MUL vs ISL Dream11 Team Prediction,  PSL 2020 में आज के मैच के लिए फैंटेसी क्रिकेट टिप्स और प्लेइंग इलेवन अपडेट - Mar 8th, 2020

पाकिस्तान सुपर लीग में रविवार को मुल्तान सुल्तांस और इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच मुकाबला होगा। मुल्तान ने इस सीजन काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। अनुभवी और फॉर्म में चल रहे खिलाड़ियों से सजी इस टीम ने छह में से चार मैचों में जीत दर्ज की है। प्ले-ऑफ़ तक पहुँचने के सबसे करीब यह टीम पहुँच चुकी है। इस्लामाबाद यूनाइटेड भी उनसे कम पीछे नहीं है। उनके सात पॉइंट है और दो मैच बचे हैं।

इस्लामाबाद ने पिछले मैच में मुल्तान को हराया था इसलिए मानसिक रूप से वे मजबूत होंगे। इस आर्टिकल में मैच से सम्बंधित फैंटेसी क्रिकेट टिप्स और ड्रीम इलेवन प्रेडिक्शन के बारे में बताया गया है। आप भी अपनी फैंटेसी टीम में इन टिप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।

मुल्तान सुल्तांस और इस्लामाबाद यूनाइटेड की टीम

मुल्तान सुल्तांस

शान मसूद (कप्तान) मोईन अली, शाहीन अफरीदी, फेबियन एलेन, जीशान अशरफ, बिलावल भट्टी, रवि बोपारा, मोहम्मद इलियास, मोहम्मद इरफ़ान, जुनैद खान, वेन मेडसन (7 मार्च तक), रोहैल नजीर (विकेटकीपर), रिली रोसो, उस्मान कादिर, अली शफीक, खुशदिल शाह, इमरान ताहिर, सोहैल तनवीर, जेम्स विन्स।

इस्लामाबाद यूनाइटेड

शादाब खान (कप्तान), फहीम अशरफ, आसिफ अली, ल्युक रोंकी, हुसैन तलत, अहमद बट, मूसा खान, रिजवान हुसैन, डेल स्टेन, कॉलिन इंग्राम, कॉलिन मुनरो, रुमान रईस, फिल सॉल्ट, जफर गोहर, आकिफ जावेद, अहमद सफी अब्दुल्लाह, सैफ बदर, डेविड मलान।

अंतिम ग्यारह के बारे में अपडेट

मुल्तान सुल्तांस

मुल्तान सुल्तांस का पिछला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। टीम में बदलाव की कोई सम्भावना नहीं है क्योंकि जीत का कॉम्बिनेशन बरकरार रखते हुए उनका पहला लक्ष्य प्ले-ऑफ़ है। जीशान अशरफ और मोईन अली ओपनिंग कर रहे हैं। शान मसूद, रिली रोसो और रवि बोपारा सहित सभी खिलाड़ी काफी बढ़िया फॉर्म में हैं। इमरान ताहिर और मोहम्मद इलियास पर गेंदबाजी की जिम्मेदारी है।

संभावित एकादश: अशरफ, मोईन, मसूद, रोसो, बोपारा, खुशदिल, अफरीदी, तनवीर, इरफ़ान, इलियास, ताहिर।

इस्लामाबाद यूनाइटेड

इस्लामाबाद यूनाइटेड की टीम में बिना किसी परिवर्तन के मैदान पर उतर सकती है। न्यूजीलैंड से आने वाले ल्युक रोंकी और कॉलिन मुनरो ने टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है। शादाब खान ने कप्तानी के अलावा मध्यक्रम में शानदार खेल दिखाया है। आसिफ अली और फहीम अशरफ ने भी मौका मिलने पर अपना श्रेष्ठ दिया है। एक मजबूत टीम मुल्तान सुल्तांस के खिलाफ देखने को मिल सकती है।

संभावित एकादश: मुनरो, रोंकी, रिजवान, इन्ग्राम, शादाब, आसिफ, फहीम, जफर, स्टेन, आकिफ, रईस।

मैच डिटेल

मुल्तान सुल्तांस vs इस्लामाबाद यूनाइटेड, मैच 22

8 मार्च, 2020, दोपहर 2 बजकर 30 मिनट (भारतीय समय)

रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम, रावलपिंडी

पिच रिपोर्ट

इस सीजन में रावलपिंडी की पिच बड़ा स्कोर बनाने के लिए अनुकूल रही है। मौसम की भविष्यवाणी सही नहीं है। बारिश मैच में खलल डाल सकती है। बादलों की वजह से गेंद स्विंग हो सकती है। टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय सही होगा क्योंकि ओस से लक्ष्य का पीछा करना आसान होगा।

मुल्तान सुल्तांस vs इस्लामाबाद यूनाइटेड, DREAM11 टिप्स

विकेटकीपर- निर्विवाद रूप से इस स्थान के लिए ल्युक रोंकी का नाम लिया जाना चाहिए। उनकी फॉर्म काफी तगड़ी है और ऊपरी क्रम में खेलने की वजह से प्राथमिकता में उन्हें ही रखा जाना चाहिए। जीशान अशरफ को दूसरे विकल्प के तौर पर रख सकते हैं।

बल्लेबाज- कॉलिन मुनरो ने फॉर्म में वापस प्राप्त की है इसलिए उन्हें फैंटेसी टीम में होना चाहिए। उनके अलावा रिली रोसो और शान मसूद ने भी उम्दा बल्लेबाजी की है और उन्हें भी जगह मिलनी चाहिए। मुल्तान सुल्तांस के टॉप क्रम बल्लेबाज आसिफ अली भी एक बेहतर विकल्प हैं।

ऑल राउंडर- इस श्रेणी में सबसे पहला नाम मोईन अली का आता है। शुरू में फ्लॉप रहने के आबाद मोईन अली ने बेहतरीन क्रिकेट खेली है। शादाब खान दूसरा नाम है जिन्हें फैंटेसी टीम में जगह मिलनी चाहिए। अन्य खिलाड़ियों में फहीम अशरफ और रवि बोपारा का नाम लिया जा सकता है।

गेंदबाज- गति और अनुभव के आधार पर डेल स्टेन का नाम सबसे पहले लेना चाहिए। उनेक अलावा इमरान ताहिर के नाम को भी निर्विवाद रूप से शामिल किया जा सकता है। उनकी गेंदों में धार है। रुमान रईस, आकिफ जावेद भी बेहतरीन हैं। सोहैल तनवीर और मोहम्मद इरफ़ान के नामों पर भी विचार किया जा सकता है।

कप्तान- कॉलिन मुनरो और रिली रोसो आदर्श चयन होंगे। उनकी फॉर्म अच्छी है और दोनों आक्रामक हैं। रोसो अब तक 175 रन बना चुके हैं। उनके अलावा शादाब खान का नाम भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। मोईन अली भी एक उचित विकल्प हैं।

DREAM11 Team Prediction

Fantasy Suggestion #1

ल्युक रोंकी, कॉलिन मुनरो, रिली रोसो, शान मसूद, मोईन अली, फहीम अशरफ, शादाब खान डेल स्टेन, इमरान, ताहिर, रुमान रईस, सोहैल तनवीर।

कप्तान- कॉलिन मुनरो, उपकप्तान- मोईन अली।

Fantasy Suggestion #2

जीशान अशरफ, कॉलिन मुनरो, आसिफ अली, रिली रोसो, शान मसूद, फहीम अशरफ, शादाब खान, डेल स्टेन, मोईन अली, मोहम्मद इरफ़ान, इमरान ताहिर।

कप्तान- रिली रोसो, उपकप्तान- शादाब खान।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma