पहले तीन एकदिवसीय मैचों में न्यूजीलैंड को मात देने के बाद भारतीय टीम हैमिल्टन में खेले जाने वाले एकदिवसीय मैच में अपना विजय अभियान जारी रखना चाहेगी। भारतीय टीम इस समय शानदार प्रदर्शन करती नज़र आ रही है। भारतीय टीम के सभी गेंदबाज एकजुट होकर प्रदर्शन करते दिख रहे हैं। वहीं न्यूज़ीलैंड टीम गेंद और बल्ले दोनों से लचर खेल दिखा रही है। कॉलिन मुनरो, मार्टिन गप्टिल और हेनरी निकोल्स उम्मीद के अनुरूप नहीं खेल रहे हैं। रॉस टेलर और केन विलियमसन के कंधों पर ही टीम की सारी जिम्मेदारी टिकी हुई है।
टीमें:
केन विलियमसन( कप्तान) , ट्रेंट बोल्ट, मैट हेनरी, कोलिन डे ग्रैंड होम, लोकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गप्टिल, टॉम लैथम, कोलिन मुनरो, हेनरी निकोल्स, मिशेल सैंटनर, टॉड एश्ले, जेम्स नीशाम , टिम साउदी और रॉस टेलर।
रोहित शर्मा ( कप्तान) , शिखर धवन, अंबाती रायडू, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, कुलदीप यादव, महेंद्र सिंह धोनी ( विकेटकीपर) , युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज़, खलील अहमद, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी, विजय शंकर, शुबमन गिल।
भारतीय टीम ने न्यूज़ीलैंड की विश्व कप की तैयारियों पर पानी फेर दिया है। अब वह इस सोच में हैं कि मजबूत भारतीय टीम का सामना करने में कहां कसर छोड़ रहे हैं। कॉलिन मुनरो और मार्टिन गुप्टिल फॉर्म में नहीं हैं मगर इस मैच में उनको जरूर खेलना चाहिए। जेम्स नीशाम और टॉड एश्ले को अंतिम दो मैचों के लिए टीम में जगह दी गई है। वह अब बल्लेबाजी और गेंदबाजी में गहराई लाने के लिए हेनरी निकोलस और ईश सोढ़ी का साथ देते नज़र आएंगे। टिम साउदी को निश्चित ही ब्रेसवेल की जगह आना चाहिए।
संभावित एकादश :
मुनरो, गप्टिल, विलियमसन( कप्तान), टेलर, लैथम, नीशम, सैंटनर, टॉड एस्टल, साउदी, बोल्ट, फर्ग्यूसन
रोहित (कप्तान), धवन, गिल, रायडू, कार्तिक/धोनी( विकेटकीपर), जाधव, कुलदीप, चहल, खलील/ शमी, भुवनेश्वर कुमार।
टिप्स:
विकेटकीपर: धोनी की फिटनेस को ध्यान में रखते हुए टॉम लैथम को वरीयता देना मुफीद रहेगा। गहरे असमंजस के बावजूद वह कुलदीप और चहल की गेंदबाजी का सामना ढंग से करते नज़र आये हैं। वह एक बार फिर मुख्य भूमिका निभा सकते हैं।
बल्लेबाज : रोहित शर्मा और शिखर धवन में से कोई एक या दोनों ही अपनी शानदार फॉर्म के चलते अहम बल्लेबाज हो सकते हैं। केन विलियमसन और रॉस टेलर स्पिन के बेहतरीन बल्लेबाज हैं, उन्हें टीम में शामिल करना फायदेमंद होगा। शुबमन गिल युवा बल्लेबाज और न्यूजीलैंड में अंडर19 अनुभव के चलते अच्छा विकल्प हो सकते हैं।
ऑल राउंडर : हार्दिक पांड्या और मिशेल सैंटनर ऑल राउंडर की भूमिका के लिए उपयुक्त विकल्प हैं। पांड्या की गेंदबाजी और फील्डिंग में धार नज़र आ रही है। वह हैमिल्टन मव गेंदबाज के तौर पर किफायती साबित होंगे। जेम्स नीशाम भी एक बेहतर विकल्प हो सकते हैं।
गेंदबाज : ट्रेंट बोल्ट और लोकी फर्ग्यूसन पिछले कुछ महीनों से शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं और दोनों ही कुलदीप और भुवनेश्वर के साथ बेहतर विकल्प हो सकते हैं। कुलदीप पिछले मैच में कोई विकी नहीं ले सके थे। अब उनसे एक बड़े कारनामे की उम्मीद की जा रही है।
कप्तान: केन विलियमसन एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं और वह जरूरत के मौके पर उभर कर आते हैं। विलियमसन के साथ साथ शिखर धवन भी उपयोगी साबित हो सकते हैं। हार्दिक पांड्या और जेम्स नीशम पर भी दांव लगाया जा सकता है।
टीम 1: टॉम लैथम ( विकेटकीपर), विलियमसन, टेलर, रोहित, मुनरो, गिल, पांड्या, मिशेल सैंटनर, भुवनेश्वर, कुलदीप, बोल्ट, लोकी फर्ग्यूसन कप्तान : विलियमसन
टीम 2: टॉम लैथम ( विकेटकीपर) , विलियमसन, टेलर, धवन, पांड्या, जाधव, सैंटनर, टिम साउदी, फर्ग्यूसन, कुलदीप, भुवनेश्वर, कप्तान: धवन
Get Cricket News In Hindi Here.