Create

IND vs WI: पहले वनडे मैच के लिए फैंटेसी क्रिकेट टिप्स

इंडिया vs वेस्टइंडीज (Photo-Bcci)
इंडिया vs वेस्टइंडीज (Photo-Bcci)

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज चेन्नई में खेला जाएगा। भारतीय टीम 2-1 से टी20 सीरीज जीतकर आ रही है, ऐसे में उसके हौसले बुलंद होंगे। वहीं किरोन पोलार्ड की अगुवाई में कैरेबियाई टीम वापसी करने की पूरी कोशिश करेगी। अंतिम ग्यारह में चुने जाने वाले खिलाड़ी इस मैच में अहम होंगे। इन खिलाड़ियों में से ही फैंटेसी क्रिकेट टीम चुनने वाले लोगों के लिए भी एक मौका बनेगा। यहां फैंटेसी टिप्स और टीम के बारे में जानकारी दी गई है।

ये भी पढ़ें: पहले वनडे मैच के लिए भारत और वेस्टइंडीज की संभावित एकादश

भारतीय टीम की अगर बात करें तो केदार जाधव और शार्दुल ठाकुर जैसे खिलाड़ियों को अंतिम-11 में जगह मिल सकती है। शार्दुल ठाकुर को भुवनेश्वर कुमार की जगह टीम में शामिल किया गया है, जो चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो गए हैं। इसके अलावा रविंद्र जडेजा स्पिनर के तौर पर टीम में शामिल किए जा सकते हैं। चुंकि मैच चेन्नई में है, इसलिए इन खिलाड़ियों की भूमिका काफी अहम होगी। वहीं वेस्टइंडीज की टीम में वनडे सीरीज के लिए कुछ नए खिलाड़ी आए हैं और वो उन्हीं खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर सकती है।

दोनों टीमों की संभावित एकादश

भारत की संभावित एकादश: रोहित शर्मा, के एल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, दीपक चाहर और शार्दुल ठाकुर।

वेस्टइंडीज की संभावित एकादश: शाई होप, सुनील अंब्रिस, शिमरोन हेटमायर, निकोलस पूरन, किरोन पोलार्ड (कप्तान), रोस्टन चेज, जेसन होल्डर, ब्रेंडन किंग, शेल्डन कॉटरेल, कीमो पॉल और खैरी पियर।

फैंटेसी टिप्स

विकेटकीपर: शाई होप इस साल वनडे क्रिकेट में जबरदस्त फॉर्म में रहे हैं और वो ओपनिंग भी करते हैं, इसलिए उन्हें शामिल किया जा सकता है।

बल्लेबाज: बल्लेबाजी में रोहित शर्मा, के एल राहुल और विराट कोहली को भारतीय टीम से शामिल किया जा सकता है। वहीं शिमरोन हेटमायर और निकोलस पूरन को वेस्टइंडीज टीम की तरफ से फैंटेसी टीम में चुना जा सकता है।

ऑलराउंडर: ऑलराउंडर के तौर पर किरोन पोलार्ड सबसे बेहतरीन विकल्प साबित हो सकते हैं। अपना दिन होने पर वो बल्लेबाजी में काफी बड़े रन बना सकते हैं और बेहतरीन गेंदबाजी भी करने में सक्षम हैं।

गेंदबाज: भारत के मोहम्मद शमी जबरदस्त फॉर्म में हैं। इसके अलावा शेल्डन कॉटरेल, रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव को शामिल किया जा सकता है।

कप्तान: विराट कोहली जिस तरह की फॉर्म में हैं उसे देखते हुए वो कप्तान के तौर पर बेहतरीन विकल्प साबित हो सकते हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment