आईपीएल 2019 का 13वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब की टीम के बीच पंजाब के मोहाली में खेला जाएगा। अब तक इन दोनों टीमों के बीच 22 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमे पंजाब ने 13 और दिल्ली ने 9 मुकाबलों में जीत दर्ज की है।
आज इस लेख में हम दोनों ही टीमों के प्लेइंग इलेवन और मुकाबले के लिए फैंटेसी क्रिकेट टिप्स के बारे में बताएंगे।
किंग्स इलेवन पंजाब की बात करें, तो केएल राहुल ओर क्रिस गेल सलामी बल्लेबाज़ के रूप में खेलेंगे। मध्य क्रम में मयंक अग्रवाल, सरफ़राज़ खान ओर मनदीप सिंह टीम का अहम हिस्सा होंगे। लोअर मिडिल ऑर्डर में निकोलस पूरन ओर सैम करन टीम में अपनी जगह बना सकते हैं। स्पिन गेंदबाज़ी की पूरी ज़िम्मेदारी टीम के कप्तान रविचंद्रन आश्विन और अफ़ग़ानिस्तान के लेग स्पिनर मुजीब उर रहमान संभालेंगे, वहीं तेज़ गेंदबाज़ी का ज़िम्मा मोहम्मद शमी और अंकित राजपूत के कन्धों पर होगा।
दूसरी ओर दिल्ली की टीम में शिखर धवन और पृथ्वी शॉ सलामी बल्लेबाज़ के रूप में खेलते हुए नज़र आएँगे। मध्य क्रम में श्रेयस अय्यर,कोलिन इनग्राम और ऋषभ पंत टीम में नज़र आएँगे। लोअर मिडिल ऑर्डर में क्रिस मॉरिस टीम का हिस्सा होंगे। स्पिन गेंदबाज़ी की पूरी ज़िम्मेदारी अमित मिश्रा और अक्षर पटेल पर होगी, और तेज़ गेंदबाज़ी का ज़िम्मा ट्रेंट बोल्ट, ईशांत शर्मा और कगिसो रबाडा पर होगा।
दोनों टीमों की संभावित एकादश:
किंग्स XI पंजाब: केएल राहुल, क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, सरफ़राज़ खान, मनदीप सिंह, निकोलस पूरन, सैम करन, रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), मुजीब उर रहमान, मोहम्मद शमी और अंकित राजपूत
दिल्ली कैपिटल्स: शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर (कप्तान) , कोलिन इन्ग्राम, ऋषभ पंत, क्रिस मॉरिस, अक्षर पटेल, अमित मिश्रा, ट्रेंट बोल्ट, ईशांत शर्मा और कगिसो रबाडा
मुकाबले के लिए फैंटेसी क्रिकेट टिप्स
विकेटकीपर: दोनों टीमों के विकेट कीपर की बात की जाए,तो दिल्ली कैपिटल्स के ऋषभ पंत अब तक के आईपीएल में अच्छी फॉर्म में दिखे हैं, जिसके चलते उनका चुनाव किया जा सकता है।
बल्लेबाज़: सलामी बल्लेबाज़ के रूप में पृथ्वी शॉ और शिखर धवन को चुना जा सकता है। पंजाब के मयंक अग्रवाल,मनदीप सिंह और दिल्ली के श्रेयस अय्यर मध्य क्रम में एक अच्छे विकल्प साबित हो सकते हैं।
आल राउंडर: दिल्ली के क्रिस मॉरिस और पंजाब के सैम करन को इस मुकाबले के लिए फैंटेसी लीग की टीम में शामिल किया जा सकता है।
गेंदबाज़: पंजाब के मोहम्मद शमी और दिल्ली के इशांत शर्मा और कगिसो रबाडा का चुनाव ठीक साबित हो सकता है।