विश्व कप का 32वां मैच मेजबान इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच लॉर्ड्स में खेला जायेगा। ऑस्ट्रेलिया ने अपने पिछले मैच में बांग्लादेश को हराया था, जबकि इंग्लैंड को अपने पिछले मुकाबले में श्रीलंका से शिकस्त झेलनी पड़ी थी।
मेजबान इंग्लैंड के लिए यह मैच जीतना बेहद जरूरी हो गया है। इंग्लिश टीम अपना पिछला मैच श्रीलंका से करीबी अंतर से हारी थी। मॉर्गन की अगुवाई में टीम ने अब तक 4 मैच ही जीते हैं, जबकि दो में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। जेसन रॉय अपनी चोट से नहीं उबर पाये हैं, जो कि टीम के लिए बड़ा झटका है।
विश्व कप में हर बढ़ते दिन के साथ ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन और बेहतर होता जा रहा है। आरोन फिंच की अगुवाई में कंगारू टीम ने अपने 5 मैच जीते हैं। पिछले मैच में डेविड वॉर्नर ने तूफानी शतक लगाया है। मार्कस स्टोइनिस की वापसी से टीम और अधिक संतुलित हुई है।
यह भी पढ़ें: World Cup 2019: चोटिल जेसन रॉय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से भी हुए बाहर
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन:
इंग्लैंड: जॉनी बेयरस्टो, जेम्स विंस, जो रूट, मोइन अली, बेन स्टोक्स, जोस बटलर(कीपर), लियाम प्लंकेट, क्रिस वोक्स, मार्क वुड, जोफ्रा आर्चर और आदिल राशिद।
ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ, आरोन फिंच(कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स कैरी (कीपर), पैट कमिंस, एडम जाम्पा, मिचेल स्टार्क, नाथन-कुल्टर-नाइल।
फैंटेसी क्रिकेट टिप्स :
विकेटकीपर: जोस बटलर और जॉनी बेयरस्टो अच्छे विकल्प हैं। उनका चयन सही रहेगा।
बल्लेबाज: आरोन फिंच, जो रूट और इयोन मॉर्गन ने इस विश्व कप में अच्छे रन बनाए हैं, इनका चयन सही रहेगा। इनके अलावा उस्मान ख्वाजा को भी चुना जा सकता है।
ऑल राउंडर:निश्चित ही मार्कस स्टोइनिस और बेन स्टोक्स अच्छे ऑल राउंडर हैं और फैंटेसी टीम के लिए सही साबित हो सकते हैं।
गेंदबाज: जोफ्रा आर्चर से इंग्लैंड को काफी उम्मीदें होंगी। इनके अलावा पिछले मैच में सधी हुई गेंदबाजी करने वाले मार्क वुड का चयन भी सही रहेगा। वहीं ऑस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंस भी उपयोगी हो सकते हैं।
कप्तान-जॉनी बेयरस्टो, उपकप्तान-जो रूट।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।