चेस्टर-ले-स्ट्रीट में मेजबान इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच इस विश्व कप का 41वां मैच खेला जाएगा। इंग्लैंड ने पिछले मैच में भारत को हराकर खुद को टूर्नामेंट में बरकरार रखा है, जबकि न्यूज़ीलैंड को अपने पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा है।
इंग्लैंड ने अपने पिछले मैच में मजबूत भारतीय टीम को हराया था। जॉनी बेयरस्टो और जेसन रॉय के फॉर्म में आने से इंग्लिश टीम की चिंताएं कुछ कम हुई होंगी। पिछले मैच में भारत के खिलाफ तेज गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी की थी। आज का मैच टीम के लिए बहुत महत्वपूर्ण है जिसे मेजबान टीम हर हाल में जीतना चाहेगी।
टूर्नामेंट की शुरूआत जीत से करने वाली कीवी टीम पिछले कुछ मैचों से हार रही है। केन विलियमसन की अगुवाई में न्यूज़ीलैंड को पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया से करारी शिकस्त मिली है। केन विलियमसन के कंधों पर ही पूरा बल्लेबाजी क्रम टिका हुआ है, जो टीम के लिए अच्छा नहीं है।
यह भी पढ़ें: BAN vs IND मैच के बाद अंक तालिका, सबसे ज्यादा रन, विकेट और छक्के- अपडेटेड आंकड़े
दोनों देशों की संभावित एकादश:
इंग्लैंड: जॉनी बेयरस्टो, जेसन रॉय, जो रूट, इयोन मॉर्गन, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कीपर), लियाम प्लंकेट, क्रिस वोक्स, मार्क वुड, जोफ्रा आर्चर और आदिल राशिद/मोइन अली।
न्यूज़ीलैंड: मार्टिन गप्टिल, हेनरी निकोलस, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, टॉम लैथम, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, जिमी नीशम, मिचेल सैंटनर, मैट हेनरी/इश सोढ़ी, लोकी फर्ग्युसन, ट्रेंट बोल्ट।
फैंटेसी क्रिकेट टिप्सः
विकेटकीपर- जॉनी बेयरस्टो और जोस बटलर से इंग्लैंड को काफी उम्मीदें हैं। वह अच्छे बल्लेबाज हैं, उन पर दांव खेला जा सकता है।
बल्लेबाज-जेसन रॉय ने पिछले मैच में रन बनाए हैं। उनके अलावा रॉस टेलर और केन विलियम्सन को टीम में चुना जा सकता है।
ऑलराउंडर- कॉलिन डी ग्रैंडहोम और बेन स्टोक्स दोनों ही धाकड़ ऑलराउंडर है। बेन स्टोक्स इस विश्व कप में अच्छी फॉर्म में हैं।
गेंदबाज-ट्रेंट बोल्ट और लोकी फर्ग्युसन से कीवी टीम को काफी अपेक्षायें हैं। उनके अलावा इंग्लैंड की ओर से क्रिस वोक्स और मार्क वुड भी सफल हो सकते हैं।
कप्तान - जॉनी बेयरस्टो, उपकप्तान-केन विलियम्सन।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।