विश्व कप का 26वां मैच गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच नॉटिंघम में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया ने अपने पिछले मैच में श्रीलंका को हराया था, जबकि बांग्लादेश ने अपने पिछले मुकाबले में वेस्टइंडीज के ऊपर बड़ी जीत दर्ज की थी।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से पिछले मैच में कप्तान आरोन फिंच ने 150 रनों की पारी खेली थी। इनके अलावा स्टीव स्मिथ और ग्लेन मैक्सवेल ने भी उम्दा पारी खेली थी। श्रीलंका के खिलाफ मिचेल स्टार्क और केन रिचर्ड्सन ने अच्छी गेंदबाजी की थी। स्टार्क ने सर्वाधिक 4 जबकि रिचर्ड्सन ने 3 विकेट लिए थे। मार्कस स्टोइनिस चोट से उबर गए हैं, हालांकि आज के मैच में उनके खेलने पर संशय बरकरार है।
बांग्लादेश ने पिछले मैच में वेस्टइंडीज पर 7 विकेट से जीत दर्ज की थी। टीम के दिग्गज खिलाड़ी शाकिब अल हसन ने शतक लगाया जबकि लिटन दास ने भी नाबाद 94 रनों की पारी खेली थी। सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल के फॉर्म में आने से टीम ने राहत की सांस ली होगी। बांग्लादेश अभी भी सेमीफाइनल की दौड़ में बरकरार है।
यह भी पढ़ें: विश्व के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में विराट कोहली एकमात्र क्रिकेटर
दोनों टीमो की संभावित एकादश:
ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ, आरोन फिंच(कप्तान), शॉन मार्श/मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स कैरी (कीपर), पैट कमिंस, एडम जाम्पा, मिचेल स्टार्क, केन रिचर्ड्सन।
बांग्लादेश: तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, शाकिब-अल-हसन, मुुशफिकुुर रहीम,लिटन दास,महमूदुल्लाह, मोसद्दीक होसैन, मोहम्मद सैफ़ुद्दीन, मशरफे मोर्तजा, मेहदी हसन मिराज, मुस्ताफिजुर रहमान।
फैंटेसी क्रिकेट टिप्स:
विकेटकीपर: मुशफिकुर रहीम और लिटन दास दोनों ही विकेटकीपर अच्छी फॉर्म में हैं। दोनों ही खिलाड़ियों का चयन सही रहेगा।
बल्लेबाज: डेविड वॉर्नर और आरोन फिंच उपयुक्त विकल्प हैं, इनका मौजूदा फॉर्म शानदार रहा है। बांग्लादेश की ओर से तमीम इकबाल को फैंटेसी टीम में चुना जा सकता है।
ऑलराउंडर:ग्लेन मैक्सवेल और शाकिब अल हसन फैंटेसी टीम के लिए सही साबित हो सकते हैं। शाकिब ने अपने पिछले मैच में शतक लगाया था।
गेंदबाज: मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस अच्छे रंग में दिखे हैं, जबकि केन रिचर्ड्सन ने पिछले मैच में 3 विकेट लिए थे। बांग्लादेश की ओर से मेहदी हसन सही साबित हो सकते हैं।
कप्तान-आरोन फिंच, उपकप्तान-शाकिब अल हसन।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं