विश्व कप का 28वां मैच भारत और अफगानिस्तान के बीच साउथैम्पटन में खेला जायेगा। जहाँ भारत ने अपने पिछले मैच में पाकिस्तान को हराया था, वहीं दूसरी तरफ अफगानिस्तान को अपने पिछले मुकाबले में इंग्लैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा है।
विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम अब तक अजेय रही है। पिछले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा ने शतक लगाया था। उनके आलावा कप्तान कोहली और केएल राहुल ने अर्धशतकीय पारी खेली थी। पिछले मैच में भारतीय गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी की थी। चोटिल भुवनेश्वर कुमार की अनुपस्थिति में मोहम्मद शमी गेंदबाजी करते हुए नजर आएंगे।
इस विश्व कप में अफगानिस्तान ने अब तक अपना जीत का खाता नहीं खोला है। अफगान खिलाड़ियों में अनुभव की कमी साफ नजर आ रही है, जो की उनकी असफलता का मुख्य कारण है। कागजों में अफगानिस्तान की टीम काफी सन्तुलित नजर आ रही है,हालांकि मैदान में टीम फिस्सडी साबित हुई है।
यह भी पढ़ें: उम्र के फर्जीवाड़े को लेकर रसिक सलाम पर लगा दो साल का बैन
दोनों टीमों की संभावित एकादश :
भारत: रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, विजय शंकर, एम एस धोनी, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या,कुलदीप यादव,मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह।
अफगानिस्तान:नूर अली, हज़रतुल्लाह ज़ज़ई, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी, असगर अफगान, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नईब (कप्तान), इकरम खिल, राशिद खान, मुजीब उर रहमान और दवलत जादरान।
फैंटेसी क्रिकेट टिप्स:
विकेटकीपर- एम एस धोनी अभी शानदार फॉर्म में हैं और विकेट के पीछे शानदार कीपिंग करते हैं इसीलिए धोनी सबसे उपयुक्त विकल्प हैं।
बल्लेबाज-विराट कोहली और रोहित शर्मा ने पिछले मैच में रन बनाए हैं। उनके अलावा केएल राहुल और रहमत शाह को टीम में चुना जा सकता है।
ऑलराउंडर- मोहम्मद नबी और गुलबदीन नईब दोनों ही अच्छे ऑलराउंडर हैं। इनके चयन से फैंटेसी टीम को मजबूती मिलेगी।
गेंदबाज-कुलदीप यादव और मोहम्मद शमी से भारतीय टीम को काफी अपेक्षायें हैं। उनके अलावा साउथैम्पटन में राशिद खान और दवलत जादरान भी सफल हो सकते हैं।
कप्तान - रोहित शर्मा, उपकप्तान - विराट कोहली।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं