ISL vs QEA Dream11 Team Prediction,  PSL 2020 में आज के मैच के लिए फैंटेसी क्रिकेट टिप्स और प्लेइंग इलेवन अपडेट - Feb 27th, 2020

पाकिस्तान सुपर लीग के मैच काफी दिलचस्प होते जा रहे हैं। लीग का नौवां मैच इस्लामाबाद यूनाइटेड और क्वेटा ग्लेडिएटर्स के बीच गुरुवार को रावलपिंडी में खेला जाएगा। इस शहर में यह पीएसएल का पहला मैच है। पिछले मैच में इस्लामाबाद को लाहौर के खिलाफ कड़े मैच में एक विकेट से जीत मिली थी। क्वेटा ग्लेडिएटर्स को भी कराची किंग्स के खिलाफ पांच विकेट से विजय मिली थी।

दोनों टीमें तालिका में भी टॉप दो में हैं। यह मैच भी काफी कड़ा और रोमांचक हो सकता है। इस आर्टिकल में मैच से सम्बंधित ड्रीम इलेवन प्रेडिक्शन और फैंटेसी क्रिकेट टिप्स के बारे में बताया गया है। अपनी टीम चुनते समय आप भी इन टिप्स का उपयोग कर सकते हैं।

इस्लामाबाद यूनाइटेड और क्वेटा ग्लेडिएटर्स की टीम

इस्लामाबाद यूनाइटेड

शादाब खान, फहीम अशरफ, आसिफ अली, ल्युक रोंकी, हुसैन तलत, अहमद बट, मूसा खान, रिजवान हुसैन, डेल स्टेन, कॉलिन इंग्राम, कॉलिन मुनरो, रुमान रईस, फिल सॉल्ट, जफर गोहर, आकिफ जावेद, अहमद सफी अब्दुल्लाह, सैफ बदर, डेविड मलान।

क्वेटा ग्लेडिएटर्स

मोहम्मद नवाज, सरफराज अहमद, शेन वॉट्सन, अहमद शहजाद, उमर अकमल, मोहम्मद हसनैन अली, नसीम शाह, जेसन रॉय, बेन कटिंग, सोहैल खान, टाईमल मिल्स, अब्दुल नासिर, अरीश अली खान, आजम खान, कीमो पॉल (7 मार्च से), खुर्रम मंजूर, जाहिद महमूद (7 मार्च तक)।

अंतिम ग्यारह के बारे में अपडेट

इस्लामाबाद यूनाइटेड

इस्लामाबाद यूनाइटेड की टीम ने पिछले मैच में कड़ा संघर्ष का परिचय दिया और अंत तक मैच में जान लगाकर रखी, अंत में उन्हें जीत भी मिली। ल्युक रोंकी और मुनरो ने बेहतरीन फॉर्म दर्शाई है और उनकी वजह से टीम को मैच में जीत मिली। शादाब खान, कॉलिन इन्ग्राम और डेविड मलान भी बेहतरीन हैं। गेंदबाजी में इस टीम के पास मुहम्मद मूसा, फहीम अशरफ और आमद बट जैसे नाम शामिल हैं। लाहौर के खिलाफ पिछले मैच में खेलने वाले ग्यारह खिलाड़ी इस बार भी मैदान पर दिखाई दे सकते हैं।

संभावित एकादश: ल्युक रोंकी, कॉलिन मुनरो, डेविड मलान, शादाब खान, कॉलिन इन्ग्राम, आसिफ अली, हुसैन तलत, फहीम अशरफ, अमाद बट, अहमद शफी अब्दुल्लाह, मुहम्मद मूसा।

क्वेटा ग्लेडिएटर्स

क्वेटा ग्लेडिएटर्स के लिए जेसन रॉय, शेन वॉटसन, सरफराज अहमद और आजम खान अच्छी लय में नजर आ रहे हैं। इसी प्रकार गेंदबाजी में भी मोहम्मद हसनैन तथा टाईमल मिल्स अपना काम बखूबी कर रहे हैं। देखा जाए तो यह टीम संतुलित नजर आ रही है तथा हर विभाग में बेहतरीन खिलाड़ियों से सजी हुई है, पिछला मैच जीतने वाले ग्यारह खिलाड़ी एक बार फिर मैदान पर उतर सकते हैं, बदलाव की सम्भावना काफी कम है।

संभावित एकादश: जेसन रॉय, शेन वॉटसन, अहमद शहजाद, सरफराज अहमद, आजम खान, मोहम्मद नवाज, अनवर अली, नसीम शाह, टाईमल मिल्स, मोहम्मद हसनैन, सोहैल खान।

मैच डिटेल

इस्लामाबाद यूनाइटेड vs क्वेटा ग्लेडिएटर्स, पीएसएल मैच 9

27 फरवरी, 2020, शाम 7 बजकर 30 मिनट (भारतीय समय)

रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम, रावलपिंडी

पिच रिपोर्ट

बल्लेबाजों को रावलपिंडी में खुश होने का मौका मिल सकता है। हालांकि रन बनने के साथ स्पिनरों के लिए थोड़ी मदद होने का अनुमान है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को एक चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा करने की जरूरत होगी। मौसम साफ़ रहेगा और बारिश जैसी कोई आशंका नहीं है।

इस्लामाबाद यूनाइटेड vs क्वेटा ग्लेडिएटर्स DREAM11 टिप्स

विकेटकीपर- ल्युक रोंकी ऊपरी क्रम में खेलते हैं इसलिए पहली पसंद वही होंगे। सरफराज अहमद ने भी पिछले मैच में बढ़िया खेल दिखाया था इसलिए वे भी एक ऑप्शन हैं।

बल्लेबाज- जेसन रॉय, कॉलिन मुनरो, डेविड मलान, कॉलिन इन्ग्राम, आजम खान प्रमुख नाम हैं। सबने कहीं न कहीं अच्छा खेल दिखाया है। इनमें से ड्रीम इलेवन के लिए सभी उपयोगी नाम हैं।

ऑल राउंडर- इस स्थान के लिए शेन वॉटसन और शादाब खान प्रमुख नाम हैं। दोनों को चुना जा सकता है। हुसैन तलत भी एक नाम है जिन पर विचार किया जा सकता है। सभी तीनों खिलाड़ी शानदार हैं।

गेंदबाज- प्रमुख नामों में मोहम्मद हसनैन और टाईमल मिल्स है। उनके अलावा नसीम शाह, मुहम्मद मूसा और अमाद बट का नाम भी ड्रीम इलेवन में शामिल करने लायक माना जा सकता है।

कप्तान- इस स्थान के लिए मोहम्मद हसनैन का नाम पहले लिया जाना चाहिए, इस गेंदबाज ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए एक बार मैन ऑफ़ द मैच पर भी कब्जा जमाया है। उनके अलावा ल्युक रोंकी, कॉलिन मुनरो, आजम खान आदि कई नाम भी अच्छे विकल्प हैं।

DREAM11 Team Prediction

Fantasy Suggestion #1

जेसन रॉय, शेन वॉटसन, कॉलिन मुनरो, डेविड मलान, कॉलिन इन्ग्राम, सरफराज अहमद, शादाब खान, नसीम शाह, मोहम्मद हसनैन, मुहम्मद मूसा, टाईमल मिल्स।

कप्तान- मोहम्मद हसनैन, उपकप्तान- जेसन रॉय।

Fantasy Suggestion #2

ल्युक रोंकी, जेसन रॉय, कॉलिन मुनरो, डेविड मलान, आजम खान, हुसैन तलत, शादाब खान, नसीम शाह, मोहम्मद हसनैन, टाईमल मिल्स, सोहैल खान।

कप्तान- ल्युक रोंकी, उपकप्तान- मोहम्मद हसनैन।

Quick Links