विश्व कप का 38वां मैच भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम में खेला जायेगा। इयोन मोर्गन की अगुवाई में इंग्लैंड की टीम अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है। इंग्लैंड को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए यह मैच जीतना बेहद जरूरी है। दूसरी तरफ भारत मैच जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी।
भारतीय टीम ने अपना पिछला मुकाबला वेस्टइंडीज से आसानी से जीत लिया था। अब तक अजेय रही भारतीय टीम अपनी निरंतरता को बरकरार रखना चाहेगी। विश्व कप की प्रबल दावेदार भारत के पास अपनी बेंच को आजमाने का अच्छा मौका है।
मेजबान इंग्लैंड के लिए यह मैच जीतना बेहद जरूरी हो गया है। इंग्लिश टीम अपना पिछला मैच ऑस्ट्रेलिया से करीबी अंतर से हारी थी। इंग्लैंड ने अब तक 4 मैच ही जीते हैं, जबकि तीन में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। जेसन रॉय भारत के खिलाफ महत्वपूर्ण मैच में खेल सकते हैं, जबकि इंग्लिश टीम चोटिल जोफ्रा आर्चर को भी मैदान में उतार सकती है।
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ नई जर्सी में खेलेगी टीम इंडिया
दोनों टीमों की संभावित एकादश :
भारत: रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, विजय शंकर/दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह।
इंग्लैंड: जॉनी बेयरस्टो, जेसन रॉय, जो रूट, मोइन अली, बेन स्टोक्स, जोस बटलर(कीपर), लियाम प्लंकेट, क्रिस वोक्स, मार्क वुड, जोफ्रा आर्चर और आदिल राशिद।
फैंटेसी टीम के लिए टिप्स:
विकेटकीपर- जॉनी बेयरस्टो से इंग्लैंड को काफी उम्मीदें हैं। वह अच्छे बल्लेबाज हैं, उन पर दांव खेला जा सकता है।
बल्लेबाज-विराट कोहली ने पिछले मैच में रन बनाए हैं। उनके अलावा केएल राहुल, रोहित शर्मा और इयोन मॉर्गन को टीम में चुना जा सकता है।
ऑलराउंडर-हार्दिक पांड्या और बेन स्टोक्स दोनों ही अच्छे ऑलराउंडर हैं और अच्छी फॉर्म में हैं।
गेंदबाज-युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव से भारतीय टीम को काफी अपेक्षायें हैं। उनके अलावा इंग्लैंड की ओर से क्रिस वोक्स और मार्क वुड भी सफल हो सकते हैं।
कप्तान - रोहित शर्मा, उपकप्तान - विराट कोहली।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं