क्रिकेट में दिनभर की बड़ी खबरें, 30 अगस्त 2020

रैना-वॉट्सन
रैना-वॉट्सन

जब तक मेरा शरीर साथ देता है मैं खेलता रहुंगा - इशांत शर्मा

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने एक बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि जब तक उनकी बॉडी साथ देती है वो क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे। इशांंत शर्मा 13 साल से भारतीय टीम के लिए खेल रहे हैं और क्रिकेट में उनके बेहतरीन योगदान के लिए उन्हें इस साल अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।

सौरव गांगुली टी20 क्रिकेट के लिए नहीं बने थे - जॉन बुकानन

कोलकाता नाइट राइडर्स के पूर्व कोच जॉन बुकानन ने सौरव गांगुली को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। बुकानन ने कहा है कि टी20 क्रिकेट के लिए सौरव गांगुली नहीं बने थे और ये फॉर्मेट उनको सूट नहीं करता था। बुकानन के मुताबिक ना तो प्लेयर और ना ही कप्तान के तौर पर गांगुली आईपीएल या टी20 क्रिकेट के लिए सूट करते थे।

आईपीएल 2020 - शेन वॉटसन ने सुरेश रैना को दिया खास संदेश

आईपीएल 2020 से चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना बाहर हो गए हैं। उनके आईपीएल से बाहर होने की एक बड़ी वजह सामने आई है। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज शेन वॉटसन ने सुरेश रैना को एक जबरदस्त दिल को छू लेने वाला संदेश दिया है। वॉटसन ने रैना को एक वीडियो मैसेज दिया।

"पृथ्वी शॉ थोड़ा बहुत ब्रायन लारा और सचिन तेंदुलकर की तरह हैं"

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर ब्रैड हॉग ने आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ की तुलना दो महान खिलाड़ियों से की है। ब्रैड हॉग ने पृथ्वी शॉ को वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की तरह बताया है। हॉग के मुताबिक पृथ्वी शॉ थोड़ा बहुत ब्रायन लारा और सचिन तेंदुलकर के जैसे हैं।

बाबर आजम टी20 ब्लास्ट में समरसेट के लिए खेलेंगे

पाकिस्तान टी20 टीम के कप्तान बाबर आजम टी20 ब्लास्ट में समरसेट के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। क्लब ने शनिवार को बाबर आजम के खेलने की पुष्टि की। बाबर आजम टेस्ट और टी20 सीरीज के लिए पहले से ही इंग्लैंड में मौजूद हैं। बाबर आजम 2 सितंबर को समरसेट टीम से जुड़ेंगे और 4 अक्टूबर तक उपलब्ध रहेंगे। इसका मतलब ये हुआ कि वो 7 मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे और अगर समरसेट ने नॉकआउट के लिए क्वालीफाई किया तो वो भी खेलेंगे।

एस श्रीसंत ने किया अभ्यास शुरू, ट्विटर पर डाला वीडियो

एस श्रीसंत ने वापस क्रिकेट की तैयारी शुरू कर दी है। श्रीसंत ने एक क्रिकेट एकेडमी में गेंदबाजी का अभ्यास करने का वीडियो पोस्ट किया है। श्रीसंत ने इस दौरान यह भी लिखा कि कभी गिव अप नहीं करना चाहिए। एक ट्वीट करते एस श्रीसंत ने इन सभी बातों का जिक्र करने के अलावा ट्वीट थ्रेड से अपनी गेंदबाजी के छोट क्लिप्स पोस्ट किये हैं।

मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2020 के लिए नई जर्सी लॉन्च की

मुंबई इंडियंस ने आईपीएल के तेरहवें संस्करण के लिए नई जर्सी लॉन्च की है। मुंबई इंडियंस ने इसे अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर जारी किया है। एक पोस्ट में व्यक्ति मुंबई इंडियंस की नई जर्सी पहने हुए डांस करता है। इस दौरान मुंबई इंडियंस का गाना भी बजता है। कुछ बदलाव के साथ मुंबई इंडियंस की नई जर्सी लॉन्च की गई है।

श्रेयस अय्यर ने टीम के दो सीनियर खिलाड़ियों के लिए दिया बयान

आईपीएल में श्रेयस अय्यर दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान हैं। टीम में इस बार आए दो नए दिग्गजों को लेकर श्रेयस अय्यर ने बयान दिया है। श्रेयस अय्यर ने कहा है कि रविचंद्रन अश्विन और अजिंक्य रहाणे के शामिल होने से गहराई आई है। उन्होंने कहा कि इससे दिल्ली कैपिटल्स को परिस्थितियों के अनुसार खेलने के लिए काफी काम मिलेगा। श्रेयस अय्यर ने और भी कुछ बातें कही।

ENG vs PAK, दूसरा टी20: इयोन मॉर्गन और डेविड मलान ने तूफानी अर्धशतक जड़कर इंग्लैंड को दिलाई जीत

इंग्लैंड ने मैनचेस्टर में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए दूसरे टी20 मैच को 5 विकेट से जीत लिया है। इसके साथ ही इंग्लैंड ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त प्राप्त कर ली है। पहले खेलते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 195 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड ने बीसवें ओवर की पहली गेंद पर 5 विकेट खोकर 199 रन बनाए और मैच जीत लिया।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications