लम्बे समय से हो रहे इंतजार के बीच महिला टी20 विश्वकप आ गया। भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें एक-दूसरे के आमने-सामने होंगी। हाल ही में दोनों टीमों ने एक त्रिकोणीय सीरीज खेली थी, इंग्लैंड इसमें तीसरी टीम थी। यहाँ भारतीय टीम अंडरडॉग की तरह है लेकिन जीत दर्ज करने का पूरा मौका वे तलाशेंगे। ऑस्ट्रेलियाई टीम डिफेंडिंग चैम्पियन है इसलिए दबाव उन पर भी काफी होगा।
ऑस्ट्रेलियाई टीम का घरेलू मैदानों पर रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है। देखा जाए तो इसका फायदा उन्हें यहाँ भी मिल सकता है। त्रिकोणीय टी20 सीरीज में भी फाइनल मुकाबले में भारत को उन्होंने पराजित किया था। क्रिकेट जगत एक शानदार मैच की उम्मीद कर रहा है ताकि आने वाले सभी मैचों में दिलचस्पी बनी रहे। इस मैच के लिए ड्रीम इलेवन प्रेडिक्शन और फैंटेसी क्रिकेट टिप्स के बारे में इस आर्टिकल में चर्चा की गई है।
दोनों देशों की टीम
ऑस्ट्रेलिया महिला टीम
मग लैनिंग, रॉसेल हैंस, एरिन बर्न्स, निकोला कैरी, एश्ले गार्डनर, एलिसा हिली, जेस जोनासन, डेलिसा, किमिंस, सोफी मोलिनेक्स, बेथ मूनी, एलिस पेरी, मेगन शूट, अनाबेल साउदरलैंड, मोली स्ट्रानो, जॉर्जिया वैरहेम।
भारत की महिला टीम
हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, वेद कृष्णामूर्ति, तानिया भाटिया, दीप्ति शर्मा, शिखा पांडे, पूजा वस्त्राकर, पूनम यादव, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, राजेश्वरी गायकवाड़, ऋचा घोष।
अंतिम ग्यारह के बारे में अपडेट
ऑस्ट्रेलिया महिला टीम
घरेलू मैदान पर वर्ल्ड कप आयोजन से ऑस्ट्रेलिया की टीम थोड़ी रिलेक्स जरुर होगी। मेग लैनिंग की कप्तानी में यह टीम काफी संतुलित है। अनुभवी के साथ युवा खिलाड़ियों के इस टीम में एक शानदार मिश्रण नजर आता है। एलिस पेरी और बेथ मूनी के अलावा एलिसा हिली का प्रदर्शन भी काफी हद तक कंगारू टीम के लिए ख़ासा मायने रखेगा। जॉर्जिया वैरहेम के अलावा मोलिनेक्स के खेल पर भी नजरें रहेंगी।
संभावित एकादश: एलिसा हिली, बेथ मूनी, गार्डनर, एलिस पेरी, रॉसेल हैंस, जेस जोनासन, मेगन शूट, वैरहेम, किमिंस और कैरी।
भारतीय महिला टीम
भारत के टॉप क्रम के तीन बल्लेबाजों की फॉर्म देखते हुए उन्हें एक सेटल टीम कह सकते हैं। शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स और स्मृति मंधाना बेहतरीन फॉर्म में हैं। इनके अलावा हरमनप्रीत कौर और वेद कृष्णामूर्ति भी काफी सक्षम खिलाड़ी नजर आती हैं।राधा यादव, शिखा पांडे और राजेश्वरी गायकवाड़ गेंदबाजी विभाग में प्रभावशाली नजर आती हैं। देखा जाए तो इस टीम के पास ऑस्ट्रेलिया को हराने की पूरी क्षमता है। वे जीत दर्ज करें, तो कोई आश्चर्य की बात नहीं होनी चाहिए।
संभावित एकादश: स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, वेद कृष्णामूर्ति, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर, वेदा कृष्णामूर्ति, दीप्ति शर्मा, तानिया भाटिया, अरुंधति रेड्डी/पूनम यादव, राधा यादव, शिखा पांडे, राजेश्वरी गायकवाड़।
मैच डिटेल
ऑस्ट्रेलिया महिला टीम vs भारतीय महिला टीम
आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2020 मैच 1
21 फरवरी 2020, दोपहर 1 बजकर 30 मिनट (भारतीय समय)
सिडनी शॉग्राउंड स्टेडियम, सिडनी
पिच रिपोर्ट
पिच पर बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए कुछ न कुछ होगा। पहले बल्लेबाज आनन्द उठा सकते हैं लेकिन बीच में स्पिनर अपना जलवा दिखा सकते हैं। पहले बल्लेबाजी करना उपयुक्त फैसला हो सकता है क्योंकि बाद में पिच धीमी हो सकती है। मौसम साफ़ रहेगा और बारिश की कोई सम्भावना नहीं है।
ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम vs भारतीय महिला टीम, DREAM11 टिप्स
विकेटकीपर- एलिसा हिली इस स्थान के लिए उपयुक्त हैं। वे बतौर ओपनर खेलती हैं और तेज खेल के लिए जानी जाती है। उनका चयन आदर्श कहा जा सकता है। भारत की तानिया भाटिया नीचे खेलती हैं और उनकी बल्लेबाजी का अवसर ज्यादा नहीं होगा इसलिए हिली को चुनना सही फैसला होगा।
बल्लेबाज- स्मृति मंधाना और मेग लैनिंग को उनके नाम के अनुरूप शामिल करना जरूरी है। दोनों आईसीसी टी20 रैंकिंग में टॉप पांच में हैं और ऑस्ट्रेलिया की परिस्थितियों में रिकॉर्ड भी अच्छा है। शेफाली वर्मा और जेमिमा रोड्रिग्स के अलावा एश्ले गार्डनर भी बेहतर फॉर्म के कारण चुनी जा सकती हैं। बेथ मूनी भी एक अच्छा विकल्प कहा जा सकता है।
ऑल राउंडर- भारत से इस स्थान के लिए हरमनप्रीत कौर को शामिल किया जा सकता है। 2018 में उन्होंने कीवी टीम के खिलाफ बड़ा शतक जड़ा था। आईसीसी के टूर्नामेंटों में उनका रिकॉर्ड भी शानदार रहा है। ऑस्ट्रेलिया से एलिस पेरी, जेस जोनासन भी अच्छे नाम हैं। एक और नाम दीप्ति शर्मा भी बेहतर विकल्प माना जा सकता है।
गेंदबाज- टी20 रैंकिंग की नम्बर एक गेंदबाज मेगन शूट को शामिल किया जा सकता है। उनको शामिल करना भी चाहिए। उनकी स्विंग कराने की क्षमता ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए फायदेमंद हो सकती है। किमिंस दूसरा विकल्प हैं। भारतीय टीम से शिखा पांडे, राधा यादव के अलावा राजेश्वरी गायकवाड़ उचित विकल्प हैं।
कप्तान- हालिया फॉर्म के हिसाब से एलिसा हिली को कप्तान बनाया जा सकता है। रिकॉर्ड भी उनका अच्छा है। ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए मशहूर भारतीय खिलाड़ी स्मृति मंधाना को भी कप्तान बना सकते हैं। हरमनप्रीत कौर इसमें तीसरा विकल्प है।
DREAM11 Team Prediction
Fantasy Suggestion #1
एलिसा हिली, एश्ले गार्डनर, मेग लैनिंग, शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर, दीप्ति शर्मा, जेस जोनासन, मेगन शूट, निकोला कैरी और राधा यादव।
कप्तान- एलिसा हिली, उपकप्तान- स्मृति मंधाना।
Fantasy Suggestion #2
एलिसा हिली, बेथ मूनी, जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, मेग लैनिंग, एलिस पेरी, जेस जोनासन, दीप्ति शर्मा, डेलिसा किमिंस, राजेश्वरी गायकवाड़, शिखा पांडे।
कप्तान- जेस जोनासन, उपकप्तान- एलिसा हिली।