विश्व कप का 36 वां मैच पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच हेडिंग्ले, लीड्स में खेला जाएगा। पाकिस्तान ने अपने पिछले मैच में न्यूज़ीलैंड को हराया है, जबकि अफगानिस्तान को अपने पिछले मुकाबले में बांग्लादेश से शिकस्त झेलनी पड़ी है।
पाकिस्तान ने पिछला मुकाबला जीतकर अपनी सेमीफाइनल की उम्मीदों को जीवित रखा है। पिछले मैच में बाबर आजम और हारिस सोहैल ने अच्छी बल्लेबाजी की थी। दूसरी तरफ शाहीन अफरीदी ने भी सबको प्रभावित किया था। आज का मैच पाकिस्तान के लिए बेहद महत्वपूर्ण रहने वाला है।
अफगानिस्तान ने इस विश्व कप में अपने सभी सातों मैच हारे हैं। विश्व कप से पहले अफगानिस्तान ने अभ्यास मैच में पाकिस्तान को शिकस्त दी थी। टीम के पास खोने के लिए कुछ है नहीं। गुलबदीन नईब की कप्तानी में टीम पाकिस्तान का खेल खराब कर सकती है।
यह भी पढ़ें:इंग्लैंड के खिलाफ नई जर्सी में खेलेगी टीम इंडिया
दोनों टीमों की संभावित एकादश:
पाकिस्तान: फखर ज़मान, इमाम उल हक, बाबर आज़म, मोहम्मद हफीज, हारिस सोहैल, इमाद वसीम, सरफ़राज़ अहमद, शादाब खान, मोहम्मद आमिर, वहाब रियाज,शाहीन अफरीदी।
अफगानिस्तान: रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी, असगर अफगान, मोहम्मद नबी, समीउल्लाह शिनवारी, गुलबदीन नईब (कप्तान), नजीबुुुल्लाह जादरान, इकरम खिल, राशिद खान, दौलत जादरान और मुुुजीब उर रहमान।
फैंटेसी क्रिकेट टिप्स :
विकेटकीपर- सरफ़राज़ अहमद को बल्लेबाजी में सीमित ही मौके मिले हैं जिसमें उन्होंने ठीक-ठाक बल्लेबाजी की है। इसीलिए उन्हें फैंटेसी टीम में चुना जा सकता है।
बल्लेबाज- बाबर आजम और हारिस सोहैल ने पिछले मैच में रन बनाए हैं। उनके अलावा रहमत शाह और इमाम उल हक सही विकल्प हैं।
ऑलराउंडर-मोहम्मद नबी और गुलबदीन नईब दोनों ही उपयोगी ऑलराउंडर हैं। इनके चयन से फैंटेसी टीम को मजबूती मिलेगी।
गेंदबाज-पिछले मैच में अच्छी गेंदबाजी करने वाले शाहीन अफरीदी और मोहम्मद आमिर सही विकल्प हैं। उनके अलावा हेडिंग्ले में वहाब रियाज और राशिद खान भी सफल हो सकते हैं।
कप्तान - बाबर आजम, उपकप्तान - हैरिस सोहैल।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं