कैरेबियन प्रीमियर लीग में चौथा मुकाबला गायन अमेजन वॉरियर्स और सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियाट्स के बीच खेला जाएगा। गयाना की टीम में निकोलस पूरन, शिमरोन हेटमायर और इमरान ताहिर जैसे खिलाड़ी हैं इसलिए टीम फेवरेट नजर आती हैं।
दूसरी तरफ सेंट किट्स की टीम में भी क्रिस लिन जैसे पावर हिटर की मौजूदगी है। देखा जाए तो दोनों टीमों में बड़े खिलाड़ी हैं इसलिए मैच भी कड़ा होने की उम्मीद की जा सकती है। इस आर्टिकल में मैच से सम्बंधित फैंटेसी टिप्स और ड्रीम इलेवन के बारे में बताया गया है।
टीमें
गयाना अमेजन वॉरियर्स
इमरान ताहिर, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), ब्रेंडन किंग, रॉस टेलर, शिमरोन हेटमायर, क्रिस ग्रीन (कप्तान), कीमो पॉल, शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड, नवीन उल हक, चन्द्रपॉल हेमराज, एशमीड नेड, ओडीन स्मिथ, एन्थोनी ब्रेम्बल, जसदीप किंग, केविन सिंक्लैर, किस्सूनडैथ मैग्रम।
सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियाट्स
सोहैल तनवीर, एविन लुईस, क्रिस लिन दिनेश रामदीन (विकेटकीपर), जॉन-रस जैगेसर, शेल्डन कोट्रेल, डॉमिनिक ड्रेक्स, रयाद इमरित (कप्तान), अल्जारी जोसेफ, इश सोढ़ी, जोशुआ डा सिल्वा, बेन डंक (विकेटकीपर), कॉलिन आर्किबाल्ड, निक केली, जहमार हैमिल्टन, इमरान खान।
दोनों टीमों की सम्भावित एकादश के बारे में जानकारी
गयाना अमेजन वॉरियर्स
ब्रेंडन किंग, चन्द्रपॉल हेमराज, शिमरोन हेटमायर, रॉस टेलर, निकोलस पूरन, शेरफेन रदरफोर्ड, क्रिस ग्रीन (कप्तान), कीमो पॉल, इमरान ताहिर, रोमारियो शेफर्ड, नवीन उल हक।
सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियाट्स
एविन लुईस, क्रिस लिन, बेन डंक, दिनेश रामदीन, निक केली, जोशुआ डा सिल्वा, रयाद इमरित (कप्तान), अल्जारी जोसेफ, इश सोढ़ी, जॉन-रस जैगेसर, शेल्डन कोट्रेल।
मैच डिटेल
गयाना अमेजन वॉरियर्स VS सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स, सीपीएल चौथा मैच
20 अगस्त, 2020, भारतीय समयानुसार सुबह 3 बजे
ब्रायन लारा स्टेडियम, त्रिनिदाद
पिच रिपोर्ट
पिच के बारे में देखा जाए तो बल्लेबाजों के लिए एक बेहतरीन ट्रैक देखने को मिल सकता है। हालांकि स्पिनरों के खिलाफ रन बनाना भी आसान नहीं होगा लेकिन बल्लेबाजी के लिए अनुकूल पिच रह सकती है। तेज गेंदबाजों को मेहनत करनी पड़ेगी। 160 रन का स्कोर अच्छा साबित हो सकता है।
GUY vs SNP CPL 2020 Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1:
निकोलस पूरन, शिमरोन हेटमायर, दिनेश रामदीन, बेन डंक, क्रिस लिन, चन्द्रपॉल हेमराज, कीमो पॉल, इमरान ताहिर, शेल्डन कोट्रेल, रोमारियो शेफर्ड, इश सोढ़ी।
कप्तान: कीमो पॉल, उपकप्तान: क्रिस लिन
Fantasy Suggestion #2:
निकोलस पूरन, निक केली, शिमरोन हेटमायर, बेन डंक, क्रिस लिन, ब्रेंडन किंग, कीमो पॉल, इमरान ताहिर, शेल्डन कोट्रेल, नवीन उल हक, रयाद इमरित।
कप्तान: क्रिस लिन, उपकप्तान: शिमरोन हेटमायर