आयरलैंड को पहले दो टी20 मैचों में हराने के बाद अफगानिस्तान के पास अब प्रयोग पर्यवेक्षण का समय होगा। सीरीज उन्होंने पहली जीत ली है इसलिए तीसरे और अंतिम मैच में उनके पास बैंच स्ट्रेंथ को अजमाने का अच्छा मौका रहेगा। कुछ मुख्य खिलाड़ियों के साथ नए चेहरों को आजमाते हुए अफगानिस्तान की टीम आयरलैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम टी20 मुकाबले में मैदान पर उतरना चाहेगी।
आयरलैंड के पास साख बचाने का एक मौका रहेगा। उन्हें दो मैचों में लगातार हार के बाद एक जीत की तलाश जरुर होगी। इस आर्टिकल में मैच से सम्बंधित ड्रीम इलेवन प्रेडिक्शन और फैंटेसी क्रिकेट टिप्स के बारे में जानकारी दी गई है। आप भी अपनी टीम चुनते समय उन टिप्स का उपयोग कर सकते हैं।
अफगानिस्तान और आयरलैंड की टीम
अफगानिस्तान
असगर अफगान (कप्तान), राशिद खान, नजीबुल्लाह जाद्रान, हजरतुल्लाह जजई, उस्मान गनी, शमिउल्लाह शेनवारी, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नैब, रहमानुल्लाह गुलबाज, करीम जनत, नवीन उल हक, मुजीब उर रहमान, शापुर जाद्रान, कायस अहमद, अजमतुल्लाह ओमरजई।
आयरलैंड
एंड्रू बैलबर्नी (कप्तान), शेन गेटकैट, पॉल स्टर्लिंग, लॉर्कन टकर, स्टीफन डोहनी, केविन ओ'ब्रायन, हैरी टेक्टर, गैरेथ डेलानी, सिमी सिंह, गैरी विल्सन, जॉर्ज डोकरेल, जोशुआ लिटल, बैरी मैकार्थी, बॉयड रैंकिन, क्रैग यंग।
अंतिम ग्यारह के बारे में अपडेट
अफगानिस्तान
पहले से ही सीरीज पर कब्जा जमा चुकी अफगानिस्तान की टीम में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। शापूर जाद्रान और मुजीब उर रहमान को आराम देते हुए नवीन उल हक और कायस अहमद को मौका मिल सकता है। शेष खिलाड़ी पिछले मैच वाले ही रह सकते हैं। रहमानुल्लाह गुरबाज और हजरतुल्लाह जजई बल्लेबाजी को लीड कर रहे हैं और राशिद खान के साथ गुलबदीन नैब गेंदबाजी को सम्भाल रहे हैं।
संभावित एकादश: गुरबाज, जजई, अफगान (कप्तान), जनत, नबी, शेनवारी, नजीबुल्लाह, राशिद, नैब, मुजीब/कायस, नवीन/शापूर।
आयरलैंड
आयरलैंड के टीम में जोशुआ लिटल की जगह बैरी मैकार्थी को शामिल किया जा सकता है। शेष खिलाड़ी पिछले मैच वाले ही खेलते हुए नजर आ सकते हैं। पॉल स्टर्लिंग, केविन ओ'ब्रायन, बैलबर्नी इस टीम की बल्लेबाजी को सँभालते हैं। डोकरेल, यंग और रैंकिन पर गेंदबाजी की पूरी जिम्मेदारी रहेगी। दो मैच के साथ सीरीज गंवा चुकी आयरिश टीम के पास प्रतिष्ठा बचाने की कड़ी चुनौती सामने होगी।
संभावित एकादश: ओ'ब्रायन, स्टर्लिंग, बैलबर्नी (कप्तान), डेलानी, टेक्टर, टकर, सिमी, डोकरेल, यंग, रैंकिन, मैकार्थी/लिटल।
मैच डिटेल
अफगानिस्तान vs आयरलैंड, तीसरा टी20
10 मार्च, 2020, दोपहर 2 बजे, (भारतीय समय)
ग्रेटर नोएडा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, ग्रेटर नोएडा
पिच रिपोर्ट
पिछले दोनों मैचों में अफगानिस्तान और आयरलैंड के बल्लेबाजों ने रन बनाए हैं। कहा जा सकता है कि बल्लेबाजों के लिए अनुकूल पिच मिलेगी। हालांकि स्पिनर इस पर अपनी गेंदों को घूमा सकते हैं। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय सही कहा जा सकता है। मौसन साफ रहेगा और बारिश की कोई संभावना नहीं होगी।
अफगानिस्तान vs आयरलैंड, DREAM11 टिप्स
विकेटकीपर- रह्मानुल्लाह गुरबाज ने तेजी से रन बनाए हैं और उनकी इसी क्षमता को देखते हुए फैंटेसी टीम में प्राथमिकता दी जानी चाहिए। आयरलैंड के लॉर्कन टकर भी बेहतरीन हैं लेकिन गुरबाज का नाम पहले आना चाहिए।
बल्लेबाज- हजरतुल्लाह जजई और पॉल स्टर्लिंग को फैंटेसी टीम में जरुर होना चाहिए। उनके बाद केविन ओ'ब्रायन और अशगर अफगान को भी बेहतर ऑप्शन मान सकते हैं। आयरिश कप्तान एंडी बैलबर्नी को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। नजीबुल्लाह जाद्रान भी एक उचित विकल्प हैं।
ऑल राउंडर- इस श्रेणी के लिए सबसे पहले मोहम्मद नबी का नाम आना चाहिए। गेंद और बल्ले से उनकी तगड़ी क्षमता को देखते हुए फैंटेसी टीम में चुनना चाहिए। उनके अलावा गैरेथ डेलानी और सिमी सिंह को भी बेहतरीन विकल्प मान सकते हैं।
गेंदबाज- राशिद खान का नाम फैंटेसी टीम में सबसे पहले आना चाहिए। उनकी सधी हुई गेंदबाजी आयरिश बल्लेबाजों को परेशान कर रही है। क्रैग यंग और जॉर्ज डोकरेल का नाम भी राशिद के साथ आना चाहिए। नवीन उल हक और मुजीब अगर खेलेंगे तो वे भी उचित विकल्प होंगे।
कप्तान- अफगानिस्तान के दोनों ओपनर हजरतुल्लाह जजई और रहमानुल्लाह गुरबाज दोनों को चुना जा सकता है। उनके अलावा आयरिश कप्तान पॉल स्टर्लिंग और अफगान स्पिनर राशिद खान का नाम भी उचित है।
DREAM11 Team Prediction
Fantasy Suggestion #1
रहमानुल्लाह गुरबाज, हजरतुल्लाह जजई, अशगर अफगान, केविन ओ'ब्रायन, पॉल स्टर्लिंग, मोहम्मद नबी, गैरेथ डेलानी, क्रैग यंग, जॉर्ज डोकरेल, राशिद खान, नवीन उल हक।
कप्तान- रहमानुल्लाह गुरबाज, उपकप्तान- राशिद खान।
Fantasy Suggestion #2
रहमानुल्लाह गुरबाज, हजरतुल्लाह जजई, अशगर अफगान, एंडी बैलबर्नी, पॉल स्टर्लिंग, मोहम्मद नबी, गैरेथ डेलानी, क्रैग यंग, सिमी सिंह, राशिद खान, मुजीब उर रहमान।
कप्तान- हजरतुल्लाह जजई, उपकप्तान- पॉल स्टर्लिंग।