पाकिस्तान सुपर लीग टूर्नामेंट समाप्त होने की तरफ है लेकिन टॉप चार की दौड़ बनी हुई है। कराची किंग्स और इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच शनिवार को मुकाबला होगा। अंतिम लीग मैच होने की वजह से इस्लामाबाद यूनाइटेड की टीम मैच जीतने की पुरजोर कोशिश करेगी। टॉप चार से फिलहाल बाहर चल रही इस टीम को मैच जीतने की जरूरत है।
कराची किंग्स अच्छी स्थिति में है। नौ अंकों के साथ टेबल में यह टीम दूसरे स्थान पर है। बाबर आजम इस टीम के स्तम्भ की तरह हैं। हालिया फॉर्म को देखते हुए इस मैच में कराची किंग्स को फेवरेट माना जा सकता है। इस आर्टिकल में मैच से सम्बंधित फैंटेसी क्रिकेट टिप्स और ड्रीम इलेवन पर जानकारी दी गई है।
कराची किंग्स और इस्लामाबाद यूनाइटेड की टीम
कराची किंग्स
इमाद वसीम (इमाद वसीम), शरजील खान, बाबर आजम, एलेक्स हेल्स, केमरन डेलपोर्ट, आवेश जिया, इफ्तिखार अहमद, आमिर यामिन, क्रिस जॉर्डन, मोहम्मद रिजवान, चैडविक वॉल्टन, मोहम्मद आमिर, उमेद आसिफ, उमेर खान, अरशद इक़बाल, अली खान, उसामा मीर, मिचेल मैकेलैनेघन।
इस्लामाबाद यूनाइटेड
शादाब खान (कप्तान), फहीम अशरफ, आसिफ अली, ल्युक रोंकी, हुसैन तलत, अहमद बट, मूसा खान, रिजवान हुसैन, डेल स्टेन, कॉलिन इंग्राम, कॉलिन मुनरो, रुमान रईस, फिल सॉल्ट, जफर गोहर, आकिफ जावेद, अहमद सफी अब्दुल्लाह, सैफ बदर, डेविड मलान।
अंतिम ग्यारह के बारे में अपडेट
कराची किंग्स
लाहौर कलंदर्स के खिलाफ हावी रहने वाली कराची किंग्स की टीम में कोई ज्यादा बड़ा बदलाव होता हुआ नजर नहीं आ रहा। बाबर आजम, और शरजील खान बल्लेबाजी में बेहतरीन कर रहे हैं। एलेक्स हेल्स कोरोना वायरस को देखते हुए वापस स्वदेश लौटने के बारे में बता चुके हैं, वे नहीं खेलेंगे। इमाद वसीम कप्तान और ऑल राउंडर की भूमिका बखूबी अदा कर रहे हैं। मोहम्मद आमिर और क्रिस जॉर्डन गेंदबाजी में मुख्य खिलाड़ी हैं।
संभावित एकादश: बाबर आजम, इमाद वसीम, शरजील खान, कैमरन डेलपोर्ट, वॉल्टन, इफ्तिकार, उमैद, जॉर्डन, अरशद, उसामा, आमिर।
इस्लामाबाद यूनाइटेड
हालांकि मुल्तान सुल्तांस के खिलाफ पिछले मैच में इस्लामाबाद यूनाइटेड को हार का सामना करना पड़ा था लेकिन टीम में ज्यादा बदलाव शायद नहीं होंगे। टॉप ऑर्डर में कॉलिन मुनरो और ल्युक रोंकी सेट लग रहे हैं। हुसैन तलत की जगह रिजवान हुसैन को लाया जा सकता है। शादाब खान बल्ले और गेंद से बेहतरीन खेल दिखाने में सक्षम हैं। आसिफ अली और कॉलिन इन्ग्राम निचले क्रम में अपना काम बखूबी कर रहे हैं। डेल स्टेन गेंदबाजी को लीड कर रहे हैं।
संभावित एकादश: मुनरो, रोंकी, रिजवान/तलत, शादाब, इन्ग्राम, आसिफ, फहीम, आकिफ/अमाद, स्टेन, रईस, मूसा।
मैच डिटेल
कराची किंग्स vs इस्लामाबाद यूनाइटेड,मैच 28
14 फरवरी, 2020, शाम 7 बजकर 30 मिनट (भारतीय समय)
नेशनल स्टेडियम, कराची
पिच रिपोर्ट
कराची में पिच गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों के लिए मददगार होती है। टूर्नामेंट अंत की तरफ है इसलिए पिच भी धीमी हुई है। हालांकि बल्लेबाजी में उतनी परेशानी नहीं होगी लेकिन कुछ देर टिककर समझने के बाद ही शॉट खेलना सही होगा। 170 से 180 रन का स्कोर पर्याप्त कहा जा सकता है। बारिश की कोई सम्भावना नहीं है।
कराची किंग्स vs इस्लामाबाद यूनाइटेड, DREAM11 टिप्स
विकेटकीपर- ल्युक रोंकी ने अब तक पीएसएक के इस सीजन में 266 रन बनाए हैं। उनमें तेजी से रन बनाने की शानदार क्षमता है और यह दिखा भी है। चैडविक वॉल्टन नीचे खेलते हैं तथा रोंकी ओपनर हैं इसलिए उन्हें प्राथमिकता मिलनी चाहिए।
बल्लेबाज- बाबर आजम को निर्विवाद रूप से शामिल करना चाहिए। उनकी शानदार फॉर्म चल रही है। उनके अलावा शरजील खान भी एक नाम है। कॉलिन मुनरो और कॉलिन इन्ग्राम भी ताबड़तोड़ खेल के लिए जाने जाते हैं। उन्हें भी फैंटेसी टीम में चुना जा सकता है। डेलपोर्ट भी एक ऑप्शन हैं।
ऑल राउंडर- इस श्रेणी के लिए शादाब खान और इमाद वसीम दोनों दावेदार हैं और उन्होंने अपने खेल से प्रभावित भी किया है। फहीम अशरफ भी आक्रामक बल्लेबाजी और अच्छी गेंदबाजी करते हैं इसलिए उनके नाम पर भी विचार किया जा सकता है।
गेंदबाज- मोहम्मद आमिर और क्रिस जॉर्डन को चुनना जरूरी है। डेल स्टेन भी अनुभवी हैं और फैंटेसी टीम के लायक हैं। इनके अलावा उमैद आसिफ और रुमान रईस दोनों ही बेहतरीन गेंदबाज हैं इसलिए उनके नामों पर भी विचार किया जा सकता है।
कप्तान- बाबर आजम और शादाब खान को कप्तान के रूप में चुना जा सकता है। उन्होंने अपने खेल से यह साबित भी किया है। उनके अलावा ल्युक रोंकी और मोहम्मद आमिर के नामों पर भी विचार किया जा सकता है।
DREAM11 Team Prediction
Fantasy Suggestion #1
ल्युक रोंकी, बाबर आजम, कैमरन डेलपोर्ट, कॉलिन इन्ग्राम, शरजील खान, आसिफ अली, शादाब खान, क्रिस जॉर्डन, मोहम्मद आमिर, डेल स्टेन, रुमान रईस।
कप्तान- बाबर आजम, उपकप्तान- ल्युक रोंकी।
Fantasy Suggestion #2
ल्युक रोंकी, चैडविक वॉल्टन, बाबर आजम, कैमरन डेलपोर्ट, कॉलिन मुनरो, कॉलिन इन्ग्राम, शादाब खान, फहीम अशरफ, क्रिस जॉर्डन, उमैद आसिफ, डेल स्टेन।
कप्तान- शादाब खान, उपकप्तान- बाबर आजम।