कैरेबियन प्रीमियर लीग में 18 अगस्त को दूसरा मुकाबला बारबडोस ट्राईडेन्ट्स और सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियाट्स के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के टूर्नामेंट में पहला ही मैच होगा इसलिए कहीं से भी कमजोर टीम उतारने की सम्भावना नहीं होगी। भारतीय समय में यह मैच 19 अगस्त को सुबह 3 बजे से होगा। मुकाबले की ड्रीम 11 और फैंटेसी टिप्स के बारे में यहाँ बताया गया है।
टीमें
बारबाडोस ट्राईडेन्ट्स
जेसन होल्डर (कप्तान), राशिद खान, रैमन रिफर, काइल मैयर्स, एश्ले नर्स, शाई होप, जॉनाथन कार्टर, जस्टिन ग्रीव्स, जोशुआ बिशप, हैडन वॉल्श, जॉनसन चार्ल्स, नयीम यंग, शायन जहाँगीर, कोरी एंडरसन, मिचेल सैंटनर, शमारह ब्रूक्स, कियोन हार्डिंग।
सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियाट्स
सोहैल तनवीर, एविन लुईस, क्रिस लिन दिनेश रामदीन (विकेटकीपर), जॉन-रस जैगेसर, शेल्डन कोट्रेल, डॉमिनिक ड्रेक्स, रयाद इमरित (कप्तान), अल्जारी जोसेफ, इश सोढ़ी, जोशुआ डा सिल्वा, बेन डंक (विकेटकीपर), कॉलिन आर्किबाल्ड, निक केली, जहमार हैमिल्टन, इमरान खान।
दोनों टीमों की सम्भावित एकादश के बारे में जानकारी
दोनों ही टीमों के पास बड़े खिलाड़ियों की मौजूदगी है इसलिए दोनों तरफ से मजबूत टीम मैदान में उतारी जा सकती है। दिग्गज खिलाड़ियों के होने से ही मैच का रोमांच और कांटे की टक्कर की उम्मीद की जा सकती है।
बारबाडोस ट्राईडेन्ट्स, सम्भावित एकादश: जेसन होल्डर (कप्तान), जॉनसन चार्ल्स, शाई होप (विकेटकीपर), रैमन रिफर, शमारह ब्रूक्स, कोरी एंडरसन, एश्ले नर्स, हैडन वॉल्श, राशिद खान, काइल मैयर्स, जोशुआ बिशप।
सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियाट्स, सम्भावित एकादश: रयाद इमरित, क्रिस लिन, एविन लुईस, जोशुआ डी सिल्वा, बेन डंक, दिनेश रामदीन (विकेटकीपर), जहमार हैमिल्टन, कॉलिन आर्किबाल्ड, अल्जारी जोसेफ, इश सोढ़ी, सोहैल तनवीर।
मैच डिटेल
बारबाडोस ट्राईडेन्ट्स vs सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियाट्स, सीपीएल दूसरा मैच
18 अगस्त, 2020 (भारत में 19 अगस्त), सुबह 3 बजे
ब्रायन लारा स्टेडियम, त्रिनिदाद
पिच रिपोर्ट
ब्रायन लारा स्टेडियम पर पहले मैच के बाद दूसरा मुकाबला खेला जाएगा लेकिन पिच दूसरी रहेगी। तेज गेंदबाजों को शुरुआत में मदद मिलने के बाद पिच धीमी हो सकती है। स्पिनरों के खिलाफ रन बनाना आसान नहीं कहा जा सकता है।
बारबाडोस ट्राईडेन्ट्स VS सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियाट्स, DREAM11 टिप्स
विकेटकीपर- इस स्थान के लिए सबसे पहला नाम शाई होप का ही आता है। उनके बाद दिनेश रामदीन को भी दावेदार माना जाना चाहिए। दोनों ही शानदार है।
बल्लेबाज- क्रिस लिन बड़े हिट लगाते हैं इसलिए उनका नाम जरूरी है। उनके अलावा एविन लुईस का नाम भी आदर्श विकल्प है। जॉनसन चार्ल्स और बेन डंक की दावेदारी भी प्रबल है।
ऑल राउंडर- सबसे पहला नाम यहाँ जेसन होल्डर का ही आता है। उनके बाद कोरी एंडरसन के नाम पर भी विचार किया जा सकता है।
गेंदबाज- राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, सोहैल तनवीर और इश सोढ़ी का नाम प्रमुखता में है। चारों धाकड़ गेंदबाज हैं।
DREAM11 Team Prediction
Fantasy Suggestion #1
क्रिस लिन, बेन डंक, कोरी एंडरसन, शाई होप, जेसन होल्डर, रैमन रिफर, राशिद खान, सोहैल तनवीर, अल्जारी जोसेफ, जोशुआ बिशप, इश सोढ़ी।
कप्तान- राशिद खान, उपकप्तान- शाई होप।
Fantasy Suggestion #2
क्रिस लिन, बेन डंक, कोरी एंडरसन, दिनेश रामदीन, जेसन होल्डर, रैमन रिफर, राशिद खान, सोहैल तनवीर, अल्जारी जोसेफ, इमरित, इश सोढ़ी।
कप्तान- क्रिस लिन, उपकप्तान- राशिद खान।