पाकिस्तान सुपर लीग में रविवार को इस्लामाबाद का मुकाबला कराची किंग्स से होगा। इस टीम का पेशावर जाल्मी के साथ शनिवार का मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। कराची की टीम ने टूर्नामेंट की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की थी लेकिन बाद में टीम का ग्राफ गिरता गया। अंक तालिका में कराची किंग्स एक जीत और दो हार के साथ पांचवें स्थान पर है।
इस्लामाबाद की टीम ने अब तक पांच मैच खेले हैं इसमें दो जीत और दो हार के साथ वे तीसरे स्थान पर हैं।लीग का यह चौदहवां मैच होगा जिसमें रोमांच और मनोरंजन की उम्मीद दर्शक जरुर करेंगे। इस आर्टिकल में मैच से सम्बंधित ड्रीम इलेवन प्रेडिक्शन और फैंटेसी क्रिकेट टिप्स के बारे में बताया गया है। आप भी अपनी टीम चुनते वक्त इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
इस्लामाबाद यूनाइटेड और कराची किंग्स की टीम
इस्लामाबाद यूनाइटेड
शादाब खान (कप्तान), फहीम अशरफ, आसिफ अली, ल्युक रोंकी, हुसैन तलत, अहमद बट, मूसा खान, रिजवान हुसैन, डेल स्टेन, कॉलिन इंग्राम, कॉलिन मुनरो, रुमान रईस, फिल सॉल्ट, जफर गोहर, आकिफ जावेद, अहमद सफी अब्दुल्लाह, सैफ बदर, डेविड मलान।
कराची किंग्स
इमाद वसीम (इमाद वसीम), शरजील खान, बाबर आजम, एलेक्स हेल्स, केमरन डेलपोर्ट, आवेश जिया, इफ्तिखार अहमद, आमिर यामिन, क्रिस जॉर्डन, मोहम्मद रिजवान, चैडविक वॉल्टन, मोहम्मद आमिर, उमेद आसिफ, उमेर खान, अरशद इक़बाल, अली खान, उसामा मीर, मिचेल मैकेलैनेघन।
अंतिम ग्यारह के बारे में अपडेट
इस्लामाबाद यूनाइटेड
इस्लामाबाद यूनाइटेड की टीम में फहीम अशरफ, ल्युक रोंकी, डेविड मलान अच्छी फॉर्म में हैं। सबने मौका मिलने पर टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन दिखाया है। पिछला मैच बारिश की भेंट चढ़ने के कारण टीम कॉम्बिनेशन में छेड़छाड़ की सम्भावना बेहद कम ही नजर आ रही है। कप्तान शादाब खान ज्यादा प्रयोग टीम के साथ नहीं करते हुए एक मजबूत और भरोसेमंद अंतिम एकादश के साथ मैदान पर जाना पसंद करेंगे।
संभावित एकादश: ल्युक रोंकी, तलत/मलान, इन्ग्राम, शादाब, आसिफ, फहीम, रईस/स्टेन, अब्दुल्ला, मूसा, बट।
कराची किंग्स
बाबर आजम, आजम खान अच्छी फॉर्म में हैं। हालांकि मुल्तान सुल्तांस के खिलाफ पिछले मैच में दोनों फ्लॉप हो गए थे और टीम को हार का सामना करना पड़ा था लेकिन दोनों ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। केमरन डेलपोर्ट और कप्तान इमाद वसीम भी कुछ मौकों पर अच्छा खेल दिखा चुके हैं। पिछले मैच में हार के बाद भी कराची किंग्स में बदलाव की गुंजाइश काफी कम नजर आती है और वही एकादश एक बार फिर मैदान पर दिख सकती है।
संभावित एकादश: शरजील खान, एलेक्स हेल्स, बाबर आजम, केमरन डेलपोर्ट, चैडविक वॉल्टन, इमाद वसीम, इफ्तिखार अहमद, क्रिस जॉर्डन, उमैद आसिफ, उमेर खान, मोहम्मद आमिर।
मैच डिटेल
इस्लामाबाद यूनाइटेड vs कराची किंग्स, पीएसएल मैच 14
1 मार्च, 2020, शाम 7 बजकर 30 मिनट (भारतीय समय)
रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम, रावलपिंडी
पिच रिपोर्ट
रावलपिंडी में बड़ा स्कोर बनने की पूरी सम्भावना है क्योंकि पिच बल्लेबाजी के अनुकूल रहेगी। दोनों टीमों के लिए रन बनाना आसान कहा जा सकता है। हालांकि स्पिनर एक अहम भूमिका अदा कर सकते हैं। पिछले मैच की तरफ बारिश खलल डाल सकती है। बादल छाए रहने का अनुमान है।
इस्लामाबाद यूनाइटेड vs कराची किंग्स, DREAM11 टिप्स
विकेटकीपर- इस स्थान के लिए आदर्श चयन ल्युक रोंकी का रहेगा। उन्होंने अपनी फॉर्म भी दर्शाई है और खेलने के लिए ओपनर के तौर पर आते हैं। वॉल्टन पांचवें स्थान पर खेलते हैं इसलिए ड्रीम इलेवन के लिए रोंकी मजबूत दावेदार हैं।
बल्लेबाज- बाबर आजम और एलेक्स हेल्स का नाम प्रमुखता से लिया जा सकता है। दोनों ने कुछ अच्छी पारियां खेली है। उनके अलावा कॉलिन मुनरो, डेविड मलान और कॉलिन इन्ग्राम मजबूत दावेदार हैं, सभी ने बेहतरीन क्रिकेट खेलते हुए फॉर्म दिखाई है।
ऑल राउंडर- इस स्थान के लिए सबसे पहले इमाद वसीम का नाम लिया जा सकता है। उनके पास बल्ले से रन बनाने के अलावा गेंद से कमाल दिखाने की क्षमता है। शादाब खान और फहीम अशरफ भी बेहतर विकल्प हैं।
गेंदबाज- क्रिस जॉर्डन और मोहम्मद आमिर का नाम प्रमुखता से लिया जाना चाहिए। उनके अलावा मुहम्मद मूसा, रुमान रईस और अमाद बट के नामों पर भी विचार किया जा सकता है।
कप्तान- कॉलिन मुनरो, बाबर आजम और एलेक्स हेल्स उचित विकल्प हैं। शादाब खान और इमाद वसीम गेंद और बल्ले दोनों से बेहतर कर सकते हैं इसलिए उन्हें भी दावेदार माना जाना चाहिए।
DREAM11 Team Prediction
Fantasy Suggestion #1
ल्युक रोंकी, बाबर आजम, एलेक्स हेल्स, कॉलिन मुनरो, कॉलिन इन्ग्राम, डेविड मलान, शादाब खान, क्रिस जॉर्डन, अमाद बट, मोहम्मद आमिर, मुहम्मद मूसा।
कप्तान- डेविड मलान, उपकप्तान- शादाब खान।
Fantasy Suggestion #2
ल्युक रोंकी, बाबर आजम, एलेक्स हेल्स, कॉलिन मुनरो, केमरन डेलपोर्ट, कॉलिन इन्ग्राम इमाद वसीम, फहीम अशरफ, क्रिस जॉर्डन, मोहम्मद आमिर, मुहम्मद मूसा।
कप्तान- इमाद वसीम, उपकप्तान- बाबर आजम।