विश्व कप का 42वां मैच अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच हेडिंग्ले, लीड्स में खेला जायेगा। दोंनो ही टीमें सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई हैं। जहाँ वेस्टइंडीज ने अपना पिछला मैच श्रीलंका से गवांया था दूसरी तरफ अफगानिस्तान को पिछले मैच में पाकिस्तान से शिकस्त झेलनी पड़ी थी।
जेसन होल्डर की कप्तानी में वेस्टइंडीज ने अब तक सिर्फ 1 मैच जीता है, जबकि 6 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। वेस्टइंडीज विश्व कप में सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है। अपेक्षाकृत प्रदर्शन नही कर पाने वाली वेस्टइंडीज अपने अंतिम मैच को जरूर जीतना चाहेगी।
अफगानिस्तान ने इस विश्व कप में अपने सभी आठों मैच हारे हैं। पिछले मैच में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को कड़ी टक्कर दी थी, हालांकि टीम को आखिरी ओवर में शिकस्त मिली थी। टीम के पास खोने के लिए कुछ है नहीं। गुलबदीन नैब की कप्तानी में टीम अपना अंतिम मैच जरूर जीतना चाहेगी।
यह भी पढ़ें: अंबाती रायडू को आइसलैंड की नागरिकता का ऑफर, भारतीय टीम में ना चुने जाने को लेकर किया गया ट्वीट
दोनों देशों की संभावित एकादश:
वेस्टइंडीज: क्रिस गेल, शाई होप,सुनील एम्ब्रिस, निकोलस पूरन, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, कार्लोस ब्रैथवैट,फेबियन ऐलन,एशले नर्स/शैनन गैब्रियल,शेल्डन कॉट्रेल, ओशेन थॉमस।
अफगानिस्तान: रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी, असगर अफगान, मोहम्मद नबी, समीउल्लाह शिनवारी, गुलबदीन नईब (कप्तान), नजीबुुुल्लाह जादरान, इकरम खिल, राशिद खान, दौलत जादरान और मुुुजीब उर रहमान।
फैंटेसी क्रिकेट टिप्स :
विकेटकीपर: शाई होप और निकोलस पूरन दोनों ही भरोसेमंद विकेकीपर बल्लेबाज हैं। उनका चयन ठीक रहेगा।
बल्लेबाज: रहमत शाह और क्रिस गेल उपयुक्त विकल्प हैं। इनके अलावा शिमरॉन हेटमायर और हशमतुल्ला शहीदी पर भी भरोसा जताया जा सकता है।
ऑलराउंडर: कार्लोस ब्रैथवैट और मोहम्मद नबी अच्छे ऑल राउंडर हैं और फैंटेसी टीम के लिए सही साबित हो सकते हैं।
गेंदबाज: मुजीब उर रहमान से अफगानिस्तान की टीम को काफी उम्मीदें होंगी। दूसरी ओर वेस्टइंडीज की ओर से शेल्डन कॉटरेल और ओशेन थॉमस का चयन भी सही रहेगा।
कप्तान-क्रिस गेल, उपकप्तान-निकोलस पूरन।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं