टेस्ट सीरीज में पराजय के बाद पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में शुक्रवार को मैदान पर उतरेगी। तीन टी20 मैचों की सीरीज का यह पहला टी20 मुकाबला है। पाकिस्तान की टीम टेस्ट सीरीज का बदला यहाँ लेने का प्रयास करेगी। जोस बटलर और बेन स्टोक्स जैसे शानदार खिलाड़ियों में बिना इंग्लैंड की टीम मैदान पर उतरेगी। मैनचेस्टर के मैदान पर होने वाला यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए आसान नहीं रहने वाला है। मैच से सम्बन्धित फैंटेसी क्रिकेट टिप्स और ड्रीम इलेवन अपडेट के बारे में यहाँ बताया गया है।
टीमें
इंग्लैंड
इयोन मोर्गन (कप्तान), मोईन अली, जोनाथन बेयरेस्टो, टॉम बैंटन, सैम बिलिंग्स, टॉम करन, जो डेनली, ल्युइस ग्रेगरी, क्रिस जॉर्डन, साकिब महमूद, डेविड मलान, आदिल रशीद, जेसन रॉय और डेविड विली।
पाकिस्तान
बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, हैदर अली, हारिस रौफ, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, खुशदिल शाह, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद आमिर, नसीम शाह, सरफराज अहमद, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, शोएब मलिक और वहाब रियाज।
दोनों देशों की सम्भावित एकादश
इंग्लैंड
टीम बेंटन, जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, इयोन मॉर्गन (कप्तान), सैम बिलिंग्स, लुईस ग्रेगरी, मोइन अली, आदिल राशिद, क्रिस जॉर्डन, डेविड विली, टॉम करन।
पाकिस्तान
बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, हैदर अली/मोहम्मद शोएब मलिक, सरफराज अहमद, इफ्तिकार अहमद, इमाद वसीम, शादाब खान, वहाब रियाज, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद हसनैन।
मैच डिटेल
इंग्लैंड vs पाकिस्तान, पहला टी20
28 अगस्त, 2020, भारतीय समयानुसार 10 बजकर 30 मिनट पर
ओल्ड ट्रेफर्ड, मैनचेस्टर
पिच रिपोर्ट
मुकाबले में पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार हो सकती है। एक हाई स्कोरिंग मुकाबले की उम्मीद की जा सकती है। तेज गेंदबाजों के साथ स्पिनरों को भी मेहनत करने की जरूरत होगी। इस पिच पर 170 रन तक का स्कोर प्रतिस्पर्धात्मक स्कोर कहा जा सकता है। पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया जा सकता है।
ENG vs PAK Dream11 Fantasy Suggestions
![](https://staticg.sportskeeda.com/editor/2020/08/38c56-15985924356477-800.jpg?w=190 190w, https://staticg.sportskeeda.com/editor/2020/08/38c56-15985924356477-800.jpg?w=720 720w, https://staticg.sportskeeda.com/editor/2020/08/38c56-15985924356477-800.jpg?w=640 640w, https://staticg.sportskeeda.com/editor/2020/08/38c56-15985924356477-800.jpg?w=1045 1045w, https://staticg.sportskeeda.com/editor/2020/08/38c56-15985924356477-800.jpg?w=1200 1200w, https://staticg.sportskeeda.com/editor/2020/08/38c56-15985924356477-800.jpg?w=1460 1460w, https://staticg.sportskeeda.com/editor/2020/08/38c56-15985924356477-800.jpg?w=1600 1600w, https://staticg.sportskeeda.com/editor/2020/08/38c56-15985924356477-800.jpg 1920w)
Fantasy Suggestion #1:
जॉनी बेयरस्टो, बाबर आजम। डेविड मलान, टॉम बेंटन, लुईस ग्रेगरी, शादाब खान, मोईन अली, शोएब मलिक, क्रिस जॉर्डन मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद आमिर।
कप्तान- जॉनी बेयरस्टो, उपकप्तान- बाबर आजम
Fantasy Suggestion #2:
जॉनी बेयरस्टो, बाबर आजम, डेविड मलान, इयोन मॉर्गन, लुईस ग्रेगरी, इमाद वसीम, मोइन अली, शोएब मलिक, क्रिस जॉर्डन, टॉम करन, मोहम्मद आमिर।
कप्तान- बाबर आजम, उपकप्तान- मोइन अली