इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच सीरीज का तीसरा मुकाबला ब्रिस्टल में खेला जाएगा। इस समय इंग्लैंड की टीम सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है। गौरतलब है कि इंग्लैंड ने साउथैम्पटन वनडे 12 रनों से जीता था जबकि सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण नहीं खेला जा सका था।
अब दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन की सम्भावनाओं पर विचार करते हैं:-
पिछले मैच में इंग्लैंड टीम के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो ने अच्छा खेल दिखाया है, इसलिए उनका खेलना निश्चित है। इसके अलावा जो रूट, जोस बटलर और इयोन मॉर्गन टीम के मध्यक्रम को मजबूती देंगे। अगर निचले मध्यक्रम की बात की जाय तो टीम मोईन अली, बेन स्टोक्स पर निश्चित ही भरोसा दिखायेगी जबकि आदिल रशीद या जो डेनली में से एक खिलाड़ी की प्लेइंग इलेवन में शामिल होने की संभावना है। गेंदबाजी में क्रिस वोक्स, लियाम प्लंकेट और डेविड विली को मौका मिल सकता है।
वहीं पिछला मैच हारने वाली पाकिस्तान टीम की सलामी जोड़ी फखर जमान और इमाम उल हक के रूप में रहेगी जबकि बाबर आज़म नम्बर तीन पर अपनी भूमिका निभाएंगे। मध्यक्रम में शोएब मलिक, सरफराज अहमद, आसिफ अली और इमाद वसीम खेलेंगे जबकि गेंदबाजी का जिम्मा हसन अली, यासिर शाह और शाहीन अफरीदी पर होगा। फहीम अशरफ या जुनैद खान में से एक खिलाड़ी का प्लेइंग इलेवन में चयन तय है। मोहम्मद आमिर अस्वस्थ होने के कारण तीसरा वनडे नहीं खेल पायेंगे।
दोनों टीमों की सम्भावित एकादश:
इंग्लैंड: जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, इयोन मॉर्गन (कप्तान), बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), मोईन अली, जो डेनली/आदिल राशिद, क्रिस वोक्स, डेविड विली, लियाम प्लंकेट।
पाकिस्तान: इमाम-उल-हक, फखर जमान, बाबर आजम, शोएब मलिक, सरफराज अहमद (कप्तान), आसिफ अली, इमाद वसीम, फहीम अशरफ/जुनैद खान, हसन अली, यासिर शाह, शाहीन अफरीदी।
ड्रीम इलेवन के लिए पहली टीम:
जॉनी बेयरस्टो(कप्तान), बाबर आज़म(उपकप्तान), जो रूट, इयोन मॉर्गन, फखर जमान ,जोस बटलर(कीपर), मोईन अली, इमाद वसीम, लियाम प्लंकेट, डेविड विली, शाहीन अफरीदी।
ड्रीम इलेवन के लिए दूसरी टीम:
इयोन मॉर्गन(कप्तान),फखर जमान(उपकप्तान),बाबर आज़म, जो रूट, इमाम उल हक, सरफराज अहमद(कीपर), बेन स्टोक्स, मोईन अली, हसन अली, शाहीन अफरीदी, लियाम प्लंकेट।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।