आयरलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में शुरुआती दोनों मुकाबले जीतकर इंग्लैंड की टीम ने सीरीज पर कब्जा जमा लिया है। तीसरा और अंतिम मुकाबले मंगलवार को साउथैम्पटने में खेला जाएगा। आयरलैंड की टीम पर दबाव होगा वहीँ इंग्लैंड की टीम अपनी अंतिम एकादश में कुछ बदलाव के साथ उतर सकती है।
इस मुकाबले के लिए ड्रीम इलेवन और फैंटेसी टीम से सम्बन्धित जानकारी इस आर्टिकल में दी गई है। आप भी अपनी ड्रीम इलेवन में यहाँ दिए गए टिप्स इस्तेमाल कर सकते हैं।
इंग्लैंड और आयरलैंड की टीम
इंग्लैंड
इयोन मॉर्गन (कप्तान), मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, टॉम बेंटन, सैम बिलिंग्स, टॉम करन, लियाम डॉसन, जो डेनली, शाकिब महमूद, आदिल राशिद, जेसन रॉय, रीसे टॉपली, जेम्स विन्स, डेविड विली।
आयरलैंड
एंड्रू बैलबर्नी (कप्तान), पॉल स्टर्लिंग, कर्टिस कैम्फर, गैरेथ डेलानी, जोश लिटल, मैकब्रिन, बैरी मैकार्थी, केविन ओ'ब्रायन, विलियम पोर्टरफील्ड, बॉयड रैंकिन, सिमी सिंह, हैरी टेक्टर, लॉर्कन टकर, क्रैग यंग।
संभावित अंतिम ग्यारह के बारे में अपडेट
इंग्लैंड
इंग्लैंड की टीम में प्रयोग होते हुए देख सकते हैं। लियाम लिविंगस्टोन के आने से जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टोक को रेस्ट दिया जा सकता है। साकिब महमूद टॉम करन के लिए जगह बना सकते हैं। कुछ अन्य बदलाव भी इंग्लिश टीम में हो सकते हैं।
सम्भावित एकादश: लियाम लिविंगस्टोन, बेयरस्टो, जेम्स विन्स, टॉम बेंटन, सैम बिलिंग्स, इयोन मॉर्गन (कप्तान), लियाम डॉसन, डेविड विली, टॉम करन, आदिल राशिद, रिसी टॉपली।
आयरलैंड
आयरलैंड की टीम सीरीज में हारकर पहली ही दबाव में है। ऐसे में जिन खिलाड़ियों को पहले दोनों मैचो में मौका नहीं मिला उन्हें जगह दी जा सकती है। इसके अलावा अंतिम मैच जीतने के उद्देश्य से एक मजबूत टीम भी मैदान पर उतर सकती है।
संभावित एकादश: पॉल स्टर्लिंग, गैरेथ डेनाली, एंडी बैलबर्नी (कप्तान), विलियम पोर्टरफील्ड, केविन ओ'ब्रायन, गैरी विल्सन, कर्टिस कैम्फर, सिमी सिंह, एंडी मैकब्राइन, मैकार्थी, क्रैग यंग।
मैच डिटेल
इंग्लैंड vs आयरलैंड, तीसरा वनडे
4 अगस्त, 2020, शाम 6 बजकर 30 मिनट (भारतीय समय)
एजिस बाउल, साउथैम्पटन।
पिच रिपोर्ट
आम तौर पर एजिस बाउल में सफेद बॉल क्रिकेट की पिचें बल्लेबाजी के लिए अच्छी रहती हैं। इस मैच में भी बल्लेबाजों को मदद करने वाली पिच देखने को मिल सकती है। शुरुआत में इंग्लैंड के मौसम से थोड़ी नमी गेंदबाजों को मिलने की सम्भावना है। टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला सही साबित हो सकता है।
इंग्लैंड VS आयरलैंड, DREAM11 टिप्स
विकेटकीपर- इंग्लैंड की तरफ से जॉनी बेयरस्टो पहली पसंद हो सकते हैं। उनके अलावा सैम बिलिंग्स की फॉर्म भी नजरअंदाज नहीं की जा सकती है।
बल्लेबाज- इंग्लैंड की तरफ से लिविंगस्टोन, इयोन मॉर्गन और जेम्स विन्स का नाम प्रमुखता से लिया जाना चाहिए। इसके आयरलैंड की टीम से कप्तान बैलबर्नी और विलियम पोर्टरफील्ड के अलावा केविन ओ'ब्रायन का नाम भी शामिल है।
ऑल राउंडर- इस स्थान के लिए टॉम करन और सिमी सिंह का नाम काफी प्रमुख हैं।
गेंदबाज- आदिल राशिद और डेविड विली का नाम प्रमुखता से लिया जा सकता है। उनके अलावा रिसे टॉपली का नाम भी अहम है। आयरलैंड की तरफ से बैरी मैकार्थी भी दावेदार हैं।
DREAM11 Team Prediction
Dream11 Fantasy Suggestion #1
लिविंगस्टोन, बेयरस्टोक, जेम्स विन्स, मॉर्गन, सैम बिलिंग्स, केविन ओ'ब्रायन, टॉम करन, आदिल राशिद, डेविड विली, कैम्फर, टॉपली।
कप्तान- जॉनी बेसटोक, उपकप्तान- बिलिंग्स।
Dream 11 Fantasy Suggestion #2
पॉल स्टर्लिंग, एंडी बैलबर्नी, जेम्स विन्स, टॉम बेंटन, विलियम पोर्टरफील्ड, गैरी विल्सन, सिमी सिंह, डेविड विली, आदिल राशिद, मैकार्थी क्रैग यंग।
कप्तान- पॉल स्टर्लिंग, उपकप्तान- जेम्स विन्स।