विश्व कप का 27वां मैच मेजबान इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच हेडिंग्ले, लीड्स में खेला जाएगा। इंग्लैंड ने अपना पिछला मुकाबला अफगानिस्तान के खिलाफ जीता था, जबकि श्रीलंका को अपने पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी थी।
इंग्लैंड ने अपने पिछले मैच में अफगानिस्तान पर बड़ी जीत दर्ज की थी। इंग्लिश बल्लेबाजों ने पिछले मैच में जमकर रन बटोरे हैं। कप्तान इयोन मॉर्गन ने ताबड़तोड़ शतक लगाया था। उन्होंने अपनी 148 रनों की पारी के दौरान रिकॉर्ड 17 छक्के लगाए। इनके आलावा जॉनी बेयरस्टो और जो रूट ने भी उम्दा बल्लेबाजी की थी। वहीं इंग्लिश गेंदबाजों ने भी दम दिखाया है।
श्रीलंका के लिए यह विश्व कप किसी बुरे सपने जैसा रहा है। दिमुथ करुणारत्ने की कप्तानी में टीम ने अभी तक सिर्फ एक जीत हासिल की है, जबकि दो मैचों में टीम को शिकस्त झेलनी पड़ी है। इसके आलावा श्रीलंका के दो मैच बारिश के कारण रद्द हुए हैं। पिछले मैच में दिमुथ करुणारत्ने और कुसल परेरा ने अच्छी बल्लेबाजी की थी। अंक तालिका में श्रीलंका की टीम 4 अंको के साथ छठे स्थान पर है।
यह भी पढ़ें: उम्र के फर्जीवाड़े को लेकर रसिक सलाम पर लगा दो साल का बैन
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन:
इंग्लैंड: जॉनी बेयरस्टो, जेम्स विंस, जो रूट, मोइन अली, बेन स्टोक्स, जोस बटलर(कीपर), लियाम प्लंकेट, क्रिस वोक्स, मार्क वुड, जोफ्रा आर्चर और आदिल राशिद।
श्रीलंका: दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), लाहिरू थिरिमाने, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा,(विकेटकीपर),एंजेलो मैथ्यूज,धनंजय डी सिल्वा, थिसारा परेरा, इसुरु उडाना,नुवान प्रदीप,सुरंगा लकमल, लसिथ मलिंगा।
फैंटेसी क्रिकेट के लिए टिप्स:
विकेटकीपर: कुसल परेरा और जॉनी बेयरस्टो दोनों ही विकेटकीपर अच्छी फॉर्म में हैं। दोनों ही खिलाड़ियों का चयन सही रहेगा।
बल्लेबाज: इयोन मॉर्गन और जो रूट ने पिछले मैच में जमकर रन बटोरे थे। इनके अलावा श्रीलंका टीम से दिमुथ करुणारत्ने उपयुक्त विकल्प हैं। इन तीनों ही बल्लेबाजों पर दांव खेला जा सकता है।
आलराउंडर:बेन स्टोक्स और मोइन अली फैंटेसी टीम के लिए सही साबित हो सकते हैं। दोनों ही खिलाड़ी उपयोगी ऑल राउंडर हैं।
गेंदबाज: जोफ्रा आर्चर से इंग्लैंड को काफी उम्मीदें होंगी। इनके अलावा पिछले मैच में अच्छी गेंदबाजी करने वाले मार्क वुड का चयन भी सही रहेगा। वहीं श्रीलंका की ओर से इसुरु उडाना और नुवान प्रदीप उपयोगी हो सकते हैं।
कप्तान-जॉनी बेयरस्टो, उपकप्तान-जो रुट।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं