आज बर्मिंघम में बांग्लादेश और भारत के बीच इस विश्व कप का 40वां मैच खेला जाएगा। भारत को अपने पिछले मैच में इंग्लैंड से शिकस्त झेलनी पड़ी है। कोहली की अगुवाई में टीम फिर से जीत की राह पर लौटना चाहेगी। दूसरी तरफ बांग्लादेश ने अपने पिछले मैच में अफगानिस्तान को हराकर 2 महत्वपूर्ण अंक बटोरे।
पिछले मैच में भारत की जीत का सिलसिला तब थम गया जब इयोन मॉर्गन की इंग्लिश टीम ने बर्मिंघम में भारत को 31 रनों से हरा दिया। इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर खबर ली। भारतीय स्पिन जोड़ी कुलदीप-चहल ने जमकर रन लुटाये थे। अब भुवनेश्वर कुमार अपनी चोट से उबर चुके हैं, जो कि टीम के लिए राहत की बात है।
बांग्लादेश ने अपने पिछले महत्वपूर्ण मुकाबले में अफगानिस्तान को 62 रनों से हराया। शाकिब अल हसन और मुशफिकुर रहीम शानदार फॉर्म में हैं, टीम का बल्लेबाजी क्रम उन पर काफी निर्भर रहेगा। मशरेफ मोर्तजा की अगुवाई में यह बांग्लादेशी टीम अपने दिन पर किसी भी बड़ी टीम को हराने का दम रखती है।
यह भी पढ़ें:संजय बांगर ने भुवनेश्वर कुमार की चोट पर दिया अहम अपडेट
दोनों टीमों की संभावित एकादश:
भारत: रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, केदार जाधव/रविन्द्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल/भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह।
बांग्लादेश: तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, शाकिब-अल-हसन, मुुशफिकुुर रहीम,लिटन दास,महमुदुल्लाह, मोसद्दीक होसैन, मोहम्मद सैफ़ुद्दीन, मशरफे मोर्तजा, मेहदी हसन मिराज, मुस्ताफिजुर रहमान।
फैंटसी क्रिकेट टिप्स:
विकेटकीपर-एम एस धोनी से भारतीय टीम को काफी उम्मीदें हैं। वह अच्छे विकेकीपर बल्लेबाज हैं, उन पर दांव खेला जा सकता है।
बल्लेबाज-विराट कोहली और रोहित शर्मा ने पिछले मैच में रन बनाए हैं। उनके अलावा केएल राहुल और सौम्य सरकार को टीम में चुना जा सकता है।
ऑलराउंडर-हार्दिक पांड्या और शाकिब अल हसन दोनों ही अच्छे ऑलराउंडर हैं और अच्छी फॉर्म में हैं।
गेंदबाज- मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार से भारतीय टीम को काफी अपेक्षायें हैं। उनके अलावा बांग्लादेश की ओर से मोहम्मद सैफ़ुद्दीन और मेहंदी हसन भी सफल हो सकते हैं।
कप्तान - रोहित शर्मा, उपकप्तान - विराट कोहली।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं