विश्व कप का 37वां मैच न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच लॉर्ड्स में खेला जायेगा। न्यूज़ीलैंड को अपने पिछले मैच में पाकिस्तान से शिकस्त झेलनी पड़ी थी, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने अपने पिछले मैच में इंग्लैंड को हराया था।
पिछले मैच में न्यूज़ीलैंड के विजयरथ को पाकिस्तान रोकने में कामयाब हुआ था। केन विलियमसन की कप्तानी में टीम में अपने पांच मैच जीते हैं। पाकिस्तान के खिलाफ मैच में जिमी नीशम और कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने निचले क्रम में अच्छी बल्लेबाजी की थी, हालांकि टीम का ऊपरी क्रम फेल हो गया था।
ऑस्ट्रेलिया की टीम बढ़ते दिन के साथ और बेहतर प्रदर्शन कर रही है। आरोन फिंच और डेविड वॉर्नर की सलामी जोड़ी इस विश्व कप की सबसे सफल जोड़ी है। डेविड वॉर्नर ने अब तक 500 रन बना लिए हैं, जबकि उनके जोड़ीदार फिंच 496 रन बनाकर दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
दोनों देशो की संभावित एकादश :
न्यूज़ीलैंड: मार्टिन गप्टिल, कॉलिन मुनरो, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, टॉम लैथम, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, जिमी नीशम, मिचेल सैंटनर, मैट हेनरी, लोकी फर्ग्युसन, ट्रेंट बोल्ट।
ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ, आरोन फिंच(कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स कैरी (कीपर), पैट कमिंस, एडम जाम्पा/नाथन लायन, मिचेल स्टार्क, जेसन बहरेन्डोर्फ।
यह भी पढ़ें:इंग्लैंड के खिलाफ नई जर्सी में खेलेगी टीम इंडिया
फैंटेसी क्रिकेट टिप्स:
विकेटकीपर- टॉम लैथम ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करते हैं और भरोसेमंद बल्लेेेबाज हैं। इसीलिए उन्हें फैंटेसी टीम में चुना जा सकता है।
बल्लेबाज- आरोन फिंच और डेविड वॉर्नर शानदार फॉर्म में हैं। उनके अलावा केन विलियमसन और मार्टिन गप्टिल सही विकल्प हैं। यह चारों बल्लेबाज फैंटेसी टीम के लिए सही हैं।
ऑलराउंडर-कॉलिन डी ग्रैंडहोम और जिमी नीशम दोनों ही आक्रामक ऑलराउंडर हैं। इनके चयन से फैंटेसी टीम को मजबूती मिलेगी।
गेंदबाज-मैट हेनरी और लोकी फर्ग्युसन से कीवी टीम को काफी अपेक्षायें हैं। उनके अलावा लॉर्ड्स में मिचेल स्टार्क और जेसन बहरेन्डोर्फ से अच्छी गेंदबाजी की उम्मीद की जा सकती है।
कप्तान -डेविड वॉर्नर, उपकप्तान - केन विलियम्सन।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं