पाकिस्तान सुपर लीग में बारहवां मैच मुल्तान सुल्तांस और क्वेटा ग्लेडिएटर्स के बीच शनिवार को खेला जाएगा। क्वेटा ने अब तक बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया है। उन्होंने चार मुकाबले खेले हैं और तीन में जीत दर्ज करते हुए एक मजबूत टीम होने का परिचय दिया है। उनकी कोशिश यही रहेगी कि मुल्तान को पराजित करके लीग में अपनी जबरदस्त पकड़ बरकरार रखी जाए।
मुल्तान सुल्तांस ने भी अब तक बेहतरीन खेल के दम पर अन्य टीमों को मात देते हुए अपनी मजबूती का अहसास कराया है। देखा जाए तो क्वेटा और मुल्तान के बीच मैच कड़ा हो सकता है। इस आर्टिकल में दोनों टीमों के बीच होने वाले मैच से सम्बंधित ड्रीम इलेवन और फैंटेसी क्रिकेट टिप्स की जानकारी दी गई है, आप भी अपनी टीम चुनने के लिए इन टिप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।
मुल्तान सुल्तांस और क्वेटा ग्लेडिएटर्स की टीम
मुल्तान सुल्तांस
शान मसूद (कप्तान) मोईन अली, शाहीन अफरीदी, फेबियन एलेन, जीशान अशरफ, बिलावल भट्टी, रवि बोपारा, मोहम्मद इलियास, मोहम्मद इरफ़ान, जुनैद खान, वेन मेडसन (7 मार्च तक), रोहैल नजीर (विकेटकीपर), रिली रोसो, उस्मान कादिर, अली शफीक, खुशदिल शाह, इमरान ताहिर, सोहैल तनवीर, जेम्स विन्स।
क्वेटा ग्लेडिएटर्स
मोहम्मद नवाज, सरफराज अहमद (कप्तान), शेन वॉट्सन, अहमद शहजाद, उमर अकमल, मोहम्मद हसनैन अली, नसीम शाह, जेसन रॉय, बेन कटिंग, सोहैल खान, टाईमल मिल्स, अब्दुल नासिर, अरीश अली खान, आजम खान, कीमो पॉल (7 मार्च से), खुर्रम मंजूर, जाहिद महमूद (7 मार्च तक)।
अंतिम ग्यारह के बारे में अपडेट
मुल्तान सुल्तांस
मुल्तान ने मोईन अली और जीशान अशरफ को ऊपर बल्लेबाजी कराने का प्रयोग किया और यह सफल रहा। दोनों एक बार फिर टीम में खेलेंगे। उनके अलावा शान मसूद, रिली रोसो भी अपना काम कर रहे हैं। रवि बोपारा और खुशदिल शाह अंतिम ओवरों में बड़े शॉट लगाने में सक्षम हैं। मोहम्मद इरफ़ान, मोहम्मद इलियास और इमरान ताहिर गेंदबाजी की धूरी हैं। शाहिद अफरीदी बतौर ऑल राउंडर टीम को मजबूत बनाते हैं।
संभावित एकादश: मोईन अली, जीशान अशरफ, शान मसूद, रिली रोसो, रवि बोपारा, खुशदिल शाह, शाहिद अफरीदी, सोहैल तनवीर, मोहम्मद इलियास, इमरान ताहिर, मोहम्मद इरफ़ान।
क्वेटा ग्लेडिएटर्स
पिछले मैच में क्वेटा के लिए जेसन रॉय का बल्ला चला है। हालांकि अब तक शेन वॉटसन अपनी फॉर्म ढूंढते नजर आए हैं लेकिन उनकी प्रतिभा को देखते हुए एक बार फिर मौका मिल सकता है। अहमद शहजाद भी फ्लॉप रहे हैं लेकिन जीत का कॉम्बिनेशन देखते हुए उन्हें भी जगह मिल सकती है। सरफराज अहमद और मोहम्मद नवाज अच्छा खेल रहा हैं। गेंदबाजी में नसीम शाह, टाईमल मिल्स सहित सभी अपना काम कर रहे हैं।
संभावित एकादश: जेसन रॉय, शेन वॉटसन, अहमद शहजाद, आजम खान, सरफराज अहमद, मोहम्मद नवाज, बेन कटिंग, नसीम शाह, टाईमल मिल्स, मोहम्मद हसनैन, सोहैल खान।
मैच डिटेल
मुल्तान सुल्तांस vs क्वेटा ग्लेडिएटर्स, पीएसएल मैच 12
29 फरवरी, 2020, दोपहर 3 बजकर 30 मिनट (भारतीय समय)
मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम, मुल्तान
पिच रिपोर्ट
पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल रह सकती है और गेंदबाजों के लिए यह एक परेशानी हो सकती है। दोनों टीमों की तरफ से बड़े रन बोर्ड पर लगने की संभावना है। दोनों पारियों में पिच समान रहेगी। बारिश जैसी कोई आशंका नहीं है तथा मौसम साफ़ रहने का पूर्वानुमान है।
लाहौर कलंदर्स vs पेशावर जाल्मी DREAM11 टिप्स
विकेटकीपर- इस स्थान के लिए आदर्श चयन जीशान अशरफ का होना चाहिए। सरफराज अहमद नीचे खेलने आते हैं इसलिए जीशान को प्राथमिकता दी जा सकती है।
बल्लेबाज- शान मसूद और जेसन रॉय का नाम सबसे पहले आता है। दो। बेहतरीन फॉर्म में हैं। उनके अलावा आजम खान और रिली रोसो ने भी ख़ासा प्रभावित किया है इसलिए उनका नाम भी शामिल किया जा सकता है। अहमद शहजाद भी एक विकल्प है।
ऑल राउंडर- इस श्रेणी में मोईन अली और बेन कटिंग का नाम सबसे पहले आता है। दो। ने अपनी उपयोगिता सिद्ध की है। उनके अलावा शेन वॉटसन और शाहिद अफरीदी के नामों पर भी विचार किया जा सकता है।
गेंदबाज- मोहम्मद हसनैन का नाम इस श्रेणी में सबसे ऊपर आता है। उन्होंने विकेट चटकाते हुए विपक्षी टीमों को परेशान किया है। नसीम शाह और इमरान ताहिर के अलावा मोहम्मद इलियास भी बेहतर ऑप्शन हैं। टाईमल मिल्स के नाम पर भी विचार किया जा सकता है।
कप्तान- मोईन अली और शान मसूद इसमें उपयुक्त हैं। उनके अलावा जेसन रॉय, मोहम्मद हसनैन भी दावेदार हैं।
DREAM11 Team Prediction
Fantasy Suggestion #1
जेसन रॉय, मोईन अली, जीशान अशरफ, शान मसूद, रिली रोसो, आजम खान, बेन कटिंग, मुहम्मद हसनैन, इमरान ताहिर, मोहम्मद इलियास, नसीम शाह।
कप्तान- मोईन अली, उपकप्तान- शान मसूद।
Fantasy Suggestion #2
जेसन रॉय, मोईन अली, शेन वॉटसन, शान मसूद, अहमद शहजाद, शाहिद अफरीदी, बेन कटिंग, सोहैल तनवीर, मोहम्मद इरफ़ान, इमरान ताहिर, मुहम्मद हसनैन।
कप्तान- मुहम्मद हसनैन, उपकप्तान- मोईन अली।