बर्मिंघम में न्यूज़ीलैंड और पाकिस्तान के बीच विश्व कप का 33वां मैच खेला जाएगा। जहां न्यूज़ीलैंड ने अपने पिछले मैच में वेस्टइंडीज को हराया था, वहीं पाकिस्तान ने अपने पिछले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को शिकस्त दी थी।
न्यूज़ीलैंड की टीम अब तक अजेय रही है। कीवी टीम ने अब तक 5 मैच जीते हैं और अंक तालिका में वह दूसरे स्थान पर है। कप्तान केन विलियम्सन इस विश्व कप में रंग में नजर आये हैं। उनके अलावा तेज गेंदबाजों ने भी अपनी जिम्मेदारी संभाली है। न्यूज़ीलैंड आज का मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुँचना चाहेगी।
पाकिस्तान ने अपने पिछले मैच में दक्षिण अफ्रीका को हराकर अपनी सेमीफाइनल की उम्मीदों को जिंदा रखा है। पिछले मैच में हैरिस सोहैल ने तूफानी पारी खेली तो दूसरी तरफ मोहम्मद आमिर और वहाब रियाज ने घातक गेंदबाजी की। पाकिस्तान के सामने अब न्यूज़ीलैंड के विजय रथ को रोकने की चुनौती होगी।
यह भी पढ़ें: ग्रीम स्वान ने चुनी अपनी ऑल-टाइम वर्ल्ड कप इलेवन, खुद को बनाया कप्तान
दोनों टीमों की संभावित एकादश:
न्यूज़ीलैंड: मार्टिन गप्टिल, कॉलिन मुनरो, केन विलियम्सन(कप्तान), रॉस टेलर, टॉम लैथम, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, जिमी नीशम, मिचेल सैंटनर, मैट हेनरी, लोकी फर्ग्युसन, ट्रेंट बोल्ट।
पाकिस्तान: फखर ज़मान, इमाम उल हक, बाबर आज़म, मोहम्मद हफीज, हैरिस सोहैल, इमाद वसीम, सरफ़राज़ अहमद, शादाब खान, मोहम्मद आमिर, वहाब रियाज,शाहीन अफरीदी।
फैंटेसी क्रिकेट के लिए सुझाव :
विकेटकीपर- टॉम लैथम ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करते हैं और भरोसेमंद बल्लेेेबाज हैं। इसीलिए उन्हें फैंटेसी टीम में चुना जा सकता है।
बल्लेबाज- बाबर आजम, फखर जमान और हैरिस सोहैल ने पिछले मैच में रन बनाए हैं। उनके अलावा केन विलियमसन सही विकल्प हैं। विलियम्सन ने अपने पिछले मैच में शतक जड़ा था।
ऑलराउंडर-कॉलिन डी ग्रैंडहोम और जिमी नीशम दोनों ही आक्रामक ऑलराउंडर हैं। इनके चयन से फैंटेसी टीम को मजबूती मिलेगी।
गेंदबाज-ट्रेंट बोल्ट और लोकी फर्ग्युसन से कीवी टीम को काफी अपेक्षायें हैं। उनके अलावा बर्मिंघम में वहाब रियाज और मोहम्मद आमिर भी सफल हो सकते हैं।
कप्तान - बाबर आजम, उपकप्तान - केन विलियम्सन।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं