कैरेबियन प्रीमियर लीग में मंगलवार को देर रात होने वाले दूसरे मैच में गयाना अमेजन वॉरियर्स का मुकाबला बारबाडोस ट्राईडेन्ट्स से होगा। दोनों टीमों में शानदार ऑल राउंडर खिलाड़ी होने के बाद भी अब तक टूर्नामेंट में श्रेष्ठ खेल देखने को नहीं मिला है। वॉरियर्स को सात मैचों में से तीन में जीत मिली है। बारबाडोस को अब तक महज दो ही मैचों में जीत मिली है। हालांकि गयाना के लिए निकोलस पूरन ने टूर्नामेंट का पहला शतक पिछले मैच में जड़ा था। कहा जा सकता है कि दोनों टीमों में कांटे की टक्कर होगी। इस आर्टिकल में मैच से सम्बंधित ड्रीम इलेवन के बारे में बताया गया है।
टीमें
गयाना अमेजन वॉरियर्स
इमरान ताहिर, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), ब्रेंडन किंग, रॉस टेलर, शिमरोन हेटमायर, क्रिस ग्रीन (कप्तान), कीमो पॉल, शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड, नवीन उल हक, चन्द्रपॉल हेमराज, एशमीड नेड, ओडीन स्मिथ, एन्थोनी ब्रेम्बल, जसदीप किंग, केविन सिंक्लैर, किस्सूनडैथ मैग्रम।
बारबाडोस ट्राईडेन्ट्स
जेसन होल्डर (कप्तान), राशिद खान, रैमन रिफर, काइल मैयर्स, एश्ले नर्स, शाई होप, जॉनाथन कार्टर, जस्टिन ग्रीव्स, जोशुआ बिशप, हैडन वॉल्श, जॉनसन चार्ल्स, नयीम यंग, शायन जहाँगीर, कोरी एंडरसन, मिचेल सैंटनर, शमारह ब्रूक्स, कियोन हार्डिंग।
संभावित एकादश
गयाना अमेजन वॉरियर्स
ब्रेंडन किंग, केविन सिंक्लैर, शिमरोन हेटमायर, निकोलस पूरन, रॉस टेलर, कीमो पॉल, क्रिस ग्रीन, नवीन उल हक, रोमारियो शेफर्ड, इमरान ताहिर, अशमीड नेड।
बारबाडोस ट्राईडेन्ट्स
शाई होप, जॉनसन चार्ल्स, काइल मेयर्स, जेसन होल्डर, कोरी एंडरसन, एश्ले नर्स, शमराह ब्रूक्स, हैडन वॉल्श, राशिद खान, मिचेल सैंटनर, रैमन रिफर।
मैच डिटेल
गयाना अमेजन वॉरियर्स vs बारबाडोस ट्राईडेन्ट्स
2 सितम्बर, 2020, सुबह 3 बजे
ब्रायन लारा स्टेडियम, त्रिनिदाद
पिच रिपोर्ट
अब तक के मुकाबलों में देखा गया है कि स्पिन गेंदबाजी के सामने बल्लेबाजों को मुश्किल हुई है। इस मैच में भी ऐसा हो सकता है। लाईट में गेंद स्किड होगी उस दौरान गेंद बल्ले पर अच्छी तरह आ सकती है। पहले टॉस जीतकर फील्डिंग करने का निर्णय लिया जा सकता है। 160 का स्कोर चुनौतीपूर्ण कहा जा सकता है।
GUY vs BAR CPL 2020 Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1:
शाई होप, निकोलस पूरन, कोरी एंडरसन, रॉस टेलर, ब्रेंडन किंग, जेसन होल्डर, कीमो पॉल, राशिद खान, हेडन वॉल्श, इमरान ताहिर, अशमीड मेड।
कप्तान- रॉस टेलर, उपकप्तान- जेसन होल्डर
Fantasy Suggestion #2:
शाई होप, जॉनसन चार्ल्स, शिमरोन हेटमायर, रॉस टेलर, ब्रेंडन किंग, जेसन होल्डर, काइल मेयर्स, राशिद खान, हेडन वॉल्श, इमरान ताहिर, अशमीड नेड।
कप्तान- रॉस टेलर, उपकप्तान- राशिद खान