि चालीस ओवर तक ऑस्ट्रेलिया की मैच पर पकड़ थी लेकिन बाद में पासा पलट गया और मुकाबला इंग्लैंड की टीम ने जीत हासिल की।

बांग्लादेश क्रिकेट ने श्रीलंका में क्वारंटीन होने से मना किया

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम को तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए श्रीलंका भेजने से मना कर दिया है। बांग्लादेश की टीम को श्रीलंका में 14 दिन क्वारंटीन होने का नियम फॉलो करने के लिए कहा गया था। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हसन ने कहा है कि 14 दिन का क्वारंटीन टीम नहीं कर सकती।

ट्रेंट बोल्ट ने आईपीएल में सबसे बड़ी चुनौती के बारे में बताया

ट्रेंट बोल्ट इस बार आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे हैं। पिछले साल दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रहे ट्रेंट बोल्ट ने यूएई में खेलने के दौरान आने वाले सबसे बड़ी चुनौती के बारे में बताया है।

Quick Links