कैरेबियन प्रीमियर लीग का आगाज हो चुका है और 19 अगस्त को भी इसके दो मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मैच जमैका थलावास और सेंट लूसिया जूक्स के बीच होना है। दोनों टीमें पहली बार इस साल मैदान पर उतरेंगी इसलिए जीत के साथ शुरुआत करने के इरादे से ही टीम चयन भी करेगी। इस आर्टिकल में मैच से सम्बंधित फैंटेसी टिप्स और ड्रीम 11 प्रेडिक्शन बताया गया है।
टीमें
जमैका थलावास
रॉवमैन पॉवेल (कप्तान), वीरासामी परमौल, ओशेन थॉमस, ग्लेन फिलिप्स (विकेटकीपर), कार्लोस ब्रैथवेट, संदीप लामिचाने, चैडविक वॉल्टन, आसिफ अली, आंद्रे रसेल, प्रेस्टन मैकस्वीन, निकोलस किर्टोन, एनक्रुमाह बोनर, फिडेल एडवर्ड्स, रयान परसॉड मुजीब उर रहमान, रमाल लुईस, जर\मेन ब्लैकवुड।
सेंट लूसिया जूक्स
डैरेन सैमी (कप्तान), मोहम्मद नबी, आंद्रे फ्लेचर (विकेटकीपर), केसरिक विलियम्स, रहकीम कॉर्नवॉल, केमार होल्डर, मार्क डेयाल, जैवेल ग्लेन, लेनिको बुचर, कैवेम हॉज, ऑबेड मैकॉय, किमानी मेलुस, साद बिन जफर, स्कॉट कुग्लेन, रोस्टन चेज, नजीबुल जाद्रान, जहीर खान।
दोनों टीमों की सम्भावित एकादश के बारे में जानकारी
जमैका थलावास
चैडविक वॉल्टन, ग्लेन फिलिप्स, रॉवमैन पॉवेल (कप्तान), आंद्रे रसेल, आसिफ अली, जरमेन ब्लैकवुड, कार्लोस ब्रैथवेट, मुजीब उर रहमान, सन्दीप लामिचाने, ओशेन थॉमस, फिडेल एडवर्ड्स।
सेंट लुसियन जूक्स
रहकीम कॉर्नवॉल, आंद्रे फ्लेचर, मार्क डेयाल, नजीबुल्लाह जाद्रान, मोहम्मद नबी, डैरेन सैमी (कप्तान), स्कॉट कुग्लेन, केमार होल्डर, ऑबेड मैकॉय, जहीर खान, केसरिक विलियम्स।
मैच डिटेल
जमैका थलावास vs सेंट लूसिया जूक्स, सीपीएल तीसरा मैच
19 अगस्त, 2020, शाम 7 बजकर 30 मिनट (भारतीय समय)
ब्रायन लारा स्टेडियम, त्रिनिदाद
पिच रिपोर्ट
शुरुआत में गेंदबाजों को मदद मिल सकती है लेकिन बल्लेबाजी भी मुश्किल रहेगी। मैच आगे बढ़ने के साथ ही पिच धीमी होगी और स्पिनरों को मदद मिलेगी। देखा जाए तो बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए पिच में कुछ न कुछ रहेगा।
JAM vs SLZ CPL 2020 Dream11 Fantasy Suggestions

Fantasy Suggestion #1
आंद्रे फ्लेचर, ग्लेन फिलिप्स, नजीबुल्लाह जद्रान, रॉवमैन पॉवेल, आंद्रे रसेल, मोहम्मद नबी, रहकीम कॉर्नवॉल, संदीप लामिचाने, ओशेन थॉमस, स्कॉट कुग्लेन, जहीर खान।
कप्तान: आंद्रे रसेल, उपकप्तान: संदीप लामिचाने
Fantasy Suggestion #2
आंद्रे फ्लेचर, ग्लेन फिलिप्स, मार्क डेयाल, रॉवमैन पॉवेल, आंद्रे रसेल, मोहम्मद नबी, रहकीम कॉर्नवॉल, संदीप लामिचाने। ओशेन थॉमस, ऑबेड मैकॉय, मुजीब उअर रहमान।
कप्तान: रॉवमैन पॉवेल, उपकप्तान: मोहम्मद नबी