जिम्बाब्वे और बांग्लादेश के बीच तीसरा और अंतिम टी20 मुकाबला शुक्रवार को सिलहट में खेला जाएगा। शुरुआती दो मैच जीतकर पहले ही बांग्लादेश की टीम सीरीज पर कब्जा जमा चुकी है। लिटन दास और तमीम इक़बाल के साथ गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जिम्बाब्वे की टीम को पराजित किया है। इस मैच को भी वे जीतकर क्लीन स्वीप करना चाहेंगे।
जिम्बाब्वे के कुछ मुख्य खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं, इस बार उनका बल्ला चलने की उम्मीद रहेगी। इस आर्टिकल में मैच से सम्बंधित ड्रीम इलेवन और फैंटेसी क्रिकेट टिप्स के बारे में बताया गया है। अपनी टीम में आप भी इन टिप्स का प्रयोग कर सकते हैं।
बांग्लादेश और जिम्बाब्वे की टीम
बांग्लादेश
मशरफे मोर्तजा (कप्तान), तमीम इक़बाल, नजमुल शांतो, मोहम्मद नईम, महमुदुल्लाह रियाद, मुशफिकुर रहीम, अफिफ होसैन, मोहम्मद सैफुद्दीन, मेहदी हसन, मोहम्मद मिथुन, लिटन दास, तैजुल इस्लाम, शफ़िउल इस्लाम, अल-अमिन होसैन, मुस्ताफिजुर रहमान, सौम्य सरकार।
जिम्बाब्वे
चामू चिभाभा (कप्तान), सिकन्दर रजा, क्रैग एरविन, तिनाशे कामुनहुकम्वे, ब्रेंडन टेलर, सीन विलियम्स, टिनोटेंडा मुटोमबोजी, टिमसेन मारुमा, रिचमोंड मुटुम्बामी, वेस्ले मैधेवेरे, क्रिस एमपोफू, कार्ल मुम्बा, एन्सले एंडलोवू, डोनल्ड टिरीपानो, चार्लटन टीशुमा।
अंतिम ग्यारह के बारे में अपडेट
बांग्लादेश
बांग्लादेश की टीम में मुस्ताफिजुर रहमान और सैफुद्दीन की वापसी हो सकती है। इसके अलावा युवा खिलाड़ी मोहम्मद नईम का भी डेब्यू हो सकता है। मुशफिकुर रहीम इस मैच में नहीं खेलेंगे। तमीम इकबाल और लिटन दास ने जबरदस्त बल्लेबाजी की है। सौम्य सरकार को भी टीम में शामिल किया गया है, वे भी खेल सकते हैं। देखा जाए तो कुछ युवा खिलाड़ी इस मैच का हिस्सा हो सकते हैं।
संभावित एकादश: लिटन दास, तमीम इक़बाल, सौम्य सरकार, नईम, मिथुन।अफिफ, महमुदुल्लाह, सैफुद्दीन, मुस्ताफिजुर, मोर्तजा (कप्तान), मेहदी हसन, तैजुल इस्लाम।
जिम्बाब्वे
जिम्बाब्वे की टीम में चिभाभा और एमपोफू के अलावा फिट रहने की स्थिति में एरविन को भी खेलते हुए देखा जा सकता है। मध्यक्रम में मधेवेरे ने शानदार खेल दिखाया है। सिकन्दर रजा, ब्रेंडन टेलर और सीन विलियम्स से काफी उम्मीदें रहेगी। गेंदबाजी में तिरीपानो, मुटोम्बोजी से बढ़िया प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी। जिम्बाब्वे की टीम एक मजबूत टीम उतारकर मेजबान टीम को हराने का प्रयास करेगी।
संभावित एकादश: कमुनहुकाम्वे, टेलर, एरविन/चिभाभा, विलियम्स (कप्तान), मधेवेरे, रजा, मुटुम्बामी, मुटोम्बोजी, तिरिपानो, मुम्बा, एमपोफू।
मैच डिटेल
बांग्लादेश vs जिम्बाब्वे, तीसरा वनडे
6 मार्च, 2020, दोपहर 2 बजे (भारतीय समय)
जाहुर अहमद चौधरी स्टेडियम, सिलहट
पिच रिपोर्ट
पिछले मैच में छह सौ से ज्यादा रन बने थे। इस बार भी कुछ ऐसा होने के पूरे आसार हैं। बल्लेबाजों के लिए मददगार पिच पर थोड़ी मदद स्पिनरों के लिए हो सकती है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को बड़ा स्कोर बनाना होगा क्योंकि लक्ष्य का पीछा करते समय भी रन बनेंगे।
बांग्लादेश vs जिम्बाब्वे, DREAM11 टिप्स
विकेटकीपर- लिटन दास को इस स्थान के लिए आदर्श चयन मान सकते हैं। उन्होंने एक शतक भी इस सीरीज में जड़ा है और काफ़ी अच्छी फॉर्म में होने के अलावा टॉप क्रम में बल्लेबाजी करने के लिए आते हैं।
बल्लेबाज- पिछले मैच में बड़ा शतक जड़ने वाले तमीम इक़बाल का नाम इसमें सबसे पहले लिया जा सकता है। इनके अलावा मोहम्मद मिथुन का नाम भी शामिल किया जा सकता है। ब्रेंडन टेलर काफी अनुभवी हैं इसलिए ड्रीम इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं। सौम्य सरकार का नाम भी इसमें हो सकता है।
ऑल राउंडर- जिम्बाब्वे की तरफ से सिकंदर रजा और मधेवेरे काफी बढ़िया दिख रहे हैं, दोनों को शामिल किया जा सकता है। अतिरिक्त नामों में सीन विलियम्स और सैफुद्दीन का नाम भी दौड़ में है।
गेंदबाज- स्पिन जोड़ी मेहदी हसन और तैजुल इस्लाम को सबसे आगे देखा जा सकता है। दोनों ने सात विकेट झटके हैं। उनके अलावा तिरीपानो और मुटोम्बोजी का नाम भी शामिल करने लायक है। बांग्लादेश से मुस्ताफिजुर रहमान और मशरफे मोर्तजा का नाम इस श्रेणी में आने के लायक है।
कप्तान- पिछले मैच में शतक जड़ने वाले तमीम इकबाल आदर्श चयन है। इनके अलावा सैफुद्दीन, सिकंदर रजा पर विचार किया जा सकता है। दोनों ऑल राउंडर हैं। मेहदी हसन का नाम भी दावेदारों में आता है।
DREAM11 Team Prediction
Fantasy Suggestion #1
सौम्य सरकार, तमीम इकबाल, मोहम्मद मिथुन, मोहम्मद नईम, सिकन्दर रजा, वेस्ले मधेवेरे, सीन विलियम्स, डोनल्ड तिरिपानो, मुस्ताफिजुर रहमान, तैजुल इस्लाम, मेहदी हसन।
कप्तान- तमीम इकबाल, उपकप्तान- मेहदी हसन।
Fantasy Suggestion #2
लिटन दास, तमीम इकबाल, ब्रेंडन टेलर, मोहम्मद मिथुन, सिकन्दर रजा, वेस्ले मधेवेरे, मोहम्मद सैफुद्दीन, मशरफे मोर्तजा, तैजुल इस्लाम, मेहदी हसन और कार्ल मुम्बा।
कप्तान- तमीम इक़बाल, उपकप्तान- सिकंदर रजा।