ISL vs PES Dream11 Team Prediction,  PSL 2020 में आज के मैच के लिए फैंटेसी क्रिकेट टिप्स और प्लेइंग इलेवन अपडेट - Mar 7th, 2020

शनिवार को पाकिस्तान सुपर लीग के पहले मैच में इस्लामाबाद यूनाइटेड और पेशावर जाल्मी के बीच मैच होगा। दोनों टीमों ने पिछला मैच जीता है और इस बार भी जीत दर्ज करने के इरादे से वे मैदान पर उतरेंगे। दोनों टीमों का पिछला मैच बारिश की वजह से धुल गया था। दोनों टीमों में कुछ विश्वस्तरीय खिलाड़ी हैं और इस्लामाबाद के अनुभव को देखते हुए उन्हें फेवरेट माना जा सकता है।

वहाब रियाज नए कप्तान हैं इसलिए पेशावर जाल्मी के लिए मुकाबला मुश्किल हो सकता है। उनकी रणनीति देखने लायक होगी। इस आर्टिकल में फैंटेसी क्रिकेट टिप्स और ड्रीम इलेवन प्रेडिक्शन के बारे में चर्चा की गई है। आप भी अपनी टीम चुनते समय इन टिप्स का उपयोग कर सकते हैं।

इस्लामाबाद यूनाइटेड और पेशावर जाल्मी की टीम

इस्लामाबाद यूनाइटेड

शादाब खान (कप्तान), फहीम अशरफ, आसिफ अली, ल्युक रोंकी, हुसैन तलत, अहमद बट, मूसा खान, रिजवान हुसैन, डेल स्टेन, कॉलिन इंग्राम, कॉलिन मुनरो, रुमान रईस, फिल सॉल्ट, जफर गोहर, आकिफ जावेद, अहमद सफी अब्दुल्लाह, सैफ बदर, डेविड मलान।

पेशावर जाल्मी

इमाम उल हक, लियाम लिविंगस्टोन, उमर अमिन, हैदर अली, आदिल अमिन, शोएब मलिक, किरोन पोलार्ड, लियाम डॉसन, कार्लोस ब्रैथवेट, मोहम्मद मोहसिन, लुईस ग्रेगरी, टॉम बेंटन, कामरान अकमल, हसन अली, वहाब रियाज (कप्तान), राहत अली, आमिर अली, मोहम्मद आमिर खान।

अंतिम ग्यारह के बारे में अपडेट

इस्लामाबाद यूनाइटेड

इस सप्ताह लाहौर कलंदर्स के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन के बाद इस्लामाबाद यूनाइटेड की टीम में कोई बदलाव की गुंजाइश नजर नहीं आती। कॉलिन मुनरो और ल्युक रोंकी के रूप में उनके पास कुछ तूफानी बल्लेबाज मौजूद हैं। कप्तान शादाब खान और कॉलिन इन्ग्राम ने अभी अपना काम बखूबी किया है। फहीम अशरफ को वापस लाया जा सकता है। गेंदबाजी में डेल स्टेन लीड कर रहे हैं। देखा जाए तो इस्लामाबाद की टीम काफी संतुलित है।

संभावित एकादश: रोंकी, मुनरो, रिजवान, शादाब (कप्तान), इन्ग्राम, आसिफ, तलत, आकिफ/फहीम, स्टेन, जफर और रईस।

पेशावर जाल्मी

पेशावर जल्मी की टीम भी इस मैच में बिना कोई परिवर्तन किये मैदान पर उतर सकती है। इमाम उल हक का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है लेकिन उन्हें टॉम बेंटन पर तरजीह मिल सकती है। पेशावर की उम्मीदें हैदर अली और शोएब मलिक पर काफी हद तक टिकी है। लुईस ग्रेगरी और लियाम डॉसन जैसे ऑल राउंडर भी इस टीम में मौजूद हैं। कप्तान वहाब रियाज, राहत अली और हसन अली के रूप में बेहतरीन तेज गेंदबाज भी इस टीम में है। यासिर शाह का प्रदर्शन भी काफी अहम रहेगा।

संभावित एकादश: अकमल, इमाम, हैदर, मलिक, लिविंगस्टोन, ग्रेगरी, डॉसन, हसन वहाब (कप्तान), यासिर और राहत।

मैच डिटेल

इस्लामाबाद यूनाइटेड vs पेशावर जाल्मी, मैच 20

7 मार्च 2020, दोपहर 2 बजकर 30 मिनट (भारतीय समय)

रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम, रावलपिंडी

पिच रिपोर्ट

पाकिस्तान के अन्य शहरों की तरह रावलपिंडी में भी मौसम को लेकर अच्छा पूर्वानुमान नहीं है। मैच में बारिश की सम्भावना है। कम ओवरों के मैच में दोनों टीमें लक्ष्य का पीछा करना पसंद करेगी। पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार हो सकती है लेकिन स्पिनर उस पर अहम भूमिका निभा सकते हैं।

इस्लामाबाद यूनाइटेड vs पेशावर जाल्मी, DREAM11 टिप्स

विकेटकीपर- इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने के बाद भी ल्युक रोंकी से पहले कामरान अकमल को फैंटेसी टीम के लिए चुनना चाहिए। अकमल ने भी सीजन में 200 रन रन बनाए हैं जिसमें एक शतक शामिल है। दूसरे विकेटकीपर के रूप में रोंकी का नाम शामिल किया जा सकता है।

बल्लेबाज- लाहौर के खिलाफ 87 रन बनाकर कॉलिन मुनरो ने फॉर्म दर्शाई है, वे एक आदर्श चयन हैं। हैदर अली आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं इसलिए उन्हें भी चुना जा सकता है। आसिफ अली और कॉलिन इन्ग्राम में अच्छे विकल्प हैं और लियाम लिविंगस्टोन के नाम पर भी विचार किया जा सकता है।

ऑल राउंडर- इस्लामाबाद के कप्तान शादाब खान ने बल्ले से रन बनाए हैं। गेंदबाजी में भी वे उम्दा हैं इसलिए पहले उनका नाम आता है। शोएब मलिक भी एक विकल्प हैं। उनके अलावा लुईस ग्रेगरी के नाम पर भी विचार किया जा सकता है।

गेंदबाज- राहत अली, वहाब रियाज और हसन अली में से किन्हीं दो को चुना जा सकता है। तीनों बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं। डेल स्टेन ने भी प्रभावित किया है तथा रुमान रईस के नाम पर भी विचार किया जा सकता है।

कप्तान- कामरान अकमल आदर्श चयन हो सकते हैं, ऊपर खेलते हैं और फॉर्म भी उनकी अच्छी है। कॉलिन मुनरो भी भरोसेमंद बल्लेबाज हैं। शादाब खान भी इस स्थान के लिए उचित चयन हो सकते हैं।

DREAM11 Team Prediction

Fantasy Suggestion #1

कामरान अकमल, कॉलिन इन्ग्राम, कॉलिन मुनरो, हैदर अली, लियाम लिविंगस्टोन, शादाब खान, शोएब मलिक, वहाब रियाज, हसन अली, डेल स्टेन, जफर गोहर।

कप्तान- कामरान अकमल, उपकप्तान- शादाब खान।

Fantasy Suggestion #2

कामरान अकमल, आसिफ अली, कॉलिन मुनरो, हैदर अली, लियाम लिविंगस्टोन, शादाब खान, शोएब मलिक, वहाब रियाज, राहत अली, डेल स्टेन, रुमान रईस।

कप्तान- कामरान अकमल, उपकप्तान- कॉलिन मुनरो।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications