AFG vs IRE Dream11 Team Prediction (1st T20), आज के मैच के लिए फैंटेसी क्रिकेट टिप्स और प्लेइंग 11 अपडेट- Mar 6th, 2020

अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा में खेला जाएगा। दोनों टीमों के दिमाग में टी20 विश्वकप होगा। इसे ध्यान में रखते हुए ही वे मैदान पर उतरेंगे। पहले मैच में जीत दर्ज कर दोनों टीमें बढ़त की तरफ जाना चाहेंगी। उनका पहला लक्ष्य इस मैच को जीतना रहेगा।

मेजबान अफगानिस्तान की टीम आयरलैंड पर भारी पड़ सकती है लेकिन मेहमान टीम को भी हल्के में नहीं लिया जा सकता। आयरिश बल्लेबाजों के सामने अफगानी स्पिनर एक बड़ी चुनौती रहेगी। उनसे सतर्क रहने की आवश्यकता आयरलैंड के बल्लेबाजों को होगी। इस आर्टिकल में मैच की ड्रीम इलेवन और फैंटेसी क्रिकेट टिप्स के बारे में बताया गया है।

अफगानिस्तान और आयरलैंड की टीम

अफगानिस्तान

असगर अफगान (कप्तान), राशिद खान, नजीबुल्लाह जाद्रान, हजरतुल्लाह जजई, उस्मान गनी, शमिउल्लाह शेनवारी, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नैब, रहमानुल्लाह गुलबाज, करीम जनत, नवीन उल हक, मुजीब उर रहमान, शापुर जाद्रान, कायस अहमद, अजमतुल्लाह ओमरजई।

आयरलैंड

एंड्रू बैलबर्नी (कप्तान), शेन गेटकैट, पॉल स्टर्लिंग, लॉर्कन टकर, स्टीफन डोहनी, केविन ओ'ब्रायन, हैरी टेक्टर, गैरेथ डेलानी, सिमी सिंह, गैरी विल्सन, जॉर्ज डोकरेल, जोशुआ लिटल, बैरी मैकार्थी, बॉयड रैंकिन, क्रैग यंग।

अंतिम ग्यारह के बारे में अपडेट

अफगानिस्तान

असगर अफगान एक बार फिर अफगानिस्तान टीम की कमान संभालेंगे। रहमानुल्लाह और हजरतुल्लाह जजई ओपनर बल्लेबाज होंगे। करीम जनत तीसरे नम्बर पर खेलते हुए नजर आ सकते हैं। असगर अफगान, नजीबुल्लाह जाद्रान और मोहम्मद नबी भी अच्छे बल्लेबाज हैं। राशिद खान अंतिम ओवरों में तूफानी बल्लेबाजी कर सकते हैं। गेंदबाजी में मुजीब और राशिद खान की स्पिन गेंदों को खेलना आयरिश बल्लेबाजों के लिए एक चुनौती होगी।

संभावित एकादश: रहमानुल्लाह, हजरतुल्लाह, करीम, अफगान, नजीबुल्लाह, नबी, राशिद, नैब, मुजीब, कायस, नवीन।

आयरलैंड

वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलने वाली आयरिश टीम के कुछ खिलाड़ी इस बार नहीं होंगे। आयरलैंड की बल्लेबाजी काफी हद तक बैलबर्नी, ओ'ब्रायन और पॉल स्टर्लिंग पर निर्भर करती है। हेरी टेक्टर और लॉर्कन टकर मध्यक्रम में अपना स्थान रखते हैं। सिमी सिंह और डोकरेल को भी अंतिम ग्यारह का हिस्सा बनाने की पूरी सम्भावना नजर आ रही है। आयरलैंड को मैच में जीत दर्ज करने की पूरी उम्मीद होगी।

संभावित एकादश: स्टर्लिंग, ओ'ब्रायन, बैलबर्नी, डेलानी, टेक्टर, टकर, सिमी डोकरेल, लिटल, यंग, मैकार्थी/रैंकिन।

डिटेल

अफगानिस्तान vs आयरलैंड, पहला टी20

6 मार्च, 2020, शाम 6 बजे

ग्रेटर नोएडा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, नोएडा

पिच रिपोर्ट

पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल हो सकती है और बड़ा स्कोर बनने की पूरी सम्भावना है। बीच के ओवरों में स्पिनरों को मदद मिल सकती है। टॉस जीतकर बड़ा स्कोर बनाने का प्रयास दोनों टीमों को करना होगा। गुरुवार को बारिश हुई है और मैच के दौरान भी ऐसा देखने को मिल सकता है।

अफगानिस्तान vs आयरलैंड, DREAM11 टिप्स

विकेटकीपर- इस मैच के लिए रहमानुल्लाह गुरबाज को टकर से पहले तरजीह मिलनी चाहिए। आक्रामक खेल के लिए मशहूर इस खिलाड़ी को ड्रील इलेवन का हिस्सा बनाया जाना चाहिए। औसत उनका 30 का है लेकिन बल्लेबाजी तेजी से करते हैं।

बल्लेबाज- आयरिश कप्तान बैलबर्नी स्पिनरों और तेज गेंदबाजों को अच्छा खेलते हैं इसलिए उन्हें टीम में शामिल करना चाहिए। उनके अलावा पॉल स्टर्लिंग और केविन ओ'ब्रायन भी काफी मजबूत दावेदार कहे जा सकते हैं। अफगानिस्तान की टीम से कप्तान असगर अफगान और हजरतुल्लाह जजई को शामिल किया जा सकता है।

ऑल राउंडर- बल्ले और गेंद से उम्दा प्रदर्शन दिखाने में सक्षम मोहम्मद नबी को इस स्थान के लिए शामिल करना चाहिए। गैरेथ डेलानी और सिमी सिंह भी अच्छे विकल्प साबित हो सकते हैं। टॉप क्रम में खेलने वाले गैरेथ बल्ले के अलावा लेग स्पिन गेंदबाजी करते हैं।

गेंदबाज- राशिद खान और मुजीब उर रहमान अपनी स्पिन गेंदों से बल्लेबाजों को ख़ासा परेशान करते हैं। दोनों को शामिल करना चाहिए। जोश लिटल को भी ड्रीम इलेवन के लिए एक बेहतरीन विकल्प के रूप में देख सकते हैं। उनके अलावा नवीन उल हक़, जॉर्ज डोकरेल आदि खिलाड़ी भी फैंटेसी क्रिकेट के लायक हैं।

कप्तान- रहमानुल्लाह गुरबाज को आदर्श चयन मान सकते हैं। तूफानी बल्लेबाजी करने वाला यह खिलाड़ी उपयोगी साबित हो सकता है। बैलबर्नी, स्टर्लिंग और मोहम्मद नबी को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है।

Fantasy Suggestion #1

रहमानुल्लाह गुरबाज, एंडी बैलबर्नी, पॉल स्टर्लिंग, अशगर अफगान, केविन ओ'ब्रायन, मोहम्मद नबी, गैरेथ डेलानी, क्रैग यंग, जोश लिटल, करीम जनत, राशिद खान, नवीन उल हक।

कप्तान- रहमानुल्लाह गुरबाज, उपकप्तान- एंडी बैलबर्नी।

Fantasy Suggestion #2

रहमानुल्लाह गुरबाज, एंडी बैलबर्नी, पॉल स्टर्लिंग, अशगर अफगान, हजरतुल्लाह जजई, मोहम्मद नबी, गैरेथ डेलानी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक, जोश लिटल।

कप्तान- रहमानुल्लाह गुरबाज, उपकप्तान- पॉल स्टर्लिंग।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma