कैरेबियन प्रीमियर लीग में आज देर रात होने वाला दूसरा मुकाबला जमैका तलावास और बारबाडोस ट्राईडेन्ट्स के बीच खेला जाएगा। मुजीब उर रहमान और आंद्रे रसेल जैसे बड़े नाम होने के बाद भी तलावास का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा है। बारबाडोस की टीम की गेंदबाजी राशिद खान के ऊपर है। यह खिलाड़ी मैच का पासा पलटने का दमखम रखता है। राशिद खान ने उन्हें पहले भी एक शानदार मैच जिताया है और रन रोकने से विपक्षी टीम पर दबाव बढ़ते देखा गया है। इस आर्टिकल में मैच से सम्बंधित फैंटेसी टिप्स और ड्रीम इलेवन प्रेडिक्शन के बारे में बताया गया है।
टीमें
बारबाडोस ट्राईडेन्ट्स
जेसन होल्डर (कप्तान), राशिद खान, रैमन रिफर, काइल मैयर्स, एश्ले नर्स, शाई होप, जॉनाथन कार्टर, जस्टिन ग्रीव्स, जोशुआ बिशप, हैडन वॉल्श, जॉनसन चार्ल्स, नयीम यंग, शायन जहाँगीर, कोरी एंडरसन, मिचेल सैंटनर, शमारह ब्रूक्स, कियोन हार्डिंग।
ट्रिनबागो नाइटराइडर्स
ड्वेन ब्रावो, किरोन पोलार्ड (कप्तान), सुनील नारेन, कॉलिन मुनरो, फवाद अहमद, डैरेन ब्रावो, लेंडल सिमन्स, खारी पिएरे, टिम साइफर्ट (विकेटकीपर), सिकंदर रजा, एंडरसन फिलिप, प्रवीण ताम्बे, जेडन सील्स, आमिर जांगू, टियोन वेबस्टर, अकील होसैन अली खान।
दोनों टीमों की सम्भावित एकादश के बारे में जानकारी
बारबाडोस ट्राईडेन्ट्स
जोनसन चार्ल्स, शाई होप, कोरी एंडरसन, काइल मैयर्स, जेसन होल्डर (कप्तान), जोनाथन कार्टर, रैमन रिफर, मिचेल सैंटनर, राशिद खान, एश्ले नर्ष, हैडन वॉल्श।
जमैका तलावास
चैडविक वॉल्टन, ग्लेन फिलिप्स, रॉवमैन पॉवेल (कप्तान), आंद्रे रसेल, आसिफ अली, जरमेन ब्लैकवुड, कार्लोस ब्रैथवेट, मुजीब उर रहमान, संदीप लामिचाने, ओशेन थॉमस, वीरासामी परमौल।
मैच डिटेल
बारबाडोस ट्राईडेन्ट्स vs जमैका तलावास
27 अगस्त, 2020, सुबह 3 बजे (भारतीय समय)
क्वींस पार्क ओवल, त्रिनिदाद
पिच रिपोर्ट
इस मुकाबले में हाई स्कोरिंग ड्रामा देखने को मिल सकता है। लाईट्स में गेंद स्किड होगी जिससे बल्लेबाजों को रन बनाने में आसानी रहेगी। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को बड़ा स्कोर खड़ा करना होगा तभी दूसरी टीम को रोका जा सकेगा। 160 से ज्यादा का स्कोर भी बाद में बल्लेबाजी करते हुए प्राप्त किया जा सकता है।
BAR vs JAM CPL 2020 Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1:
शाई होप, चैडविक वॉल्टन, रॉवमैन पॉवेल, आसिफ अली, जोनाथन कार्टर, कोरी एंडरसन, आंद्रे रसेल, जेसन होल्डर, मुजीब उर रहमान, राशिद खान, संदीप लामिचाने।
कप्तान- रॉवमैन पॉवेल, उपकप्तान- राशिद खान
Fantasy Suggestion #2:
शाई होप, चैडविक वॉल्टन, रॉवमैन पॉवेल, काइल मैयर्स जोनाथन कार्टर, कोरी एंडरसन, आंद्रे रसेल, जेसन होल्डर, ओशेन थॉमस, राशिद खान, संदीप लामिचाने।
कप्तान- राशिद खान, उपकप्तान- चैडविक वॉल्टन