कैरेबियन प्रीमियर लीग में आज का दूसरा यानी भारतीय समय के अनुसार रात 3 बजे जमैका तलावास और गयाना अमेजन वॉरियर्स के बीच मुकाबला होगा। क्वींस पार्क ओवल पर यह मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों का अब तक का सफर अलग रहा है। वॉरियर्स ने चार अंक हासिल किये हैं। तलावास के पास बेस्ट स्पिन आक्रमण है लेकिन अभी तक वाज जलवा देखने को नहीं मिला है। दोनों टीमों की कोशिश यही रहेगी कि टॉप चार के नजदीक ही रहा जाए। इस आर्टिकल में मैच से सम्बन्धित फैंटेसी टिप्स और ड्रीम ग्यारह के बारे में जानकारी दी गई है।
टीमें
जमैका तलावास
रॉवमैन पॉवेल (कप्तान), वीरासामी परमौल, ओशेन थॉमस, ग्लेन फिलिप्स (विकेटकीपर), कार्लोस ब्रैथवेट, संदीप लामिचाने, चैडविक वॉल्टन, आसिफ अली, आंद्रे रसेल, प्रेस्टन मैकस्वीन, निकोलस किर्टोन, एनक्रुमाह बोनर, फिडेल एडवर्ड्स, रयान परसॉड मुजीब उर रहमान, रमाल लुईस, जरमेन ब्लैकवुड।
गयाना अमेजन वॉरियर्स
इमरान ताहिर, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), ब्रेंडन किंग, रॉस टेलर, शिमरोन हेटमायर, क्रिस ग्रीन (कप्तान), कीमो पॉल, शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड, नवीन उल हक, चन्द्रपॉल हेमराज, एशमीड नेड, ओडीन स्मिथ, एन्थोनी ब्रेम्बल, जसदीप किंग, केविन सिंक्लैर, किस्सूनडैथ मैग्रम।
दोनों टीमों की सम्भावित एकादश के बारे में जानकारी
जमैका तलावास
चैंडविक वॉल्टन, ग्लेन फिलिप्स, आंद्रे रसेल, जरमेन ब्लैकवुड, रॉवमैन पॉवेल (कप्तान), कार्लोस ब्रैथवेट, आसिफ अली, रमाल लुईस, फिडेल एडवर्ड्स, मुजीब उर रहमान, संदीप लामिचाने।
गयाना अमेजन वॉरियर्स
ब्रेंडन किंग, चन्द्रपॉल हेमराज, शिमरोन हेटमायर, रॉस टेलर, निकोलस पूरन, शेरफेन रदरफोर्ड, क्रिस ग्रीन (कप्तान), कीमो पॉल, इमरान ताहिर, रोमारियो शेफर्ड, नवीन उल हक।
मैच डिटेल
जमैका तलावास vs गयाना अमेजन वॉरियर्स
26 अगस्त, 2020, भारतीय समयानुसार सुबह 3 बजे
क्वींस पार्क ओवल, त्रिनिदादपिच रिपोर्ट
पिच रिपोर्ट
बल्लेबाजों को पिच से मदद मिलने की पूरी उम्मीद है। लाईट में गेंद स्किड करेगी जिससे बैट पर गेंद तेजी से आएगी और बल्लेबाज शॉट खेल पाएंगे। गेंदबाजों के लिए स्पिनरों को मदद मिल सकती है लेकिन तेज गेंदबाजों को खासी मेहनत करने की जरूरत होगी।
JAM vs GUY CPL 2020 Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1:
चैडविक वॉल्टन, निकोलस पूरन, ब्रेंडन किंग, रॉवमैन पॉवेल, आसिफ अली, आंद्रे रसेल, चन्द्रपॉल हेमराज, कीमो पॉल, मुजीब उर रहमान, इमरान ताहिर, नवीन उल हक।
कप्तान- रॉवमैन पॉवेल, उपकप्तान- आंद्रे रसेल
Fantasy Suggestion #2:
चैडविक वॉल्टन, शिमरोन हेटमायर, ब्रेंडन किंग, रॉवमैन पॉवेल, आसिफ अली, आंद्रे रसेल, क्रिस ग्रीन, कीमो पॉल, संदीप लामिचाने, इमरान ताहिर, नवीन उल हक।
कप्तान- चैडविक वॉल्टन, उपकप्तान- कीमो पॉल