पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच बुधवार को ओल्ड ट्रेफर्ड में खेला जाएगा। पाकिस्तान ने इसके लिए खासी तैयारी की है, वहीँ इंग्लैंड ने हाल ही में वेस्टइंडीज को टेस्ट सीरीज में हराया है। देखना होगा ककि पाकिस्तान की टीम लम्बे समय बाद मैदान पर उतरते हुए कैसा खेल दिखाती है। मैच से सम्बन्धित ड्रीम इलेवन और फैंटेसी टिप्स के बारे में यहाँ बताया गया है।
इंग्लैंड और पाकिस्तान की टीम
इंग्लैंड
जो रूट, बेन स्टोक्स, जेम्स एंडरसन, जोफ्रा आर्चर, डॉम बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जोस बटलर, जैक क्रॉली, जो डेनली, ओली पॉप, डॉम सिबली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड।
पाकिस्तान
आबिद अली, इमाम उल हक, शान मसूद, अजहर अली (टेस्ट कप्तान), असद शफीक, बाबर आजम (टी20 कप्तान), फवाद आलम, इफ्तिकार अहमद, खुशदिल शाह, सरफराज अहमद, फहीम अशरफ, मोहम्मद अब्बास, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, सोहेल खान, उस्मान शिनवारी, इमाद वसीम, यासिर शाह, मूसा खान और रोहेल नजीर।
दोनों टीमों की सम्भावित एकादश के बारे में जानकारी
इंग्लैंड
पिछली सीरीज में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 2-1 से हराया था। अंतिम मैच भी इंग्लैंड की टीम ने ही जीता था। ऐसे में इंग्लैंड की टीम में वही खिलाड़ी मैदान पर नजर आ सकते हैं, जो वेस्टइंडीज के खिलाफ अंतिम टेस्ट मैच इ दिखाई दिए थे।
सम्भावित एकादश: रोरी बर्न्स, डॉम सिबली, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, ओली पोप, जोस बटलर, क्रिस वोक्स, डॉम बेस, जोफ्रा आर्चर, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन।
पाकिस्तान
पाकिस्तान का गेंदबाजी आक्रमण देखने लायक रहेगा। इसके अलावा बल्लेबाजी में भी समंजस्य स्थापित करते हुए एक संतुलित टीम इंग्लैंड के सामने उतारने का प्रयास उनका रहेगा। पाकिस्तान की टीम अपने मजबूत ग्यारह के साथ मैदान पर उतरेगी।
सम्भावित एकादश: शान मसूद, आबिद अली, अजहर अली (कप्तान), बाबर आजम, अशद शफीक, हारिस सोहैल/फवाद आलम, मोहम्मद रिजवान, यासिर शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, मोहम्मद अब्बास।
मैच डिटेल
इंग्लैंड vs पाकिस्तान, पहला टेस्ट मैच
5 अगस्त, 2020, दोपहर 3 बजकर 30 मिनट (भारतीय समय)
ओल्ड ट्रेफर्ड, मैनचेस्टर
पिच रिपोर्ट
मैनचेस्टर में पिच शुरुआत में गेंदबाजों के लिए मददगार हो सकती है। खेल आगे बढ़ने के साथ यह बल्लेबाजी के लिए अनुकूल होती जाएगी। तीसरे दिन के बाद गेंदबाजों के लिए एक बार फिर इसमें मदद की सम्भावना रहेगी। बारिश खलल डाल सकती है।
इंग्लैंड VS पाकिस्तान, DREAM11 टिप्स
विकेटकीपर- इस स्थान के लिए इंग्लैंड से जोस बटलर का नाम सबसे पहले आना चाहिए। पाकिस्तान से भी मोहम्मद रिजवान दावेदार हैं।
बल्लेबाज- इस स्थान के लिए कई नाम हैं। जो रूट और बाबर आजम प्रमुख हैं। उनके अलावा अजहर अली और रोरी बर्न्स का नाम भी शामिल किया जा सकता है।
ऑल राउंडर- बेन स्टोक्स का नाम सबसे अहम है और प्रमुख है। उनके अलावा क्रिस वोक्स का नाम भी शामिल किया जा सकता है।
गेंदबाज- गेंदबाजी में स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन का नाम प्रमुख है। उनके अलावा पाकिस्तान से मोहम्मद अब्बास और नसीम शाह अहम हैं। यासिर शाह का नाम भी शामिल किया जा सकता है।
DREAM11 Team Prediction
Fantasy Suggestion #1
रोरी बर्न्स, शान मसूद, जो रूट, अजहर अली, बाबर आजम, जोस बटलर बेन स्टोक्स, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन, नसीम शाह, यासिर शाह।
कप्तान- बेन स्टोक्स, उपकप्तान- स्टुअर्ट ब्रॉड।
Fantasy Suggestion #2
आबिद अली, डॉमिनिक सिबली, जो रूट, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, ओली पोप, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद अब्बास, यासिर शाह।
कप्तान- स्टुअर्ट ब्रॉड, उपकप्तान- बेन स्टोक्स।