कैरेबियन लीग में दूसरा मुकाबला देर रात को गयाना अमेजन वॉरियर्स और ट्रिनबागो नाइटराइडर्स के बीच खेला जाएगा। ट्रिनबागो नाइटराइडर्स की टीम ने अभी तक जबरदस्त खेल दिखाया है। तीन मैचों में से उन्होंने तीन जीत हासिल की है। उनकी विपक्षी टीम गयाना के प्रदर्शन में निरन्तरता की कमी देखी गई है। उन्हें पांच मुकाबलों में सिर्फ दो बार जीत दर्ज करने का मौका मिला है। इस मुकाबले में नाइटराइडर्स को फेवरेट मान सकते हैं। मैच से जुडी ड्रीम इलेवन टीम प्रेडिक्शन और फैंटेसी क्रिकेट टिप्स के बारे में जानकारी यहाँ दी गई है।
टीमें
ट्रिनबागो नाइटराइडर्स
ड्वेन ब्रावो, किरोन पोलार्ड (कप्तान), सुनील नारेन, कॉलिन मुनरो, फवाद अहमद, डैरेन ब्रावो, लेंडल सिमन्स, खारी पिएरे, टिम साइफर्ट (विकेटकीपर), सिकंदर रजा, एंडरसन फिलिप, प्रवीण ताम्बे, जेडन सील्स, आमिर जांगू, टियोन वेबस्टर, अकील होसैन अली खान।
गयाना अमेजन वॉरियर्स
इमरान ताहिर, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), ब्रेंडन किंग, रॉस टेलर, शिमरोन हेटमायर, क्रिस ग्रीन (कप्तान), कीमो पॉल, शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड, नवीन उल हक, चन्द्रपॉल हेमराज, एशमीड नेड, ओडीन स्मिथ, एन्थोनी ब्रेम्बल, जसदीप किंग, केविन सिंक्लैर, किस्सूनडैथ मैग्रम।
दोनों टीमों की सम्भावित एकादश के बारे में जानकारी
ट्रिनबागो नाइटराइडर्स
लेंडल सिमंस, कॉलिन मुनरो, टिम साइफर्ट, किरोन पोलार्ड (कप्तान), डैरेन सैमी, ड्वेन ब्रावो, सुनील नारेन, फवाद अहमद, जेडन सील्स, अली खान, खारी पिएरे।
गयाना अमेजन वॉरियर्स
ब्रेंडन किंग, चन्द्रपॉल हेमराज, शिमरोन हेटमायर, रॉस टेलर, निकोलस पूरन, शेरफेन रदरफोर्ड, क्रिस ग्रीन (कप्तान), कीमो पॉल, इमरान ताहिर, अशमीड नेड, नवीन उल हक।
मैच डिटेल
गयाना अमेजन वॉरियर्स vs ट्रिनबागो नाइटराइडर्स
28 अगस्त, 2020 भारतीय समयानुसार सुबह 3 बजे
क्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ़ स्पेन
पिच रिपोर्ट
बल्ले और गेंद के बीच शानदार मुकाबला देखने को मिल सकता है लेकिन गेंदबाजी में स्पिनरों को मदद मिलने की पूरी सम्भावना है। दिन का दूसरा मैच होने के कारण पिच में भी धीमापन देखा जा सकता है। विकेट हाथ में रहने पर ही बल्लेबाजों को बड़े शॉट्स के लिए जाना चाहिए। मैच आगे बढ़ने के साथ ही पिच में और धीमापन आएगा।
GUY vs TKR CPL 2020 Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1:
निकोलस पूरन, कॉलिन मुनरो, रॉस टेलर, लेंडल सिमंस, कीमो पॉल, सुनील नारेन, चन्द्रपॉल हेमराज, इमरान ताहिर, नवीन उल हक, फवाद अहमद, खारी पियरे।
कप्तान- लेंडल सिमंस, उपकप्तान- रॉस टेलर
Fantasy Suggestion #2:
निकोलस पूरन, ब्रेंडन किंग, रॉस टेलर, लेंडल सिमंस, कीमो पॉल, सुनील नारेन, डैरेन ब्रावो, इमरान ताहिर, नवीन उल हक, फवाद अहमद, अली खान।
कप्तान- सुनील नारेन, उपकप्तान- रॉस टेलर