भारतीय महिला टीम ने टी20 विश्वकप में ऑस्ट्रेलियाई महिलाओं को हराकर जबरदस्त शुरुआत की। एजी उनका मुकाबला बांग्लादेशी महिलाओं से होगा। इस विश्वकप का यह छठा मैच होगा। बांग्लादेश के लिए भारतीय टीम को हराना आसान नहीं होगा। वे अपने एशियाई प्रतिद्वंद्वी को कड़ी टक्कर देते हुए मैच को दिलचस्प बनाने का प्रयास करेंगे। पहले मैच में जीत के बाद भारतीय टीम के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं।
इस आर्टिकल में मैच से सम्बंधित फैंटेसी क्रिकेट टिप्स और ड्रीम इलेवन प्रेडिक्शन के बारे में बताया गया है। आप अपनी टीम चुनने के लिए इन टिप्स और प्रेडिक्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
दोनों देशों की टीम
भारतीय महिला टीम
हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, वेद कृष्णामूर्ति, तानिया भाटिया, दीप्ति शर्मा, शिखा पांडे, पूजा वस्त्राकर, पूनम यादव, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, राजेश्वरी गायकवाड़, ऋचा घोष।
बांग्लादेश महिला टीम
सलमा खातून (कप्तान), रूमाना अहमद, जहानरा आलम, शमिमा सुल्ताना, मुर्शिदा खातून, आयशा रहमान, निगार सुल्ताना, संजिदा इस्लान, खादिजा-तुल-कुबरा, पन्ना घोष, फरगाना हक, नाहिदा अख्तर, फाहिम खातून, ऋतू मोनी, शोभना मोस्तारी।
अंतिम ग्यारह के बारे में अपडेट
भारतीय महिला टीम
पहला मैच जीतकर भारत ने मोमेंतन सेट कर दिया है इसलिए इस मैच में बदलाव की कोई गुंजाइश नहीं है। पिछले मैच में खेलने वाली सभी खिलाड़ी इस बार भी मैदान पर उतरेंगी। भारतीय स्पिनर पूनम यादव ने जिस तरह कंगारुओं को फिरकी के जाल में फंसाया, उससे यही लगता है कि वे इस बार भी कोई जादू करेंगी। मंधाना, रोड्रिग्स और शेफाली वर्मा भी अच्छे लय में नजर आ रही हैं। सभी ग्यारह खिलाड़ी पिछले मैच वाली होंगी।
संभावित एकादश: मन्धाना, शेफाली वर्मा, रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर, दीप्ति शर्मा, वेद कृष्णामूर्ति, तानिया भाटिया, शिखा पांडे, पूनम यादव, रेड्डी, राजेश्वरी गायकवाड़।
बांग्लादेश महिला टीम
बांग्लादेश के लिए टूर्नामेंट का पहला मैच है इसलिए उन्हें एक जीतने वाले कॉम्बिनेशन के बारे में सोचना होगा, वे एक मजबूत टीम के साथ ही मैदान पर जाना चाहेंगे। वॉर्म-अप मैच में उन्होंने पाकिस्तान को हराया था इसलिए बुलंद हौसलों के साथ यह टीम आएगी। इस टीम के सबसे श्रेष्ठ ग्यारह खिलाड़ी मैदान पर दिखेंगी।
संभावित एकादश: निगार सुल्ताना, मुर्शिदा, संजिदा,शमिमा सुल्ताना, फरगाना, आयशा, रूमाना, जहानरा, सलमा खातून, खादिजा और घोष।
मैच डिटेल
भारतीय महिला टीम vs बांग्लादेश महिला टीम, टी20 वर्ल्ड कप मैच 6
23 फरवरी, 2020 शाम 4 बजकर 30 मिनट (भारतीय समय)
वाका, पर्थ
पिच रिपोर्ट
जहाँ तक पिच की बात है, इसमें सभी खिलाड़ियों के लिए कुछ न कुछ होगा। बल्लेबाजों के साथ गेंदबाजों के लिए भी थोड़ी मदद रहेगी। तेज आउटफील्ड से बल्लेबाजों के लिए आसानी होगी। बारिश के आसार हैं और 160 रन का स्कोर पहले खेलकर बनाने पर बाद में खेलने वाली टीम के लिए मुश्किल खड़ी हो सकती है।
भारतीय महिला टीम vs बांग्लादेश महिला टीम, DREAM11 टिप्स
विकेटकीपर- इस मैच के लिए तानिया भाटिया से पहले निगार सुल्ताना एक बेहतर विकल्प हैं। कीपिंग में भाटिया काफी अच्छा करती हैं लेकिन वे नीचे बल्लेबाजी करती हैं। सुल्ताना ऊपर खेलती हैं इसलिए उन्हें चुना जाना चाहिए।
बल्लेबाज- स्मृति मन्धाना को रखना जरूरी है। उनके अलावा शेफाली वर्मा और जेमिमा रोड्रिग्स भी तेज खेल के लिए जानी जाती हैं इसलिए दोनों बेहतर विकल्प हैं। संजिदा इस्लाम और आयशा रहमान बांग्लादेश की तरफ से मुख्य दावेदार हैं।
ऑल राउंडर- भारत के लिए दीप्ति शर्मा बल्ले और गेंद से जबरदस्त खेल दिखाने में माहिर हैं। उनका चयन जरुरी है। हरमनप्रीत कौर दूसरा ऑप्शन है। बांग्लादेश की तरफ से रूमाना अहमद अच्छा विकल्प है।
गेंदबाज- पूनम यादव का पिछला प्रदर्शन देखने हुए ड्रीम इलेवन में चुनना जरूरी है। उनके अलावा राजेश्वरी गायकवाड़ भी बेहतर विकल्प हैं। पिच को देखते हुए शिखा पांडे भी प्रभावशाली साबित हो सकती हैं। जहानरा आलम और खदिजा बांग्लादेश की तरफ से प्रमुख दावेदारों में से हैं।
कप्तान- शेफाली वर्मा और स्मृति मन्धाना का नाम सबसे पहले आता है। उनके अलावा ऑल राउंड क्षमता के कारण दीप्ति शर्मा का नाम भी लिया जा सकता है।
DREAM11 Team Prediction
Fantasy Suggestion #1
निगार सुल्ताना, स्मृति मन्धाना, जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, संजिदा इस्लाम, दीप्ति शर्मा। रूमाना अहमद, जहानरा आलम, पूनम यादव, शिखा पांडे, राजेश्वरी गायकवाड़।
कप्तान- स्मृति मन्धाना, उपकप्तान- दीप्ति शर्मा।
Fantasy Suggestion #2
निगार सुल्ताना, स्मृति मन्धाना, शेफाली वर्मा, शेफाली वर्मा, संजिदा इस्लाम, दीप्ति शर्मा। रूमाना अहमद, जहानरा आलम, पूनम यादव, शिखा पांडे, खदिजा-तुल-कुबरा
कप्तान- शेफाली वर्मा, उपकप्तान-दीप्ति शर्मा।