विश्व कप का 17वां मैच आज पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच टॉन्टन में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया को अपने पिछले मैच में भारत के हाथों हार का सामना करना पड़ा था, जबकि पाकिस्तान का पिछला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था।
भारत के खिलाफ हुए पिछले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने जमकर रन लुटाये थे। मार्कस स्टोइनिस ने सर्वाधिक 2 विकेट लिए। वहीं बल्लेबाजी में स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और एलेक्स कैरी ने अर्द्धशतकीय पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टीव स्मिथ ने सर्वाधिक 69 रन बनाए जबकि डेविड वॉर्नर ने धीमा अर्द्धशतक लगाया। पिछले मैच में वॉर्नर की बल्लेबाजी में आत्मविश्वास की कमी साफ नजर आईं। आज का मैच मार्कस स्टोइनिस चोट के कारण नहीं खेल पाएंगे।
पाकिस्तान का पिछला मैच श्रीलंका के खिलाफ बारिश के कारण रद्द हुआ था। हमेशा की तरह इस बार भी पाकिस्तान टीम अप्रत्याशित टैग के साथ दिखाई दी है। टीम के पास बाबर आज़म के रूप में विशेषज्ञ बल्लेबाज है। इसके अलावा इंग्लैंड के खिलाफ मैच में मोहम्मद हफीज और सरफराज अहमद ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है। इंग्लैंड के खिलाफ वहाब रियाज और मोहम्मद आमिर ने अंतिम ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की थी और मैच अपने नाम किया था।
यह भी पढ़ें:वर्ल्ड कप 2019: शिखर धवन के कवर के तौर पर ऋषभ पंत भारतीय टीम में शामिल हो सकते हैं
दोनों टीमो की संभावित एकादश:
ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ, आरोन फिंच(कप्तान), शॉन मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स कैरी (कीपर), पैट कमिंस, नाथन कुल्टर-नाइल, मिचेल स्टार्क, एडम जाम्पा/नाथन लायन।
पाकिस्तान: फखर ज़मान, इमाम उल हक, बाबर आज़म, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, सरफराज अहमद, शादाब खान, हसन अली, मोहम्मद आमिर, वहाब रियाज।
फैंटेसी क्रिकेट टिप्स:
विकेटकीपर- एलेक्स कैरी ने पिछले मैच में शानदार पारी खेली थी इसीलिए टीम में उनका चयन उपयुक्त है।
बल्लेबाज-बाबर आज़म का औसत पिछले कुछ समय से असाधारण रहा है। उनके अलावा फखर जमान, डेविड वॉर्नर और आरोन फिंच पर भरोसा दिखाया जा सकता है।
ऑलराउंडर- मोहम्मद हफ़ीज़ और ग्लेन मैक्सवेल दोनों ही उपयोगी ऑलराउंडर हैं और फैंटेसी टीम के लिए उपयुक्त हैं।
गेंदबाज- वहाब रियाज और मोहम्मद आमिर पर सबकी निगाहें रहने वाली है। इनके अलावा मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस का चयन सही साबित हो सकता है।
कप्तान-बाबर आजम, उपकप्तान-आरोन फिंच।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।